Highest IPL Salary: किसकी आईपीएल में कमाई सबसे ज्यादा विराट या रोहित?

7. केएल राहुल (KL Rahul- 113.1 करोड़ रुपये)
लखनऊ सुपर जायंट्स से रिलीज किए जाने के बाद आईपीएल 2025 ऑक्शन में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। केएल की अब तक आईपीएल से कमाई 113.1 करोड़ रुपये हुई हैं।
Highest IPL Salary: 6. ऋषभ पंत ( Rishabh Pant- 117.8 करोड़ रुपये)
ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से खेलते हुए देखा जाएगा। सऊदी अरब के जेद्दा में हुई IPL 2025 नीलामी में उन्हें LSG ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत की अब तक IPL से कमाई 117.8 करोड़ रुपये हुई हैं।
Highest IPL Salary: 5. सुनील नरेन (Sunil Narine- 125.25 करोड़ रुपये)
केकेआर के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन को आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले टीम ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया। उन्होंने अभी तक आईपीएल से 125.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं।
Highest IPL Salary: 4.रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja- 143.1 करोड़ रुपये)
सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की आईपीएल से अब तक 143.1 करोड़ रुपये कमाई हो चुकी हैं। उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले सीएसके ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
Highest IPL Salary: 3.एमएस धोनी (MS Dhoni- 192.84 करोड़ रुपये)
सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni IPL Earnings) ने अब तक आईपीएल से 192.84 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले सीएसके ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
Highest IPL Salary: 2. विराट कोहली (Virat Kohli- 209.2 करोड़ रुपये)
आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आरसीबी ने ऑक्शन 2025 से पहले 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया। विराट कोहली साल 2008 आईपीएल सीजन से अभी तक आरसीबी के साथ बने हुए हैं। उनकी अभी तक आईपीएल से 209.2 करोड़ रुपये कमाई हुई हैं।
Highest IPL Salary: 1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma- 210.9 करोड़ रुपये)
रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की तरफ से ही खेलेंगे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया। रोहित शर्मा की आईपीएल (Rohit Sharma IPL Earnings) से अब तक 210.9 करोड़ रुपये कमाई हुई हैं।
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन एक भारतीय खिलाड़ी के लिए काफी खास रहा. इस खिलाड़ी की सैलरी 5500% बढ़ गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी बोली लगाई. ये खिलाड़ी पिछले सीजन तक लाखों में ही कमा रहा था।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन कई मायनों में काफी खास रहा. इस बार ऑक्शन में सभी रिकॉर्ड टूट गए. आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली इस बार ही देखने को मिली. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. वहीं, इस ऑक्शन में एक खिलाड़ी की किस्मत ऐसी बदली कि किसी को यकीन भी नहीं हुआ. इस खिलाड़ी की सैलरी 5500% बढ़ गई है. पिछले सीजन तक लाखों में कमाने वाले ये खिलाड़ी इस बार करोड़ों में खरीदा गया है।
Highest IPL Salary: IPL में 5500% बढ़ी इस खिलाड़ी की सैलरी

आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को ऑक्शन रखा गया था. हर बार की तरह इस बार भी आरसीबी की टीम ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक युवा खिलाड़ी को खरीदने के लिए जमकर पैसा खर्च किया, जिनका नाम जितेश शर्मा हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के लिए ये ऑक्शन काफी खास रहा. दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
यहाँ पर हम आपको यह बता दें, कि पिछले सीजन तक जितेश शर्मा की आईपीएल में सैलरी सिर्फ 20 लाख रुपए ही थी. उन्हें आईपीएल 2022 के ऑक्शन में पंजाब की टीम ने उनके बेस प्राइस पर खरीदा था. इसके बाद अगले दो सीजन के लिए उसी कीमत पर बरकरार रखा गया. पिछले सीजन में वह पंजाब की टीम के उपकप्तान भी थे. लेकिन इस बार उन्हें पंजाब ने रिटेन नहीं किया और वह ऑक्शन में आए जहां जितेश को पिछले आईपीएल सैलरी से 55 गुना ज्यादा पैसा मिला. माना जा रहा है कि आरसीबी को दिनेश कार्तिक की जगह लेने के लिए एक कीपर-बल्लेबाज की जरूरत थी, ऐसे में आरसीबी ने जितेश पर एक बड़ा दांव खेला है।
Highest IPL Salary: जितेश शर्मा का आईपीएल करियर
जितेश शर्मा ने आईपीएल 2022 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 40 मैचों में 22.81 के औसत से 730 रन बनाए हैं. उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट 151 से ऊपर है लेकिन पिछले साल 131.69 रहा था. पिछले सीजन वह 14 मैचों में सिर्फ 187 रन बना सके थे. इसी वजह से उन्हें टीम ने रिलीज भी कर दिया था. बता दें, जितेश शर्मा मुंबई इंडियंस की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. जितेश 2016 और 2017 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
Highest IPL Salary: CSK ने IPL Auction 2025 के जरिए बना दिया रईस
IPL 2025 ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खिलाड़ियों ने पानी की तरह पैसा बहाया तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनकी करोड़ों की कीमत घटकर लाख में रह गई। इसमें सबसे बड़ा नाम सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रहा जिन्हें सीएसके ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। ऐसे में जानते हैं उन प्लेयर के नाम जिन्हें धोनी से ज्यादा सैलरी मिलेगी।
Highest IPL Salary: MS Dhoni से ज्यादा सैलरी पाएंगे CSK के कुछ प्लेयर्स

