आज हम क्रिकेट के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस समय भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं. हम बात कर रहे हैं हार्दिक पांड्या की। अगर आप Hardik Pandya Net Worth, Age, Birthday, Hairstyle, Wife, Profile आदि के बारे मे जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Hardik Pandya Net Worth, Age, Birthday, Hairstyle, Wife, Profile – हार्दिक पांड्या का जन्म और जन्मस्थान
हार्दिक पांड्या का जन्म गुजरात के चोरियासी (सूरत) में 11 अक्टूबर 1993 को हुआ था. हार्दिक हिमांशु पांड्या (उपनाम- हैरी) एक हरफनमौला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
Hardik Pandya Net Worth, Age, Birthday, Hairstyle, Wife, Profile -हार्दिक पांड्या का परिवार
![Hardik Pandya Net Worth, Age, Birthday, Hairstyle, Wife, Profile](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/09/hardik-pandya-family-1024x576.jpeg)
हार्दिक पांड्या के पिता का नाम हिमांशु पंड्या तथा माता का नाम नलिनी पंड्या है. उनके परिवार में उनके अलावा बड़े भाई कुणाल पंड्या हैं जो उन्हीं की तरह एक क्रिकेटर हैं.
Hardik Pandya Net Worth, Age, Birthday, Hairstyle, Wife, Profile -हार्दिक पांड्या की शिक्षा और क्रिकेट की तालीम
हार्दिक और कुणाल जब बहुत छोटे थे तभी उनके पिता बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए गांव छोड़कर बड़ोदरा आकर बस गए थे. यहां पर उन्होंने अपने दोनों बच्चों को एमके हाई स्कूल बड़ौदा में एडमिशन दिलवाया था. हार्दिक पांड्या को क्रिकेट से बहुत लगाव था इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ दोनों भाइयों ने किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति तथा दोनों पंड्या बंधुओं के टैलेंट को देखकर किरण मोरे ने दोनों भाइयों के अकैडमी फीस 3 साल के लिए माफ कर दी थी. हार्दिक अपनी पढ़ाई नवमी तक ही की तथा ज्यादा रुचि क्रिकेट में होने के कारण उसने आगे की पढ़ाई छोड़ दी. उनके पिताजी ने भी इस कार्य में उनका सहयोग किया. हार्दिक दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज तथा दाएं हाथ के मध्यम क्रम बल्लेबाज हैं.
आप पढ़े रहे हैं-Hardik Pandya Net Worth, Age, Birthday, Hairstyle, Wife, Profile
Hardik Pandya Net Worth, Age, Birthday, Hairstyle, Wife, Profile -हार्दिक पांड्या का विवाह
![Hardik Pandya Net Worth, Age, Birthday, Hairstyle, Wife, Profile](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/09/hardik-pandya-marriage-1024x576.jpeg)
हार्दिक पांड्या का विवाह 2020 में हुआ था। Hardik Pandya की wife का नाम नताशा स्तांकोविक है। नताशा भारतीय फिल्म उद्योग (बॉलीवुड) में एक मॉडल, नर्तकी व अभिनेत्री है. उनका जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था.
Hardik Pandya का शौक, लम्बाई और Jersey number
हार्दिक टैटू के बहुत शौकीन है. उनका पसंदीदा बॉडी टैटू ‘टाइम इज मनी’ है. हार्दिक की लंबाई 183 सेंटीमीटर है. उनका टीशर्ट नंबर 33 है.
Hardik Pandya Net Worth, Age, Birthday, Hairstyle, Wife, Profile -हार्दिक पांड्या का घरेलू क्रिकेट कैरियर
![Hardik Pandya Net Worth, Age, Birthday, Hairstyle, Wife, Profile](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/09/hsrdik-pandya-practice-1024x576.jpeg)
हार्दिक पांड्या ने अपने घरेलू क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 2013 में बड़ौदा क्रिकेट टीम के साथ की थी. उन्होंने 2013-14 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
यह भी देखे : इन खूबसूरत महिला क्रिकेट एंकर को देखकर लोग हो जाते है पानी -पानी
हार्दिक पांड्या को आईपीएल में मौका
हार्दिक पांड्या को 2015 में आईपीएल में खेलने का मौका मिला जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था. मुंबई इंडियंस में आने से उनका संपर्क सचिन तेंदुलकर से हुआ और उनसे उनको बहुत कुछ सीखने को मिला. मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 8 गेंदों पर 21 रनों की धमाकेदार पारी खेली तथा 6 विकेट भी लिए थे.
