IND Vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया (AUS) ने वर्ल्ड कप 2023 (WC2023) के फाइनल मैच (Final Match) में टीम इंडिया (Team India) को 6 विकेट से शिकस्त देते हुए खिताब को अपने नाम किया। भारतीय टीम (Indian Team) की ओर से खिताबी मैच में शुभमन गिल श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज फैल रहे। वहीं दूसरी पारी मे गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी अपना कमाल नहीं दिखा सके। शमी ने तो अपने 7 ओवर में 47 रन लुटा दिए।
IND Vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया
IND Vs AUS Final: अहमदाबाद (Ahmadabad) के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा ही रह गया। साल 2003 की तरह ही 20 साल बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया पर भारी पड़ गई। पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम (Kangaroo Team) ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रोहित की सेना को फाइनल मैच में 6 विकेट से हरा दिया।
कप्तान रोहित शर्मा अपना सब कुछ झोंकने के बावजूद टीम इंडिया के लिए आईसीसी (ICC) का सूखा नहीं खत्म कर सके। आइए आपको बताते हैं किन पांच खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम का दुनिया जीतने का सपना अधूरा रह गया।
IND Vs AUS Final: 1. प्लॉप शो शुभमन गिल
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 80 रन की शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल खिताबी मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। गिल से भारतीय क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी कि वह एक बार फिर भारतीय टीम को कप्तान रोहित के साथ मिलकर दमदार शुरुआत देंगे, लेकिन यह युवा सलामी बल्लेबाज महज 4 रन बनाकर चलता बना।
IND Vs AUS Final: 2. श्रेयस अय्यर हुए फैल
पिछले तीन मैचों में अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीतते आ रहे श्रेयस अय्यर भी खिताबी मुकाबले में दिल तोड़ गए। रोहित और गिल के पवेलियन लौटने के बाद टीम को अय्यर से इस फाइनल मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, पर वह तो केवल 4 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल दिए।
IND Vs AUS Final: 3. सूर्या ने निराश किया
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ फाइनल मैच में भारतीय फैन्स को सूर्यकुमार यादव से धमाकेदार पारी की आस थी। हालांकि, सूर्या पूरे टूर्नामेंट की तरह ही खिताबी मुकाबले में भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। सूर्या को महज 18 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड ने पवेलियन की राह दिखाई।
IND Vs AUS Final: 4. मोहम्मद शमी बेअसर
6 मैचों में 23 विकेट चटकाकर फाइनल मुकाबले में उतरे मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेरंग नजर आए। शमी ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजकर शुरुआत तो दमदार की, लेकिन इसके बाद कंगारू बल्लेबाजों ने भारतीय बॉलर की जमकर धुनाई की। शमी ने अपने सात ओवर के स्पेल में 47 रन खर्च किए और उनकी झोली में सिर्फ एक विकेट आया।
IND Vs AUS Final: 5. कुलदीप-जडेजा का जादू नहीं चला
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की जोड़ी अपनी घूमती गेंदों का कमाल नहीं दिखा सकी। कुलदीप (Kuldeep) ने अपने 10 ओवर में 56 रन दिए और उनकी झोली में कोई विकेट नहीं आया। वहीं, जडेजा (Jadeja) भी 43 रन देने के बावजूद कोई भी विकेट नहीं चटका सके।
1 thought on “IND Vs AUS Final: एक बार फिर से फाइनल मे आकर प्लॉप हुई टीम इंडिया, फाइनल में हार के यह 5 दोषी खिलाड़ी”