IND Vs AUS बदलाव हुआ तीसरे टेस्ट वेन्यू मे,अब यहाँ पर खेला जाएगा धर्मशाला की जगह, कन्फर्म किया BCCI ने।  

IND Vs AUS इंडिया (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) (IND Vs AUS) के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अब धर्मशाला (Dharamsala) में नहीं खेला जाएगा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को इसके बारे मे जानकारी दी। यह टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला (Dharamsala) में खेला जाना था जो कि अब बदल कर इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holker Stadium) में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें :Cricket Home तलाकशुदा महिलाओं पर आया इन 5 क्रिकेटरों का दिल ,एक ने तो दोस्त का घर तोडा

IND Vs AUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border- Gavaskar Trophy) के लिए खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 1-0 से आगे है इंडिया (India) ने नागपुर (Nagpur) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कंगारुओं को पारी और 132 रन से बुरी तरह शिकस्त दी थी। अब बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर तीसरे टेस्ट मैच के वेन्यू शिफ्ट होने की जानकारी दी बोर्ड ने लिखा, ‘ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में आउटफील्ड में पर्याप्त घास के घनत्व की कमी के के कारण वेन्यू को बदलना पड़ रहा है।

’धर्मशाला में एक टेस्ट मैच खेला गया है

IND Vs AUS
IND Vs AUS

बीसीसीआई (BCCI) ने बयान में कहा कि 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला (Dharamsala) में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच अब इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holker Stadium) में खेला जाएगा, धर्मशाला (Dharamsala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में अभी तक एक टेस्ट मैच खेला गया है। साल 2017 में भारत (Bharat) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें इस ग्राउंड पर टेस्ट मैच में आमने सामने थीं। हालांकि फरवरी 2022 से यहां कोई इंटर नेशनल (Inter National) मैच नहीं खेला गया है तब भारत  (Bharat) और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीमें टी20 इंटर नेशनल (T20 Inter National) मैच में आमने –सामने   थीं।

IND Vs AUS
IND Vs AUS

यह भी देखे :क्या आप क्रिकेट लाइव के साथ कुछ चटपटा खाते है तो चटपटी रेसिपी के लिए यहाँ पर लिंक करे।

IND Vs AUS टेस्ट शेड्यूल

IND Vs AUS के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर (Nagpur) में खेला गया सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली (Delhi) में खेला जाएगा जबकि तीसरा टेस्ट अब इंदौर (Indore) में 1 मार्च से खेला जाएगा। चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद (Ahmadabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आयोजित होगा।

Leave a Comment