Hrithik Shoukin (ऋतिक शौकिन) ने आईपीएल (IPL) के अपने डेब्यू मैच में अपनी स्पिन गेंदबाजी से क्रिकेट दर्शकों का दिल जीता है इस दिल जीतने वाले शौकीन (Shoukin) का जन्म 14 अगस्त सन 2000 को दिल्ली, (Delhi )में हुआ था, इनका पूरा नाम ऋतिक राकेश शौकीन (Hrithik Rakesh Shoukin) है, शौकीन को मुख्य रूप से आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है।
Hrithik Shoukin (ऋतिक शौकीन) की परिवारिक जानकारी
इसके बाद अगर हम इनके परिवार की बात करें तो अभी तक इनके माता-पिता के बारे में कोई जानकारी इंटरनेट पर बताई नहीं गई है, लेकिन उन्हें क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान है।
Hrithik Shoukin (ऋतिक शौकीन) के क्रिकेट खेलने के तरीके
Hrithik Shoukin अपनी टीम में एक स्पिनर गेंदबाज के रूप में खेलते हैं और उनकी गेंदबाजी शैली राइट-आर्म ऑफ ब्रेक है। और उन्हें विकेट लेने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज के रूप में जाना जाता है।
यह भी देखें :Asia Cup-2023 पाकिस्तान मे एशिया कप होगा या नहीं अंतिम निर्णय मार्च मे?
सोनेट क्रिकेट क्लब
उन्होंने अपने सभी क्रिकेट टिप्स और ट्रिक्स दिल्ली (Delhi) के प्रसिद्ध सोनेट क्रिकेट क्लब (Sonet Cricket Club) से सीखे और उनके क्रिकेट कोच थे तारक सिन्हा,(Taarak Sinha) जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
और इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस क्रिकेट क्लब से भारत (Bharat) के प्रसिद्ध बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी क्रिकेट सीखा है और सोनेट क्रिकेट क्लब (Sonet Cricket Club) ने भारत को कई और बल्लेबाज दिए हैं।
ऋतिक शौकीन क्रिकेट करियर
उन्होंने 7 से 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और क्रिकेट अकादमी में शामिल हो गए, शुरू में वे एक बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहते थे लेकिन उनके क्रिकेट कोच के कारण उनकी गेंदबाजी को देखकर उनके कोच ने उन्हें गेंदबाजी अभ्यास करने के लिए कहा और फिर उनके कहने पर अपने क्रिकेट कोच के रूप में, वह एक स्पिन गेंदबाज बने।
Hrithik Shoukin का अंडर-19 में डैब्यू
उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में डेब्यू फरवरी 2019 में साउथ अफ्रीका अंडर-19 (South Africa Under-19) के विरुद्द किया था और उन्होंने अंडर-19 के दो टेस्ट मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
यह भी देखें :अगर आप लजीज व्यजनों की कुकिंग का शौक रखते है तो यहाँ पर लिंक करे।
Hrithik Shoukin का लिस्ट ए डेब्यू
शौकीन ने अपना लिस्ट ए डेब्यू 20 सितंबर 2019 को, बांग्लादेश U-23 टीम के विरुद्द खेलते हुए किया, और अब तक केवल आठ लिस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4.92 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं।
Hrithik Shoukin का आईपीएल डेब्यू और करियर
उन्हें 2022 के सीज़न में आईपीएल (IPL) के लिए चुना गया है, और उन्हें 20 लाख का बेस प्राइस देकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम में शामिल किया गया है, और उन्होंने अपना आईपीएल (IPL) डेब्यू मैच 21 अप्रैल 2022 को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के विरुद्द खेला था। जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 23 रन दिए, दुर्भाग्य से उन्हें अपने डेब्यू मैच में कोई विकेट नहीं मिला।
Hrithik Shoukin का घरेलू क्रिकेट केरीयर
वह फरवरी 2019 से दिल्ली और अंडर 19, 23 टीम के साथ घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, और उन्होंने अपनी घरेलू टीम के लिए कई विकेट लिए हैं,
ऋतिक शौकीन एक भारतीय क्रिकेटर हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. ऋतिक शौकीन का जन्म 14 अगस्त सन 2000 को दिल्ली में हुआ था।
14 नवंबर 2019 को, उन्होंने इमर्जिंग टीम्स कप में, नेपाल के खिलाफ भारत के लिए अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था।
Hrithik Shoukin का क्रिकेट करियर
