IND Vs BAN Asia Cup: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने 11वीं बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। अब टीम प्रबंधन गहराई से यह विचार करेगा कि वह अपनी पहली पसंद की टीम को ज्यादा से ज्यादा मैच मे टाइम दिया जाए या फिर अगले महीने से अपनी धरती पर होने वाले वनडे विश्व कप से पहले अपने कुछ संभावित खिलाड़ियों को मौका दिया जाए।
IND Vs BAN Asia Cup: सुपर-4 का अंतिम मैच आज

एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम (Indian Team) का सामना शुक्रवार को बांग्लादेश (Bangladesh) से होगा, जो कि अपने शुरुआती दो मैच हारकर पहले ही इस खिताबी मुकाबले की दौड़ से बाहर हो चुकी है। भारतीय टीम रविवार को होने वाले फाइनल मैच से पहले ‘अभ्यास’ करने उतरेगी। टीम प्रबंधन इस मैच में अपने संभावित खिलाडि़यों को मौका दे सकता है, जिन्हें अभी तक टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला है।
IND Vs BAN Asia Cup: भारत एशिया कप मे 11 वी बार फाइनल खेलेगा
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने 11वीं बार फाइनल में जगह बनाई है। अब टीम प्रबंधन गहराई से सोचेगा कि वह अपनी पहली पसंद की टीम को ज्यादा से ज्यादा ‘गेम टाइम’ दिया जाए या फिर अगले महीने से अपनी धरती पर होने वाले वनडे विश्व कप से पहले अपने कुछ संभावित खिलाड़ियों को अवसर दिया जाए। कार्यभार प्रबंधन का यह सवाल विशेषकर गेंदबाजों के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है।
IND Vs BAN Asia Cup: बुमराह ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है
पिछले महीने चोट से उबरकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में अभी तक महज 12 ओवर ही गेंदबाजी की है, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) के विरुद्द पांच और श्रीलंका (Sri Lanka) के विरुद्द सात ओवर शामिल है। नेपाल (Nepal) के विरुद्ध वह खेले नहीं थे क्योंकि वह पारिवारिक कारणों से मुंबई (Mumbai) लौट गए थे। इसलिए यह बुमराह पर निर्भर करेगा कि वह एक और मैच में गेंदबाजी करना चाहते हैं या फिर सीधे 17 सितंबर को फाइनल खेलने के लिए उतरेंगे।
वहीं, मोहम्मद सिराज ने इस टूर्नामेंट में 19.2 ओवर और हार्दिक पंड्या ने 18 ओवर डाले हैं। ये ओवर भले ही ज्यादा नहीं लगे, लेकिन कोलंबो (Colombo) की उमस इतनी ज्यादा है कि गेंदबाज की काफी ऊर्जा कम हो जाती है इसलिए टीम प्रबंधन इनमें से एक को ब्रेक देना चाहेगा।
IND Vs BAN Asia Cup: शमी को मौका
अगर बांग्लादेश (Bangladesh) के विरुद्ध सिराज के स्थान पर शमी को मौका मिले तो यह हैरानी भरा फैसला नहीं होगा। इससे पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे विश्व कप (World Cup) से पहले सीनियर तेज गेंदबाज को कुछ अहम ‘मैच टाइम’ हासिल करने में मदद मिलेगी। यह बहुत ही खास भी है क्योंकि शमी को बुमराह, सिराज और पंड्या के ‘बैक-अप’ तेज गेंदबाज के रूप मे इस्तेमाल किया जा रहा है।
IND Vs BAN Asia Cup: राहुल की वापसी से राहत

IND Vs BAN Asia Cup: केएल राहुल (K L Rahul) की पूर्ण फिटनेस में वापसी ने टीम प्रबंधन की बहुत हद तक समस्या कम कर दी है। उन्होंने क्रीज पर टिककर धाराप्रवाह बल्लेबाजी की। श्रीलंका (Sri Lanka) के विरुद्द मैच के बाद राहुल ने टीम प्रबंधन द्वारा उनकी भूमिका पर स्पष्टता के बारे में लंबी बात की कि वह भारत (Bharat) के मुख्य विकेटकीपर कम मध्यक्रम बल्लेबाज होंगे। इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि राहुल बांग्लादेश के विरुद्द भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएगे।