IND Vs BAN 1st T20 Highlights: Great टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में बांग्‍लादेश को 7 विकेट से शिकस्त देकर किया विजयी आगाज,  

IND Vs BAN 1st T20 Highlights:  टेस्‍ट सीरीज के बाद अब भारत और बांग्‍लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की रविवार से शुरुआत हुई। सीरीज का पहला टी20 ग्‍वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत की ओर से मयंक यादव और नीतिश रेड्डी ने डेब्‍यू किया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश टीम 127 रन पर सिमट गई।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या, मंयक यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। जवाब में भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया और 7 विकेट से मैच अपने नाम किया।

IND Vs BAN 1st T20 Highlights:  हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे

 भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में शानदार जीत हासिल की। भारत ने ये मैच सात विकेट से अपने नाम किया। इस मैच को हार्दिक पांड्या ने धोनी की स्टाइल में छक्का मारकर जिताया और इसी के साथ वह विराट कोहली को पीछे छोड़ गए। अब उनको कोई टक्कर दे सकता है तो वो ऋषभ पंत हैं।

हार्दिक पांड्या ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई। पहला मैच जीत भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। पांड्या ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली और एमएस धोनी की स्टाइल में छक्के से भारत को जीत दिलाई। इसी के साथ पांड्या ने विराट कोहली को पीछे कर दिया है।

बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए। टीम इंडिया ने ये लक्ष्य 11.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। पांड्या ने अपनी नाबाद पारी में सिर्फ 16 गेंदों का सामना किया जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं

IND Vs BAN 1st T20 Highlights: विराट रह गए पीछे

पांड्या ने जो दो छक्के मारे उसमें से आखिरी छक्का मैच विजयी छक्का था। 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पांड्या ने तस्कीन अहमद को छक्का मारा और मैच भारत की झोली में डाल दिया। धोनी अक्सर भारत को छक्का मारकर जीत दिलाते थे, पांड्या ने भी वही काम किया और विराट कोहली को पीछे कर दिया।

पांड्या अब छक्के से मैच खत्म करने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पांच बार छक्का मार भारत को जीत दिलाई है। पहले कोहली और पांड्या दोनों संयुक्त रूप से नंबर-1 पर थे। कोहली ने चार मैचों में छक्का मार भारत को जीत दिलाई। अब वह टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं।

इस मामले में एमएस धोनी और ऋषभ पंत संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। दोनों ने तीन मैच छक्का मारकर जिताए हैं। देखा जाए तो पंत, इस मामले में पांड्या को पीछे छोड़ सकते हैं। क्योंकि कोहली और धोनी दोनों ही अब टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलते हैं सिर्फ पंत खेलते हैं। अब दोनों के बीच में नंबर-1 की जंग होगी।

यह भी देखें: IND W Vs PAK W: Best भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौदकर सेमीफाइनल मे पहुँचने की संभावना को रखा जिंदा

IND Vs BAN 1st T20 Highlights:  भारत ने ग्वालियर में बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

IND Vs BAN 1st T20 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने ग्वालियर में खेले गए मैच में इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने जो काम किया है वो अभी तक टी20 में कोई भी टीम नहीं कर पाई। भारत की नजरें अब दूसरे मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया ने अपने घर में खेली जा रही पहली टी20 सीरीज की शुरुआत शानदार तरीक से की है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने रविवार को ग्वालियर के माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

टीम इंडिया ने इस मैच में जिस तरह की जीत हासिल की है, वो उसे पहले कभी नहीं मिली। भारतीय गेंदबाजों ने पहले अपनी धारदार गेंदबाजी से बांग्लादेश को 127 रनों पर ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

IND Vs BAN 1st T20 Highlights:  पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

भारत ने इस टारगेट को तूफानी अंदाज में 11.5 ओवरों में हासिल कर लिया। यानी भारत ने 49 गेंद पहले ही ये टारगेट हासिल कर लिया। ये टी20 में किसी भी टीम द्वारा गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले कभी भी किसी भी टीम ने टी20 में 100 रनों से ज्यादा का टारगेट इतनी गेंद शेष रहते हुए हासिल नहीं किया। बांग्लादेश से पहले टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में 41 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की थी। यानी उसने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है।

IND Vs BAN 1st T20 Highlights:  ऐसा रहा मैच

IND Vs BAN 1st T20 Highlights: भारतीय गेंदबाजों ने पहले बांग्लादेशी बल्लेबाजों की नाक में दम दिया। तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे वरुण चक्रवर्ती और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। हार्दिक पांड्या, मयंक यादव औऱ वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन मेहदी हसन मिराज ने बनाए। उन्होंने नाबाद 35 रनों की पारी खेली।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन पांड्या ने बनाए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 16 गेंदों पर नाबाद 39 रन ठोके जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। कप्तान सू्र्यकुमार यादव ने 29 रन बनाए। संजू सैमसन ने भी 29 रनों की पारी खेली।

IND Vs BAN 1st T20 Highlights:  Mayank Yadav की रफ्तार से थर-थर कांपे बांग्‍लादेशी

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश के बीच ग्‍वालियर में खेले जा रहे पहले टी20 में मयंक यादव ने डेब्‍यू किया। माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश टीम तेज गेंदबाज मयंक यादव की रफ्तार के आगे थर-थर कांपती नजर आई। मयंक ने मैच में खास रिकॉर्ड बनाया।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग का भी शौक रखते है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND Vs BAN 1st T20 Highlights:  डेब्‍यू मैच में किया मेडन ओवर

IND Vs BAN 1st T20 Highlights:
IND Vs BAN 1st T20 Highlights:

IND Vs BAN 1st T20 Highlights: डेब्‍यू मैच में मयंक यादव ने पहला ही ओवर मेडन किया। इसके साथ ही मयंक ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। मयंक अब टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला ओवर मेडन करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले 2 भारतीय ही यह कारनामा कर पाए हैं।

IND Vs BAN 1st T20 Highlights:  अजीत अगरकर ने किया था यह कारनामा

वर्तमान में भारतीय टीम के चीफ सिलेक्‍टर अजीत अगरकर ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्‍यू किया था। जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच में अगरकर ने अपने कोटे का पहला ओवर मेडन किया था। इस मुकाबले में उन्‍होंने 2.3 ओवर गेंदबाजी की थी और 4 की इकॉनमी से 10 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

IND Vs BAN 1st T20 Highlights:  लिस्‍ट में अर्शदीप भी

इसके बाद अर्शदीप सिंह ने जुलाई 2022 में इंग्‍लैंड के खिलाफ साउथेम्प्टन में टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में कोई रन नहीं दिए थे। इस मैच में अर्शदीप ने 3.3 ओवर गेंदबाजी की थी और 2 विकेट अपने नाम किए थे।

IND Vs BAN 1st T20 Highlights:  मयंक का प्रदर्शन

मयंक यादव के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 4 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान तेज गेंदबाज ने 5.20 की इकॉनमी से 21 रन देकर 1 विकेट चटकाया। मयंक ने अपने दूसरे ही ओवर में महमूदुल्लाह का शिकार किया।

IND Vs BAN 1st T20 Highlights:  गेंदबाजी ऑप्‍शन बना सिरदर्द

मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हमने अपनी स्किल को बैक किया। हमने टीम मीटिंग में जो प्‍लान बनाया था वह हमारे काम आया। प्‍लेयर्स ने नए मैदान पर अच्‍छा प्रदर्शन किया। जिस तरह से हमने बल्‍लेबाजी, वह काफी अच्‍छी थी।” पहले टी20 में मयंक यादव और नीतिश रेड्डी ने डेब्‍यू किया।

डेब्‍यू करने वाले प्‍लेयर्स को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा, “अगले मुकाबले में उन्‍हें देखने के लिए उत्‍सुक हूं। जब आप मैदान पर होते हैं और आपके पास अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प होते हैं तो यह एक अच्छा सिरदर्द होता है। आप हर खेल खेलते हुए हमेशा कुछ नया सीखते हैं। सुधार करने के लिए कुछ क्षेत्र होंगे, हम बैठेंगे और अगले गेम से पहले इस बारे में बात करेंगे।”

IND Vs BAN 1st T20 Highlights:  सूर्या ने खेली तूफानी पारी

भारत की पारी की बात करें तो अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने अच्‍छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी हुई। दूसरे ओवर में अभिषेक रन आउट हुए। उन्‍होंने 7 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 16 रन की पारी खेली। छठे ओवर में कप्‍तान सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौटे। उन्‍होंने 14 गेंदों का सामना किया और 29 रन बनाए।

IND Vs BAN 1st T20 Highlights:  वरुण-अर्शदीप ने किए 3-3 शिकार

5वें ओवर में संजू सैमसन पवेलियन लौटे। उन्‍होंने 19 गेंदों पर 29 रन ठोके। नीतिश रेड्डी 15 गेंदों पर 16 और हार्दिक पांड्या 16 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 शिकार किए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर के खाते में 1-1 विकेट आया।

Leave a Comment