IND Vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम (Indian Team) को दोहरा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और केएल राहुल विशाखापट्टनम (Team’s star all-rounders Ravindra Jadeja and KL Rahul Visakhapatnam) में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। जडेजा को हेमस्ट्रिंग इंजरी (Jadeja hamstring Injury) की वजह से बाहर होना पड़ा है जबकि राहुल (Rahul) भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इन दोनों की जगह पर सरफराज सौरभ और वॉशिंगटन सुंदर (Sarfaraz Saurabh and Washington Sundar) को टीम में शामिल किया है।
IND Vs ENG 2nd Test मैच से जडेजा-राहुल हुए बाहर
बीसीसीआई (BCCI) ने अपने एक्स अकाउंट (X Account) पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि केएल राहुल और रविंद्र जडेजा इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जडेजा को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन हेमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी, जिससे वह उबर नहीं सके हैं।
वहीं, केएल राहुल क्वाड्रिसेप्स दर्द की वजह से दूसरे टेस्ट मैच को मिस करेंगे। राहुल का प्रदर्शन पिछले टेस्ट मैच में बल्ले से शानदार रहा था और उन्होंने पहली पारी में 86 रन जड़े थे।
IND Vs ENG 2nd Test मैच मे सरफराज खान की हुई एंट्री
जडेजा और केएल राहुल के बाहर होने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। सरफराज का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार रहा है। सरफराज ने हाल ही में भारत-ए की टीम से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जोरदार शतक जमाया था। वहीं, गेंदबाजी मे सौरभ कुमार का प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब रहा था और उन्होंने एक पारी में पांच विकेट हासिल किए थे।
IND Vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया को पहले टेस्ट में मिली शिकस्त
IND Vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम (Indian Team) को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) के हाथों 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद (Hyderabad) में खेले गए मुकाबले में 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत (India) की पूरी टीम 202 रन बनाकर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया (Team India) का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टले ने कहर बरपाते हुए चौथी पारी में सात विकेट झटके थे।
3 thoughts on “IND Vs ENG 2nd Test मैच से पहले टीम इंडिया को लगा दोहरा झटका, सरफराज खान की हुई भारतीय टेस्ट टीम में एंट्री”