Hardik Pandya Net Worth, Age, Birthday, Hairstyle, Wife, Profile -हार्दिक पांड्या की अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत
आईपीएल में उनके खेल को देखते हुए 1 साल के अंदर ही उन्हें एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुन लिया गया था. जनवरी 2016 में एक बार फिर हार्दिक ने बड़ौदा की ओर से खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ 86 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 6 छक्के जड़े थे.
अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत हार्दिक ने टी20 से 2016 से की. उन्होंने भारत के लिए पहला मैच 27 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए थे. हार्दिक ने 16 अक्टूबर 2016 को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला जिसमें उन्होंने 32 गेंदों में 36 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी लिए थे.
हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर की शुरूआत
हार्दिक के टेस्ट करियर की शुरूआत वर्ष 2016 के अंत में हुई. उन्हें इंग्लैंड के विरुद्ध घरेलू श्रृंखला के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान हार्दिक ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था.
यह भी देखे : कितनी हॉट ही इस क्रिकेटर की वाइफ
आप पढ़े रहे हैं-Hardik Pandya Net Worth, Age, Birthday, Hairstyle, Wife, Profile |
हार्दिक पांड्या के कठिन दिन
हार्दिक अपने हरफनमौला खेल प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने रहे और उन्होंने कई मौकों पर भारतीय टीम तथा आईपीएल की जिस टीम में रहे उस टीम की जीत में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देते रहे. हार्दिक के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी जिससे उनके क्रिकेट के कुछ साल काफी कठिन गुजरे. वह क्लब दोस्तों के गाड़ियों पर बैठकर जाया करते थे पर उनके कठिन दिन ज्यादा समय तक नहीं रहे और उनके क्रिकेट ने उनकी सारी कठिनाइयां जल्दी ही दूर कर दिया.
हार्दिक पांड्या अभी बड़ौदा क्रिकेट टीम और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. वे 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान रह चुके हैं.
हाल ही में 28 अगस्त को खेले गए एशिया कप के पहले मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. इसमें हार्दिक पांड्या का बहुत ही अहम रोल रहा जिसकी वजह से भारत यह मैच 5 विकेट से जीत सका.
Hardik Pandya Net Worth, कीमती सामान और कारें
![Hardik Pandya Net Worth, Age, Birthday, Hairstyle, Wife, Profile](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/09/hardik-pandya-networth-1024x576.jpeg)
Hardik Pandya Net Worth करीब सतहत्तर करोड़ (दस मिलियन डालर ) है। उनकी कमाई का मुख्य स्त्रोत राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय,आईपीएल क्रिकेट और कुछ ब्रांड्स के समर्थन या प्रोत्साहन से आता है, जैसे सिन डेनिम, बोट, गल्फ ऑफ़ इंडिया,मॉन्स्टर एनर्जी इत्यादि। उनके पास बहुत कीमती सामान है जैसे लुइस विट्टन, डोल्से & गब्बाना पयजामा सेट (दो लाख),वर्साचे स्नीकर (डेढ़ लाख) और काम से काम 4 -5 करोड़ की कीमती घड़ियाँ हैं। उनके पास लम्बोर्गिनी हुराकैन कार भी है जिसकी कीमत लगभग 3 .73 करोड़ है।
What is the ICC ranking of Hardik Pandya?
Hardik Pandya’s current ICC ranking is 173.
What is Hardik Pandya salary?
Hardik Pandya’s salary and Net Worth are 77 crore.
Who is the most richest cricketer in India?
Sachin Tendulkar “God of Cricket” is the most richest cricketer in India. He is estimated Net worth of INR 1,110 Crore($ 150 Million).
Who is the lover of Hardik Pandya?
Nataša Stanković is the lover of Hardik Pandya.