IND Vs AUS माँ की ममता दिखी नागपुर मे, माँ ने माथा चूमा जब बेटे ने टेस्ट डैब्यू किया   

IND Vs AUS इंडिया (India) बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच नागपुर (Nagpur) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से पहले विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (Vidharbh Cricket Association) मैदान उस समय  ममतामयी हो गया। जब इस मैच मे टेस्ट डेब्यू करने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज कोना श्रीकर भरत (KS Bharat) की मां ने इनको प्यार से गले लगाकर चूम लिया।

IND Vs AUS
IND Vs AUS

यह भी पढ़ें :IND Vs AUS 1st Test Live Streaming : 2 Powerful टीमों के बीच घर बैठे टीवी और मोबाइल पर पहले टेस्ट मैच का ऐसे उठाए आनंद

IND Vs AUS भरत को डेब्यू कैप पुजारा ने दी

IND Vs AUS के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच से पहले 2 खिलाड़ियों के डैब्यू मे इसे यादगार मौके का गवाह बनने के लिए दोनों खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य मौजूद थे। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को टीम हर्डल में डेब्यू कैप दी गई। सूर्य कुमार यादव (Surya  Kumar Yadav) को टीम इंडिया (Teem India0 के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने डेब्यू कैप दी। वहीं केएस भरत (KS Bharat) को चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी।

IND Vs AUS बेटे पर प्यार उमड़ा माँ का  

IND Vs AUS के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन जब टेस्ट कैप हासिल करने के बाद कोना श्रीकर भरत (KS Bharat) जैसे ही अपनी मां से मिलने पहुंचे तो स्टेडियम (Stadium) में ममता का सागर उमड़ पड़ा और उन्होंने बेटे को गले लगाकर उसका माथा चूम लिया। बेटे पर ममता लुटाती मां की ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गई और थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया में वायरल हो गईं।

IND Vs AUS
IND Vs AUS

यह भी पढ़ें :क्रिकेट और चटपटा व्यंजन साथ हो तो आनद आ जाता है चटपटे व्यंजन की रेसिपी के लिए यहाँ पर लिंक करे।

भरत का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड

घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले केएस भरत (KS Bharat0 ने साल 2013 में केरल (Keral) के विरुद्द प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। 10 साल लंबे घरेलू क्रिकेट करियर में भरत अभी तक 86 मैच खेल चुके हैं। जिसकी 135 पारियों में इन्होंने 37.95 की औसत से 4,707 रन बनाए हैं।

Leave a Comment