IND Vs ENG 4TH Test Day 1 Highlights: टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने इंग्लैंड को शुरुआत में तीन बड़े झटके दिए। कप्तान बेन स्टोक्स महज 3 रन बनाकर आउट हो गए तो ओली पोप अपना खाता भी नहीं खोल सके। जो रूट की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 302 रन लगा दिए हैं।
IND Vs ENG 4TH Test Day 1 Highlights: रांची टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा
IND Vs ENG 4TH Test Day 1 Highlights: रांची (Ranchi) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों ने आगाज दमदार किया, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम (English Team) मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। जो रूट की शतकीय पारी के बूते इंग्लैंड ने स्टंप्स होने तक 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 302 रन लगा दिए हैं।
IND Vs ENG 4TH Test Day 1 Highlights: आकाश दीप की शानदार शुरुआत
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने इंग्लैंड को शुरुआत में तीन बड़े झटके दिए। आकाश ने बेन डकेट (Ben Duckett) को महज 11 रन के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद युवा गेंदबाज ने ओली पोप को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। आकाश का तीसरा शिकार जैक क्राउली (jack Crowley) बने, जो 42 रन बनाने के बाद आउट हुए।
IND Vs ENG 4TH Test Day 1 Highlights: कप्तान स्टोक्स एक बार फिर फ्लॉप रहे
रांची टेस्ट के पहले दिन जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड (ENG) के बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कप्तान बेन स्टोक्स (Ben stokes) महज 3 रन बनाकर चलते बने, तो ओली पोप का खाता भी नहीं खुल सका। जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने आगाज दमदार किया, लेकिन वह 38 रन बनाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे।
IND Vs ENG 4TH Test Day 1 Highlights: जो रूट की शतकीय पारी
इंग्लैंड की टीम (England Team) ने एक समय पर अपने पांच विकेट महज 112 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद जो रूट (Joe Rout) ने बेन फोक्स (Ben fox) के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। रूट और फोक्स ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जमाई और 113 रन जोड़े। फोक्स 47 रन बनाकर आउट हुए।
रूट ने दूसरे छोर से अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक जमाया। रूट दिन का खेल खत्म होने तक 106 रन बनाकर नाबाद हैं। रूट ओली रोबिन्सन (Root Ollie Robinson) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय पार्टनरशिप कर चुके हैं।
1 thought on “IND Vs ENG 4TH Test Day 1 Highlights: डेब्यू मैच में आकाश दीप सफल रहे, जो रूट का शानदार शतक,”