ICC Ranking: भारतीय टीम (Indian Team) ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पांच विकेट से हराते हुए इतिहास रच दिया। भारत (Bharat) ने पाकिस्तान (Pakistan) को पछाड़ते हुए वनडे टीम रैंकिंग (One Day Team Ranking) में नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली है। और इतना ही नहीं भारतीय टीम अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-वन (Number-1) टीम बन गई है। टीम इंडिया (Team India) ऐसा करने वाली साउथ अफ्रीका (South Africa) के बाद वर्ल्ड (World) की दूसरी टीम बन गई है।
ICC Ranking; भारत वनडे रैंकिंग मे नंबर वन
भारत (India) ने मोहाली (Mohali) में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। और पहला वनडे मैच जीतते ही टीम इंडिया (Team India) ने ICC Ranking (आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग) में पहले नंबर पर अपना कब्जा जमाया। टीम इंडिया के अब 116 अंक हो गए हैं। वहीं, टेस्ट रैंकिंग में 118 अंकों के साथ भारत पहले स्थान पर है। इसके अलावा टी-20 रैंकिंग में भारतीय टीम 264 अंकों के साथ सबसे टॉप पर कायम है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।
ICC Ranking साउथ अफ्रीका के बाद भारत ने दोहराया कारनामा
भारतीय टीम वनडे, टेस्ट और टी-20 में पहला स्थान हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले साल 2012 में साउथ अफ्रीका ने यह कारनामा करके दिखाया था। और उनके बाद अब भारतीय टीम ने यह कारनामा दोहराया है। भारतीय टीम पहली बार तीनों फॉर्मेट में एक ही समय में नंबर-1 बनी है। ऐसा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बन गई है।
ICC Ranking ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने पांच सफलता हासिल की। बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋतुराज ने शतकीय साझेदारी की।
शुभमन गिल 77 रन बनाकर आउट तो ऋतुराज ने 71 रन की पारी खेली। बाद में केएल राहुल (नाबाद 58 रन) और सुर्यकुमार (50 रन) ने अर्धशतक जड़कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। भारत ने पांच विकेट खोकर 281 रन बनाए। एडम जंपा को दो विकेट मिले।
1 thought on “ICC Ranking मे Great टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेन्ट मे अपनी बादशाहत बनाई, खेल के हर प्रारूप मे भारत बना नंबर 1 ”