Hindi Cricket News: 5 सबसे Famous ‘कैमियो’ पारियां क्रिकेट इतिहास की

Hindi Cricket News  जब से क्रिकेट में सीमित ओवरों के प्रारूप की शुरुआत हुई है तभी से आक्रामक बल्लेबाजों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो गयी है। हालांकि, नब्बे के दशक में साल 1992 के विश्व कप में मार्टिन क्रो ने दर्शकों को कुछ बेहतरीन नए शॉट्स दिखाए और टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन किया । आज कल टीम एक-दो विकेट गिरने की परवाह ना करते हुए तेजी से रन बनाने की कोशिश करती हैं। तेजी से जब रन बनते हैं तो विरोधी गेंदबाजों का विश्वास भी गिरता है।

Hindi Cricket News; टी20 क्रिकेट के आने से क्रिकेट में छोटी मगर तेज पारियों का प्रभाव बढ़ गया है। कई बार खिलाड़ी थोड़ी देर में ही मैच पलटने वाली पारी खेल देते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइये नजर डालते हैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेली गई 5 प्रसिद्ध कैमियो पारियों पर

यह भी पढ़ें:Shardul Thakur Wedding केएल राहुल, अक्षर पटेल के बाद अब शार्दुल ठाकुर की हो रही शादी,

नोट: इस सूची में हमने केवल उन्हीं पारियों को शामिल किया है जिसमें 15 से कम गेंदे खेली गयी हो

Hindi Cricket News; 5 आंद्रे रसेल 42*(13) v पाकिस्तान, क्राइस्टचर्च, विश्व कप 2015

Hindi Cricket News
Hindi Cricket News

विश्व क्रिकेट में ऐसे कुछ ही बल्लेबाज हैं जो वेस्टइंडीज (West Indies ) के ऑलराउंडर (All Rounder) आंद्रे रसेल (Andre Russell) की तरह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं। साल 2015 के विश्व कप में पाकिस्तान (Pakistan) के विरुद्द लीग मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें गेम चेंजर कहा जाता है। वह वेस्टइंडीज की पारी के 48वें ओवर में बल्लेबाजी करने आये तब वेस्टइंडीज का स्कोर 259/5 विकेट था। रसेल के आने के बाद टीम ने 50 ओवर में 310 रन बनाये।

पाकिस्तान के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने रसेल ने मात्र 13 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार छक्के और तीन चौके  लगाए। वेस्टइंडीज ने 150 रनों से यह मैच जीत लिया।

Hindi Cricket News: 4 मोइन खान 31*(12) v ऑस्ट्रेलिया, लीड्स, 1999

Hindi Cricket News
Hindi Cricket News

विश्व कप 1999 (Vishwa Cup 1999) के दशक के अंत में पाकिस्तान (Pakistan) के विकेट कीपर मोइन खान (Wicket Keeper Moin Khan) शायद स्लॉग ओवरों के दौरान आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने की क्षमता के कारण दुनिया के सबसे खतरनाक निचले क्रम के बल्लेबाजों में से एक थे। लीड्स में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विरुद्द ग्रुप मैच में उन्होंने उस समय दुनिया की सबसे अच्छी गेंदबाजी के विरुद्द अपना बेहतरीन खेल दिखाया।  

मोइन खान जब 47वें ओवर के समय बल्लेबाजी करने को आये। उसके बाद उन्होंने 3 विशाल छक्कों और 2 शानदार चौकों की मदद से 12 गेंदों में 31 रनों की बेमिसाल पारी खेली। मोइन की पारी की वजह से पाकिस्तान ने 50 ओवर में 275 रन बनाये। और फिर अंत में पाकिस्तान ने यह मैच 10 रन से जीत लिया।

यह भी देखें: क्रिकेट के साथ अगर आप कुकिंग का भी शौक रखते है तो नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Hindi Cricket News: 3 मोहम्मद अजहरुद्दीन 29*(10) v पाकिस्तान, शारजाह, 1996

Hindi Cricket News
Hindi Cricket News

Hindi Cricket News मे भारत (Bharat) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 1996 में शारजाह (Sharjah)  में खेले गए वनडे मैच में अजहरुद्दीन (Azharuddin) ने एक यादगार कैमियो खेला था। नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की शतकीय पारियों के बाद अज़हर (Azhar) ने निचले क्रम में तेजी से रन बनाकर भारत (Bharat) की पारी को अच्छे से फिनिश किया। अजहरुद्दीन ने मात्र 10 गेंदे खेली। इस दौरान दो चौके और दो छक्कों की मदद से भारत (Bharat) के स्कोर को 264 से 305 तक पहुंचाने में मदद की। भारत (Bharat) ने यह मैच 28 रनों से जीता था।

Hindi Cricket News: 2 डैरेन सैमी 34*(13) v ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड टी20, ढाका, 2014

Hindi Cricket News
Hindi Cricket News

Hindi Cricket News मे डैरेन सैमी (Daren Sammy) ने अपने करियर में कई महत्व पूर्ण कैमियो खेले। ऐसा ही एक कैमियो डैरेन सैमी ने ढाका (Dhaka) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विरुद्द वर्ल्ड कप टी20 (World Cup T20) मैच में खेला था। सैमी (Sammy) जब बल्लेबाजी करने आये तो वेस्टइंडीज (West Indies) को 21 गेंदों में 50 रन की जरूरत थी। सैमी (Sammy) ने एक बेहतरीन पारी खेली और वेस्टइंडीज (West Indies) को शानदार जीत दिलाई। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज़ (West Indies) को 12 रन की जरूरत थी। सैमी (Sammy) ने जेम्स फॉकनर (James Faulkner)  के ओवर में दो छक्के उड़ा कर वेस्टइंडीज (West Indies) को जीत दिला दी।

Hindi Cricket News: 1 कार्लोस ब्रैथवेट 34*(10) v इंग्लैंड, वर्ल्ड टी20 फाइनल, कोलकाता, 2016

Hindi Cricket News मे वर्ल्ड कप टी20 2016 (World Cup T20 2016) के फाइनल (Final) में कार्लोस ब्रैथवेट ने एक ऐसी पारी खेली जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की हो। ब्रैथवेट की यह पारी क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद की जाएगी। ब्रैथवेट वेस्टइंडीज (West Indies) की पारी के 16वें ओवर में बल्लेबाजी करने आये, तब वेस्टइंडीज (West Indies) को इंग्लैंड (England) के टारगेट तक पहुँचने के लिए तेजी से रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर से पहले उन्हें मात्र 6 गेंदों का सामना करने का मौका मिला।

Hindi Cricket News
Hindi Cricket News

वेस्टइंडीज (West Indies) को आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत थी। इंग्लैंड (England) की तरफ से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) गेंदबाजी करने आये और ब्रैथवेट (Braithwaite) ने लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के लगा दिए और इस तरह वेस्टइंडीज (West Indies) ने टी20 विश्व कप (T20 Vishwa Cup) का ख़िताब दूसरी बार जीता।

Leave a Comment