इनको मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने फरवरी 2022 मे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट की नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था।
उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्द 21 अप्रैल 2022 को आईपीएल में अपना डेब्यू किया था।
Hrithik Shoukin के बारे में रोचक तथ्य (Hrithik Shokeen Facts)
वह गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाज भी कर लेते हैं। उन्हें भारत (Bharat) की टीम में “2019 एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप” के लिए चुना गया था। उन्हें 2022 के आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियन्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा है। वह भारत में अंडर-19 और अंडर -23 के लिए क्रिकेट खेल चुके है।
Hrithik Shokeen: आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस साल 2022 मे अपने बुरे दौर से उबर ही नहीं पा रही थी, उन्होंने फिर एक मैच में ब्लू आर्मी (Blue Army) ने युवा प्लेयर (Yuva Player) ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) को डेब्यू का मौका दिया था
इस मैच को भले ही मुंबई इंडियंस ने गंवा दिया लेकिन, इस युवा ऑलराउंडर के प्रदर्शन ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। हमे पता है अब आप यही सोच रहे होंगे कि आखिर ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) कौन है। जिसे मुंबई ने सीधा डेब्यू करने का मौका दे दिया तो हम आपको अपने इस खास आर्टिकल में इसी युवा खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।
Hrithik Shoukin का IPL मे मुंबई के लिए डेब्यू
दरअसल आईपीएल के इतिहास में जिस लेवल के खेल के लिए मुंबई इंडियंस जानी जाती थी उसके हिसाब से 10 प्रतिशत भी साल 2022 के सीजन में कुछ कमाल नहीं कर सकी थी, उन्होंने तब तक खेले गए सभी 7 मैचों में इस ब्लू आर्मी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। लगातार 6 मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्द 21 अप्रैल को खेले गए मैच में ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) को डेब्यू करने का मौका दिया गया था पहली बारे उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला जिसे भुनाने में वो पूरी तरह कामयाब भी रहे।
ऋतिक शौकीन को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने मेगा नीलामी के दौरान 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था 21 वर्षीय शौकीन दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं जो दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अभी तक इंडिया इमर्जिंग और अंडर-23 टीम के लिए 8 लिस्ट ए मैचों में अपना कमाल का प्रदर्शन किया है इसमें उन्होंने 4.92 की इकोनमी रेट से 8 विकेट भी लिए हैं।
सीएसके(CSK) के विरुद्द डेब्यू करते हुए शौकीन ने कमाल का प्रदर्शन किया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले आईपीएल (IPL) जैसे टूर्नामेंट में इस युवा खिलाड़ी का अनुभव नहीं रहा है आईपीएल (IPL) के इस सीजन में लगातार छह मैचों में हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टीम में बदलाव का फैसला किया था और इस एक निर्णय में ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) का भी नाम शामिल था जिन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था।
दिलचस्प बात तो ये देखने को मिली कि अपने पहले ही आईपीएल 2022 (IPL2022) डेब्यू मैच में ऋतिक शौकीन आत्म विश्वास से भरे हुए दिखे उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वो पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरे हैं। तिलक वर्मा के साथ उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाए थे वहीं 4 ओवर डालते हुए सिर्फ 5 की इकोनॉमी रेट गेंदबाजी करते हुए महज 23 रन दिए थे।
ऋतिक शौकीन एक भारतीय राइट आर्म ऑफ ब्रेक स्पिन क्रिकेट गेंदबाज हैं, जो दिल्ली के घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं, और 2022 सीज़न से इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं।