IND Vs ENG Test के 3 रे मैच से पहले भारत को गलतियों को सुधारना होगा नहीं तो उसकी राह मुश्किल हो जाएगी

IND Vs ENG Test: भारत और इंग्‍लैंड (IND Vs ENG) के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्‍ट मैच 15 फरवरी से राजकोट के एससीए स्‍टेडियम (SCA Stadium of Rajkot) में खेला जाएगा। भारत और इंग्‍लैंड (India Vs England) दोनों की कोशिश सीरीज में बढ़त बनाने की होगी। भारतीय टीम (Indian Team) को राजकोट टेस्‍ट से पहले अपनी कई गलतियों को सुधारना होगा नहीं तो उसकी राह मुश्किल हो जाएगी। दोनों टीमों के पास 10 दिन का समय है तो तैयारी करने का शानदार मौका है।

IND Vs ENG Test: इंग्लैंड (ENG) के विरुद्ध विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में बड़ी जीत के साथ भले ही भारतीय टीम ने सीरीज में वापसी कर ली हो, लेकिन इस टेस्ट में टीम की कई कमियां उजागर हुईं। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा और टीम के पास 10 दिनों का समय है। इंग्लैंड की टीम पलटवार में माहिर है और अगर भारत (India) को टेस्ट सीरीज जीतनी है तो उसे इन कमियों को दूर करना होगा।

IND Vs ENG Test: बल्लेबाजों को अपना दमखम दिखाना होगा

IND Vs ENG Test: अगर दोनों मैच देखें तो भारतीय टीम एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर सकी है। बल्लेबाजों के व्यक्तिगत प्रदर्शन से टीम दूसरा मैच जीतने में सफल रही। युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। यशस्वी जहां पहले टेस्ट में शतक से चूके तो दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा है।

अब तक वह सीरीज में 321 रन बना चुके हैं, लेकिन रोहित कुल चार पारियों में 22.50 की औसत से केवल 90 रन ही बना पाए हैं। ये ओपनिंग जोड़ी अब तक एक भी बार 100 रन की साझेदारी नहीं कर पाई है। वहीं शुभमन गिल (Shubhman Gil) ने भले ही दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा है, लेकिन उनकी फार्म में भी निरंतरता का अभाव रहा है।

IND Vs ENG Test: भारत की सबसे बड़ी चिंता मध्यक्रम की है

विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में मध्‍यक्रम भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अब तक चार पारियों में विफल रहे हैं और केवल 104 रन ही बना पाए हैं। पिछले मैच में पदार्पण करने वाले रजत पाटीदार (Rajat  Patidar) भी छाप छोड़ने में विफल रहे और दो पारियों में केवल 41 रन ही बना पाए। राजकोट में अगर केएल राहुल (K L Rahul) की वापसी होती है तो मध्यक्रम को थोड़ी मजबूती मिलेगी।

यह भी देखें: IND Vs ENG 3rd Test: क्या Shreyas Iyer की जगह Sarfaraz Khan को मिल सकता है मौका, बार-बार वो प्लाप हो रहे है  

IND Vs ENG Test: जहीर खान का मशविरा   

IND Vs ENG Test सीरीज में भारत की बल्लेबाजी पर पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (zaheer khan) ने कहा कि जब आप टीम को देखते हैं तो कुछ चिंताएं होती हैं, बल्लेबाजी एक ऐसी ही चीज है। हमने अतीत में इन परिस्थितियों में, इस तरह की पिचों पर भारत को बेहतर प्रदर्शन करते देखा है। आप अगर इंग्लैंड की दूसरी पारी को देखेंगे तो सिर्फ एक बल्लेबाज अर्धशतक लगा पाया था। फिर भी उनकी टीम 300 रन के करीब पहुंचने में सफल रही। समग्र प्रयास से ऐसे नतीजे आते हैं।

हमने इस मैच में भारत की ओर से यशस्वी और शुभमन की ओर से दो शानदार पारियां देखी हैं, लेकिन बल्लेबाजी में अब भी काफी मेहनत करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND Vs ENG Test: बुमराह को दूसरे छोर से साथ नहीं  

अगर भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह 15 विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला है। पहले टेस्ट में प्रबंधन ने बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को अंतिम एकादश में जगह दी, लेकिन सिराज एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। दूसरे टेस्ट में सिराज की जगह मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को उतारा गया, लेकिन वह भी केवल एक ही विकेट ले पाए।

वहीं स्पिनरों की बात करें तो दोनों टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के स्पिनरों का प्रदर्शन खासा अच्छा रहा है। पहले टेस्ट में जहां इंग्लिश स्पिनरों ने सभी 20 विकेट लिए थे तो भारत स्पिनरों ने 14 विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट में भारतीय स्पिनर जहां नौ विकेट ले सके थे, तो इंग्लैंड के स्पिनरों ने 15 विकेट चटकाए थे।

IND Vs ENG Test: क्षेत्ररक्षण मे भी सुधार की जरूरत  

भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण भी औसत नजर आया है। पहले टेस्ट मैच में जहां ओली पोप (Ollie Pope) को दो जवीनदान मिले और उन्होंने 196 रन की पारी खेलकर टीम को मैच में वापस ला दिया था। दूसरे टेस्ट में केएस भरत (K S Bharat) ने पोप को स्टंप करने का अवसर गंवा दिया था।

1 thought on “IND Vs ENG Test के 3 रे मैच से पहले भारत को गलतियों को सुधारना होगा नहीं तो उसकी राह मुश्किल हो जाएगी”

Leave a Comment