IND Vs BAN: बांग्लादेश टीम घर पर शेर! 2014 से Best प्रदर्शन केवल एक बार मिली हार, भारत-पाकिस्तान जैसी कई बड़ी टीमों का हराया है।   

Ind vs Ban:

बांग्लादेश क्रिकेट टीम अब तक अपनी धरती पर सबसे ज्यादा मैच जीत ने मे सब टीमों को पीछे छोड़ दिया है बांग्लादेश ने 2014 के बाद केवल साल 2016 में इकलौती सीरीज हरी है । उसके बाद वह अपने घर मे लगातार 7 वनडे सीरीज जीत कर अपने नाम एक नया कीर्तिमान बनाया। वो है सबसे ज्यादा द्वि पकक्षी सीरीज जीतने मे नंबर एक टीम है ।

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने विगत कुछ वर्षों में एक नया मुकाम हासिल किया है। अब वो ऐसी टीम नहीं रही है जिसे कमजोर टीम समझा जा सके। विगत कुछ समय से इस टीम ने दुनिया की लगभग हर बेहतरीन टीम को हरा दिया है। ओर अपना लोहा मनवाया है ।

वहीं एक दिवसीय क्रिकेट में यह टीम अलग ही अंदाज में नजर आती है और फिर अगर आंकड़ें उनके घर के हों तो वहां पर तो यह टीम शेर है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम का अपने घर पर वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में शानदार रिकॉर्ड है। साल 2014 से साल 2022  तक टीम ने कुल 14 सीरीज घर पर खेली हैं लेकिन उन्हे हार सिर्फ एक बार ही मिली है। (Ind vs Ban)

ऐसा बेहतरीन रिकॉर्ड देखकर कौन कहेगा कि यह वही बांग्लादेश की टीम है। जो कभी एक जीत के लिए लंबा इंतजार करती थी। बांग्लादेश टीम ने अपनी धरती पर विगत 8 सालों में कई बड़ी टीमों को हराया है। भारत को जहां उसने अब दूसरी बार वनडे सीरीज में हरा चुकी है ओर अभी सीरीज का एक मैच खेल जाना बाकी है ।

यह भी पढ़े – India vs Bangladesh 3rd ODI LIVE SCORE

बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज  टीम जैसी मजबूत टीमों को 3-0 से हरा चुकी है। वही श्रीलंका,अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें भी बांग्लादेश को उसके घर में अब तक वनडे सीरीज नहीं हरा पाई हैं। इंग्लैंड ही केवल ऐसी टीम है जिसने बांग्लादेश को एकमात्र हार साल 2016 में 1-2 से हराया था। वहीं विगत 6 साल से यह टीम उसके बाद से कभी नहीं हारी है इसके बाद बांग्लादेश टीम ने लगातार एक के बाद एक सात एकदिवसीय सीरीज अपने नाम की है।

बांग्लादेश ने अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया । बांग्लादेश ने हर तरफ से शानदार खेल खेला मगर टीम के जीत के हीरो मेहदी हसन रहे, ओर अनुभवी शाकिब अल हसन ने अल राउंडर खेल दिखाया (गेंद और बलले दोनों से),बांग्लादेश के महमुदुल्लाह (बल्लेबाजी) और युवा पेसर इबादत हुसैन ने भी शानदार खेल दिखाया है।

बांग्लादेश टीम ने साल 2012 अब तक 56 मैच घर पर खेले है ओर 40 मैचओ मे जीत हासिल की है। इसका मतलब 71.42 % मैच जीते ।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे मे जानने के लिए यह भी पढ़े:- #1. सूर्यकुमार यादव  #2. दिनेश कार्तिक  #3. हार्दिक हिमांशु पांड्या (उपनाम- हैरी) #4. सचिन तेंदुलकर #5. माही-महेंद्र सिंह धोनी #6. इशांत शर्मा #7. उमेश यादव  #8. भुवनेश्वर कुमार #9. जसप्रीत बुमराह  #10. राहुल द्रविड़

IND vs BAN:

इंडिया ओर बांग्लादेश के बीच खेला गया पहला वनडे मैच बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीता था । ओर दूसरे मैच में भी बांग्लादेश ने शानदार खेल खेला ओर 5 रन से रोमांचक जीत हासिल करी ।बांग्लादेश टीम ने अपने घर पर भारत को इस तरह दूसरी बार वनडे मैचओ की सीरीज में हराया। इससे पहले बांग्लादेश ने साल 2015 में इंडिया को एमएस धोनी की कप्तानी में 2-1 से हाराया था। इस समय बांग्लादेश की टीम अपना बेस्ट प्रदर्शन कर रही है । बांग्लादेश टीम ने साल 2012 अब तक 56 मैच अपने घर पर खेले है ओर 40 मैचओ मे जीत हासिल की है। इसका मतलब 71.42 % मैच जीते ।

Leave a Comment