IND Vs AFG T20: भारत और अफगानिस्तान (IND Vs AFG 1st T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार 11 जनवरी से हुई, जिसमे तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली (Mohali) में खेला गया। भारत (India) ने 6 विकेट से अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम को हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। मुजीब-उर-रहमान (Mujib Ur Rahman) को दो विकेट मिले।
IND Vs AFG T20: शिवम दुबे का नाबाद अर्धशतक
![](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2024/01/ntnew-11_01_259320739afgan-copy.jpg)
IND Vs AFG T20: अफगानिस्तान (AFG) के विरुद्द टी20 सीरीज का पहला मैच भारत (IND) ने 6 विकेट से जीता। इस जीत के साथ भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अजेय रहने का रिकार्ड भी जारी रखा है। भारत की इस शानदार जीत के असली हीरो आलराउंडर शिवम दुबे रहे। शिवम दुबे ने पहले गेंदबाजी करते हुए 1 सफलता प्राप्त की, और वहीं बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 60 रन की पारी भी खेली।
हालांकि भारतीय टीम (Indian Team) की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पारी की दूसरी गेंद पर ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रन आउट हो गए। रोहित बिना खाता खोले ही लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल और तिलक वर्मा (Shubhman Gil And Tilak Varma) ने तेज बल्लेबाजी की। शुभमन ने 12 गेंद पर 5 चौके लगाकर 23 रन बनाए, वहीं तिलक वर्मा ने 22 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए।
IND Vs AFG T20: जितेश शर्मा की ताबड़तोड़ पारी
![](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2024/01/js-copy-1024x682.jpg)
शुभमन को चौथे ओवर में मुजीब-उर-रहमान ने गुरबाज (Gurbaj) के हाथों स्टंप आउट करवाया। वहीं, तिलक वर्मा को नौंवे ओवर में अजमतुल्लाह (Azmatullah )ने गुलबदीन (Gulbadin) के हाथों कैच आउट करवाया। मैच के 14वें ओवर में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को मुजीब उर रहमान (mujeeb ur rehman) ने इब्राहिम (Ibrahim) के हाथों कैच आउट करवाया। जितेश शर्मा ने 20 गेंद में 5 चौकों की मदद से 31 रन की लाजवाब पारी खेली।
IND Vs AFG T20: शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने दिलाई जीत
शिवम दुबे ने 40 गेंद में 2 छक्कों और 5 चौके की मदद से 60 रन बनाकर और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 9 गेंद में 2 चौके लगाकर 16 रन बनाए और टीम को छह विकेट से जीत दिलाई। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब-उर-रहमान ने 2 विकेट लिए।
IND Vs AFG T20: अफगान ओपनरों की शानदार शुरुआत
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जादरान (Rahmanullah Gurbaz and captain Ibrahim Zadran) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी और टीम के लिए 50 रन जोड़े। गुरबाज 28 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए, कप्तान इब्राहिम जादरान (25) भी लंबी पारी नहीं खेल सके।
IND Vs AFG T20: मुकेश और अक्षर पटेल को मिले दो-दो विकेट
![IND Vs AFG T20](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2024/01/InCollage_20240111_235946164_resize_35-copy-1024x576.jpg)
मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने 27 गेंद में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) ने 11 गेंद में 4 चौके लगाकर 19 रन और करीम जनत (Kareem Janat) ने 5 गेंद में 9 रन बनाकर टीम के स्कोर को पांच विकेट के नुकसान पर 158 रन तक ले गए। भारत की तरफ से मुकेश कुमार और अक्षर पटेल (Mukesh Kumar and Akshar Patel) ने दो-दो विकेट लिए।