Rahul Dravid:हिन्दूस्तान के महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़

Rahul Dravid: एक बल्लेबाज जो क्रिकेट के भगवान से पहले बल्लेबाजी करने आता था,

एक बल्लेबाज जो 160 किलोमीटर/घण्टे से आ रही गेंद को अपने पैरों के पास ही रोक देता था,

एक बल्लेबाज जिसने 22 गज की पिच पर दुनिया के किसी भी बल्लेबाज की तुलना में सबसे अधिक वक्त गुज़ारा है,

एक बल्लेबाज जिसने लोगों में यह विश्वास भरा कि चाहे पूरी टीम ही क्यूँ न आउट हो जाए लेकिन ये बन्दा खड़ा रहेगा,

एक बल्लेबाज जिसे सही मायने में जेंटलमैन कहा जा सकता है,

एक बल्लेबाज जिसे मैदान पर कभी नाराज़गी जताते हुए नहीं देखा गया,

IPL
IPL

एक बल्लेबाज जिसने आईपीएल की कोचिंग को ठुकरा कर इंडिया-ए और इंडिया अण्डर-19 टीम का कोच बनकर भारतीय टीम की जड़ों को मजबूत करना बेहतर समझा,

यह भी देखें: IND vs IRE 1st T20: डकवर्थ लुईस नियम से भारत की विजयी शुरुआत, कप्तान जसप्रीत बुमराह को “मैन ऑफ द मैच” का अवॉर्ड   

एक बल्लेबाज जिसे वन डे में 10000 से अधिक रन बनाने के बावजूद कभी छोटे फॉर्मेट का खिलाड़ी नहीं माना गया,

एक बल्लेबाज जिसके नाम का स्टैंड नहीं बल्कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर एक दीवार है जिस पर लिखे तीन शब्द उन्हें पूर्णतः परिभाषित करते हैं वो शब्द हैं कमिटमेंट, क्लास और कंसिसटेंसी।

Rahul Dravid
Rahul Dravid

किसी भी खिलाड़ी के लिए या आम जीवन में भी ये तीन शब्द आपको सफलता के एक नए सोपान पर ले जा सकते हैं,

एक बल्लेबाज जिसके बारे में क्रिस गेल ने कहा था कि ये खिलाड़ी मेरी तरह आक्रामक पारी तो खेल सकता है लेकिन मैं इसकी तरह बिल्कुल भी नहीं,

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग का शौक रखने वाले कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

एक बल्लेबाज जिसे बहुत कुछ मिलना चाहिए और उसे कुछ नहीं मिला,

एक बल्लेबाज जिसने टीम की परिस्थिति को देखकर हर तरह की भूमिका स्वीकार की..

Rahul Dravid
Rahul Dravid

हिन्दूस्तान के महान खिलाड़ी

राहुल द्रविड़|Rahul Dravid