Hindi Cricket News: भारतीय टीम (Indian Team) के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड (England) में अपने बल्ले से तूफान मचा रखा है। पृथ्वी शॉ इस समय इंग्लैंड (England) में वनडे कप खेल रहे है।
13 अगस्त को डरहम (Durham) बनाम नॉर्थम्पटनशर (North ampton shire ) के बीच खेले गए मैच में शानदार शतक जड़कर हर किसी को अपना मुरीद कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने भारत (India) में इस साल होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। पृथ्वी शॉ ने 4 दिन पहले ही दमदार दोहरा शतक जड़ा था।
Hindi Cricket News: ऐसे में एक बार फिर पृथ्वी शॉ के बल्ले से शतकीय पारी निकली। उन्होंने चौके-छक्कों की बौछार लगाकर अपनी टीम नॉर्थम्टनशर को 6 विकेट से जीत दिलाई।
Hindi Cricket News: Prithvi Shaw ने इंग्लैंड की धरती पर जड़ा बैक-टू-बैक शतक
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डरहम टीम (Durham) ने 43.2 ओवर में 198 रन बनाए। टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। सलामी बल्लेबाज ग्राहम क्लार्क (Graham Clark) ने 14 गेंदों पर 13 रन बनाए। एलेक्स लीस (Alex Lees) ने 55 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। जोनाथन बुशनेल (Jonathan Bushnell) ने 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा लियाम ट्रेवस्किस (liam traveskis) ने 37 रन बनाए।
Hindi Cricket News: पृथ्वी शॉ का कोहराम, जड़ा तूफानी शतक
199 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थम्पटनशर की टीम ((North ampton shire Team) की और से उनके सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने धमाकेदार अंदाज मे शुरुआत की और मात्र 76 गेंदों पर 125 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान पृथ्वी शॉ ने अपनी पारी में शानदार 7 छक्के और 15 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 का रहा।
Hindi Cricket News: नॉर्थम्पटनशर 6 विकेट से जीता
उनके अलावा रॉब कयोफ (Rob Keough ) ने 42 रन की पारी खेली। बता दें कि पृथ्वी ने पारी के 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका, तीसरी और चौथी गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़कर टीम के लिए शानदार तरीके से मैच फिनिश किया। इस मैच में पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी के दम पर नॉर्थम्पटनशर टीम (North ampton shire Team) को 6 विकेट से जीत मिली।
1 thought on “ Hindi Cricket News: Prithvi Shaw Back To Back Hundred 15 चौके और 7 छक्कों से जड़ दिया एक और शतक, टीम को दिलाई बड़ी जीत”