Hindi News: क्रिकेट में भी रेड कार्ड (Red Card) का एक नया नियम आ गया है। और अब ये नियम T20 मैचों को रोमांचक बनाने के हिसाब से कितना अच्छा होगा, ये तो आने वाले समय मे ही पता चलेगा। लेकिन इतना तो तय है कि अब अगर किसी टीम ने भी ये गलती की, तो उसके एक खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाना ही होगा।
फुटबॉल (Football) के साथ साथ कुछ दूसरे खेलों में भी रेड कार्ड वाले नियम को देखने के हम आदि हो चुके हैं। लेकिन, क्या आप यह जानते हैं कि रेड कार्ड का यह नियम अब क्रिकेट (Cricket) में भी शुरू होने जा रहा है. इसके इस्तेमाल से खिलाड़ी क्रिकेट में भी वैसे ही मैदान से बाहर चला जाएगा, जैसा कि हमें अधिकतर दूसरे खेलों में देखने को मिलता है।
Hindi News:कैरेबियन प्रीमियर लीग से शुरुआत
अब यदि आप यह सोच रहे हैं कि इस नए नियम को क्रिकेट में ICC लेकर आ रही है तो यहाँ पर आप गलत हैं। इस नए नियम की पहल तो अभी कैरेबियन प्रीमियर लीग ने की है, जो कि अपने अगले सीजन से इसे शुरू करने वाली है। CPL 2023 में रेड कार्ड के शुरू करने का एकमात्र कारण स्लो ओवर रेट (Slow Over Ret) की समस्या को दूर करना है।
Hindi News: स्लो ओवर रेट की समस्या
Hindi News: अभी तक स्लो ओवर रेट की समस्या को लेकर सिवाए फाइन लगाने के अलावा कोई भी कठोर नियम नहीं बने थे। ज्यादा से ज्यादा ऐसा होता था कि जब तीन बार कोई टीम स्लो ओवर रेट के चंगुल में उलझती है तो फिर उसके कप्तान पर 1 मैच का बैन लगा दिया जाता है लेकिन, इस के बाद भी स्लो ओवर रेट की समस्या जैसी की तैसी बनी ही हुई है। और ना केवल दुनिया की हर T20 लीग बल्कि इंटरनेशनल सीरीज और टूर्नामेंट में भी ऐसा ही होता आ रहा है और ऐसे में अब CPL ने इस दिशा में रेड कार्ड से इस समस्या को दूर करने की शुरुआत की है।
Hindi News: स्लो ओवर रेट पर चलेगा ‘रेड कार्ड’ का चाबुक
कैरेबियन प्रीमियर लीग के ऑपरेशंस डायरेक्टर माइकल हॉल ने हाल ही मे इस मसले पर जारी बयान में कहा कि हमें यह दुख होता है कि साल दर साल T20 मैचों की समय सीमा बढ़ती ही जा रही है। और ऐसे में हम यह चाह रहे हैं कि इस ट्रेंड को खत्म किया जाए। अब सवाल यह आता है कि क्रिकेट में रेड कार्ड को अमल में कैसे लाया जा सकता है, तो इसका भी एक तरीका पूरी तरह से तैयार है।
Hindi News: 20वें ओवर से पहले ओवर रेट रहा कम तो एक खिलाड़ी बाहर
Hindi News: अगर 18वें ओवर के शुरू होने से पहले यह पाया जाता है कि निर्धारित समय में टीम का ओवर रेट कम है तो उसके एक खिलाड़ी को सर्कल के अंदर आना होगा। इसका मतलब 4 की जगह कुल 5 खिलाड़ी सर्कल के अंदर होंगे। इसी तरह अगर टीम 19वें ओवर के पहले ओवर रेट में पिछड़ी दिखी तो उसके दो खिलाड़ियों को 30 यार्ड सर्कल के अंदर रहना होगा। और इसका मतलब यह होगा कि फिर 4 नहीं, 6 खिलाड़ी 30 यार्ड के घेरे में होंगे।
लेकिन, अगर टीम 20वें यानी कि आखिरी ओवर के शुरू होने से पहले ही ओवर रेट का शिकार पाई गई तो फिर उसे अपने एक खिलाड़ी से हाथ धोना पड़ेगा। कोई भी एक खिलाड़ी जिसे बल्लेबाजी कर रही टीम का कप्तान चुनेगा वो मैदान से बाहर चला जाएगा और, इसके साथ ही 6 खिलाड़ी 30 यार्ड घेरे के अंदर भी होंगे।
Hindi News: बैटिंग करने वाली टीम भी नहीं बख्शी जाएगी
ऐसा नहीं है कि CPL में नियम केवल फील्डिंग करने वाली ही टीम को लेकर बनाए गए है। कई बार T20 मैच के लंबा खींचने का कारण बल्लेबाजी कर रही टीम का भी बेवजह समय बर्बाद करने से भी होता है। और इसके लिए भी अंपायर की ओर से उन्हें पहली और फाइनल वार्निंग दी जाएगी, जिसके बाद उन पर 5 रन का जुर्माना लगाया जाएगा।
Hindi News: CPL 2023 मे नजर रहेगी 85 मिनट पर
नियम के मुताबिक, अभी तक T20 क्रिकेट में एक पारी 85 मिनट की होती है। 17वां ओवर 72 मिनट 15 सेकंड में, 18वां ओवर 76 मिनट 30 सेकंड में, 19वां ओवर 80 मिनट 45 सेकंड में और 20वां ओवर 85 मिनट के अंदर ही खत्म हो जाना चाहिए। CPL ने कहा कि हम अपने इस नए सीजन पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखेंगे और पूरी कोशिश यह करेंगे कि मैच की हर पारी अपने तय समय में खत्म होना चाहिए। CPL 2023 का आयोजन 17 अगस्त से शुरू हो कर यह टूर्नामेंट 31 अगस्त चक खेला जाएगा।