आईपीएल ऑक्शन 2025 का आयोजन इस बार सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ, जहां 182 प्लेयर पर 10 फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई। इन प्लेयर्स में से 62 विदेशी प्लेयर रहे।
ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खिलाड़ियों ने पानी की तरह पैसा बहाया, तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनकी करोड़ों की कीमत घटकर लाख में रह गई। इसमें सबसे बड़ा नाम सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का हैं, जिन्हें सीएसके ने IPL 2025 ऑक्शन से पहले 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
उनकी सालाना आईपीएल सैलरी अब 4 करोड़ रुपये हैं। वहीं, CSK ने नीलामी में कुछ ऐसे प्लेयर को खरीदा, जिनकी सैलरी माही से कई ज्यादा हैं। आइए जानते हैं उन क्रिकेटर्स के नाम।
Highest IPL Salary: 1. नूर अहमद (Noor Ahmad)- 10 करोड़ रुपये
19 साल के नूर अहमद को सीएसके ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। नूर अहमद ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, जिन्हें खरीदने के लिए 2 फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई।
अंत में गुजरात टाइटंस भी उन्हें RTM के जरिए खरीदने को तैयार थी, लेकिन सीएसके ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा। नूर अहमद की भी IPL Salary धोनी की सैलरी की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा हैं।
Highest IPL Salary: 2. आर अश्विन (R Ashwin)- 9.75 करोड़ रुपये
सीएसके ने दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को IPL Auction 2025 में 9 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। आर अश्विन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे, जिन्हें नीलामी से पहले टीम ने रिटेन नहीं किया था। अश्विन IPL नीलामी में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे। आर अश्विन की IPL सैलरी इस तरह एमएस धोनी से दोगुना से भी ज्यादा हैं।
Highest IPL Salary: 3. डेवोन कॉनवे (Devon Conway)- 6.25 करोड़ रुपये
2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ IPL ऑक्शन 2025 में उतरे न्यूजीलैंड के बैटर डेवोन कॉनवे को सीएसके ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा। डेवोन कॉनवे की IPL Salary धोनी से ज्यादा है।
Highest IPL Salary: 4. खलील अहमद (Syed Khaleel Ahmed)- 4.80 करोड़ रुपये
तेज गेंदबाज खलील अहमद को सीएसके ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा। वह IPL ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे।
MS Dhoni IPL Earnings
साल | कीमत | टीम |
2025 | 4 करोड़ रुपये (रिटेन) | CSK |
2024 | 12 करोड़ रुपये (रिटेन) | CSK |
2023 | 12 करोड़ रुपये (रिटेन) | CSK |
2022 | 12 करोड़ रुपये | CSK |
2021 | 15 करोड़ रुपये | CSK |
2020 | 15 करोड़ रुपये | CSK |
2019 | 15 करोड़ रुपये | CSK |
2018 | 15 करोड़ रुपये | CSK |
2017 | 12.50 करोड़ रुपये | RPS |
2016 | 12.50 करोड़ रुपये | RPS |
2015 | 12.50 करोड़ रुपये | CSK |