IND Vs ENG Semi Final: अक्षर पटेल (Axar Patel) की दमदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) जैसी मजबूत बल्लेबाजी क्रम को बहुत ही कमजोर करते हुए उसे टी20 वर्ल्ड कप-2024 (T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल (Semi Final) में हरा दिया। अक्षर पटेल को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच (Player Of The Match) चुना गया। हालांकि यहाँ पर देखा जाए तो आंकड़ों में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अक्षर पटेल से बेहतर थे लेकिन फिर भी अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
IND Vs ENG Semi Final: इंग्लैंड को हरा टीम इंडिया शान से फाइनल में पहुंची
IND Vs ENG Semi Final: भारत (India) ने 10 साल का इंतजार खत्म कर दिया है। टीम इंडिया ने 2014 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल (T20 World Cup Final) में जगह बना ली है। भारत (IND) ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में कदम रखा। इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया (In this match, Team India’s all-rounder Akshar Patel was chosen man of the match)।
IND Vs ENG Semi Final: अक्षर पटेल बने मैन ऑफ द मैच

देखा जाए तो अक्षर पटेल से बेहतर आंकड़े कुलदीप यादव के थे, लेकिन फिर भी कुलदीप को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला। अक्षर ने चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। कुलदीप ने भी चार ओवरों में तीन विकेट लिए लेकिन उन्होंने अक्षर से कम रन दिए। कुलदीप ने 19 रन ही खर्च किए। फिर अवॉर्ड अक्षर की झोली में क्यों?
IND Vs ENG Semi Final: ये है कारण, अक्षर पटेल ने झटके तीन बड़े- बड़े विकेट
जब भी मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए खिलाड़ी का चयन होता है तो सबसे पहले ध्यान इस बात पर दिया जाता है कि उस खिलाड़ी के प्रदर्शन का इम्पैक्ट क्या है? यहीं कुलदीप, अक्षर से मात खा गए। अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के तीन बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। ये तीनों काफी तूफानी बल्लेबाज हैं। इनके आउट होने से इंग्लैंड की टीम (ENG Team) दबाव में आ गई और फिर बिखर गई।
अक्षर ने इस मैच में बल्ले से भी योगदान दिया। उन्होंने छह गेंदों पर 10 रन बनाए जबकि कुलदीप की बैटिंग की नहीं आई। यही कारण रहा कि कुलदीप के बराबर विकेट लेने और ज्यादा रन देने के बाद भी अक्षर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
IND Vs ENG Semi Final: इंग्लैंड के विकेट पतन की शुरुआत अक्षर ने की

अक्षर ने इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाजी क्रम में पहली सेंध लगाई (Akshar made the first dent in England’s stormy batting order) कप्तान जोस बटलर (Captain josh Butler) को आउट करते हुए। ये इंग्लैंड का पहला विकेट था। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने ये सफलता हासिल की। इसके बाद छठे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (jonny Bairstow) को पवेलियन भेजा और फिर आठवें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली (Moeen Ali) को पवेलियन की राह दिखाई। यानी अक्षर ने अपने तीनों ओवरों की पहली ही गेंद पर विकेट लिए।
IND Vs ENG Semi Final: इंग्लैंड का विश्व विजेता बनने का सपना टूटा
इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में मौजूदा विजेता के तौर पर उतरा था। इस टीम की कोशिश लगातार दूसरा और कुल तीसरा टी20 वर्ल्ड कप जीतने की थी लेकिन रोहित (Rohit) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऐसा होने नहीं दिया। इंग्लैंड को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसका एक बार फिर विश्व विजेता (world champion) बनने का सपना टूट गया।