IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: नीतिश रेड्डी के ऑलराउंडर प्रदर्शन और रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी से Best भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 मे 7 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम की

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: भारत और बांग्‍लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए।

जवाब में बांग्‍लादेश टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। भारत ने यह मुकाबला 86 रन से जीता और सीरीज पर 2-0 से कब्‍जा जमाया। ग्‍वालियर में खेले गए पहले टी20 को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला 12 अक्‍टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

Table of Contents

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: नीतीश रेड्डी बने प्लेयर ऑफ द मैच

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights:
IND Vs BAN 2nd T20 Highlights:

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने दमदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 74 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वहीं गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी चटकाए। नीतीश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: नीतीश रेड्डी ने बनाया इतिहास

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20I में दो बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने एक ही मैच में 70 से ज्यादा रन की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए। अभी तक टी20I में कोई भारतीय ऐसा नहीं कर सका। इसके साथ ही दूसरे युवा भारतीय खिलाड़ी बने जिसने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह की शतकीय साझेदारी

दिल्ली के अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तीन विकेट जल्द गंवाने के बाद नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने ताड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर की नींव रखी। रिंकू सिंह और नीतीश के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान नीतीश रेड्डी ने अपना पहला टी20I अर्धशतक जड़ा।

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: नीतीश रेड्डी बने पहले भारतीय खिलाड़ी

नीतीश रेड्डी ने तेज खेलते हुए 34 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और 7 छक्के लगाए। बल्लेबाजी में अपना जलवा बिखेरने के बाद नीतीश कुमार ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया। नीतीश ने चार ओवर में 23 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। इस उम्दा प्रदर्शन से नीतीश रेड्डी ने इतिहास रच दिया। वह टी20I के एक ही मैच में 70 से ज्यादा रन की पारी और दो विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

यह भी देखें: Mohammad Junaid Khan, Biography in Hindi, Domestic Career, IPL, Wife, Net worth,ऑटो रिक्शा चलाने वाला बना भारतीय क्रिकेट का 1 घातक तेज गेंदबाज, जानें कौन हैं ईरानी कप में तहलका मचाने वाला मोहम्मद जुनैद खान?

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए POTM जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

20 वर्ष 143 दिन – रोहित शर्मा

21 वर्ष 136 दिन – नितीश कुमार रेड्डी

21 वर्ष 164 दिन – रवि बिश्नोई

21 वर्ष 178 दिन – अक्षर पटेल

21 वर्ष 185 दिन – दिनेश कार्तिक

21 वर्ष 227 दिन – यशस्वी जायसवाल

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: दूसरे बने सबसे युवा खिलाड़ी

नीतीश कुमार रेड्डी को उनके इस उम्दा प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। नीतीश यह खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए। नीतीश ने 21 साल 136 दिन की उम्र में खिताब जीता। नीतीश रेड्डी ने रवि बिश्नोई को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा काबिज हैं। रोहित को 20 साल 143 दिन में उनका पहला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था।

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: इनको दिया जीत का श्रेय

वहीं, अपने इस उम्दा प्रदर्शन पर बोलते हुए नीतीश ने कहा, भारत के लिए खेलना गर्व की बात है और टीम की जीत में योगदान देना काफी अच्छा लगता है। कोच और कप्तान ने मुझे आक्रामक तरीके से खेलने की आजादी दी थी और उसी कारण इस सफलता का श्रेय भी उन्हें जाता है। मैं इसी तरह से हमेशा खेलते हुए, टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं।

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: नीतीश और रिंकू की तारीफ में कप्तान सूर्यकुमार ने क्या कहा-

 भारतीय टीम ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल में बांग्‍लादेश को 86 रन से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। भारत की जीत के हीरो ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी रहे। अपने करियर का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे नीतिश रेड्डी ने 34 गेंदों पर 74 रन बनाए।

इसके अलावा उन्‍होंने 2 विकेट भी अपने नाम किए। नीतिश और रिंकू के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई। मुकाबला जीतने के बाद कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की।

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: रिंकू-नीतिश की बल्‍लेबाजी से खुश

सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैं चाहता था कि मैच में ऐसी स्थिति आए जिससे 5,6,7 नंबर के बल्‍लेबाजों को बैटिंग मिले। रिंकू सिंह और नीतिश रेड्डी की बल्‍लेबाजी से मैं काफी खुश हूं। उन्होंने बिल्कुल वैसी ही बल्लेबाजी की जैसी मैं चाहता था। मैंने टीम में यही बोल रखा है कि जाओ और अपने खेल का आनंद लो, जैसा की आप अपने स्टेट और फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं। जिसकी आप प्रैक्टिस करते हैं।

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: सूर्यकुमार यादव ने 7 गेंदबाजों को आजमाया

भारतीय कप्‍तान ने कहा, “मैं देखना चाहता था कि अलग-अलग गेंदबाज अलग-अलग परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं। क्या वे मुझे कठिन समय में ओवर दे सकते हैं। कभी हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करेंगे तो कभी वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी नहीं करेंगे। मैं देखना चाहता था कि दूसरे गेंदबाज क्‍या कर सकते हैं। मुझे काफी खुशी हो रही है। आज नीतिश का दिन था तो मैंने सोचा कि उसे पूरा एंजॉय करने दें। उनके इस खास दिन को बड़ा बनाने के लिए मैंने उनसे गेंदबाजी भी कराई।”

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: टीम इंडिया ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

 भारतीय टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में बांग्‍लादेश को 86 रन से मात दी। यह टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 221 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई-नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: टीम की शुरुआत नहीं रही खास

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 41 के स्‍कोर पर 3 विकेट खो दिए थे। संजू सैमसन ने 7 गेंदों पर 10 रन, अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों पर 15 रन और कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों पर 8 रन बनाए। इसके बाद नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह ने चौथे विकेट के लिए 108 रन जोड़े।

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: मैच की कुछ खास झलक

नीतिश रेड्डी ने बनाए 74 रन

14वें ओवर में नीतिश रेड्डी कैच आउट हुए। उन्‍होंने 34 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली।

अपनी इस पारी में उन्‍होंने 4 चौकों के साथ ही 7 छक्‍के भी लगाए।

17वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह कैच आउट हुए।

रिंकू ने 29 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 53 रन की धुंआधार पारी खेली।

उनके अलावा रियान पराग ने 15 रन, हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर 32 रन बनाए।

वरुण चक्रवर्ती का खाता नहीं खुला। अर्शदीप सिंह के बल्‍ले से 6 रन निकले और मयंक यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: बांग्‍लादेश की पारी लड़खड़ाई

222 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी बांग्‍लादेश टीम दबाव में लड़खड़ा गई। टी20 इंटरनेशनल से संन्‍यास का एलान कर चुके महमुदुल्लाह ने सबसे ज्‍यादा 41 रन बनाए। उनके अलावा परवेज हुसैन इमोन ने 16, मेहदी हसन मिराज ने 16, लिटन दास ने 14, कप्‍तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 11 और रिशाद हुसैन ने 9 रन बनाए।

भारत की ओर से 7 गेंदबाजों ने विकेट लिया। वरुण चक्रवर्ती और नीतिश रेड्डी ने 2-2 सफलताएं प्राप्‍त कीं। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग की झोली में 1-1 विकेट आया।

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: हार्दिक पांड्या ने लपके 3 कैच

मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 3 शानदार कैच लपके। पहला कैच लपकते ही उनके टी20 इंटरनेशनल में 50 कैच पूरे हुए। वह इस फॉर्मेट में 50 कैच लेने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। हार्दिक पांड्या ने नजमुल हुसैन शान्तो, रिशाद हुसैन और तंजीम हसन साकिब का कैच पकड़ा।

भारत की ओर से 14वां ओवर वरुण चक्रवर्ती ने किया। ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने रिशाद हुसैन का अविश्वसनीय कैच लपका। बाउंड्री पर तैनात हार्दिक ने पहले तो चीते सी फर्ती दिखाई। वह कई मीटर तेजी से भागे। इसके बाद उन्‍होंने हवा में डाइव लगाकर कैच को पूरा किया। हार्दिक का कैच देखकर फील्डिंग कोच टी दिलीप भी गदगद हो गए। उन्‍होंने बाउंड्री रोप के बाहर से ही हार्दिक पांड्या को गले लगा लिया।

IND Vs BAN 2nd T20 Highlights: टी20I में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले भारतीय

रोहित शर्मा: 65 कैच

विराट कोहली: 54 कैच

हार्दिक पांड्या: 52 कैच

सूर्यकुमार यादव: 45 कैच

सुरेश रैना: 42 कैच

Leave a Comment