Happy Birthday Zaheer Khan: जहीर खान का आज 46वां जन्मदिन, लखनऊ सुपर जायंट्स ने Strong जहीर को टीम का मेंटर बनाया, जाने जहीर के बारे मे सब कुछ

Happy Birthday Zaheer Khan: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान का आज जन्मदिन है। टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक जहीर ने काफी पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन वह आज भी किसी न किसी तरह क्रिकेट से जुड़े हैं। इसी के जरिए वह अच्छी-खासी कमाई करते हैं। जहीर के पास लग्जरी कारें और शानदार घर भी है।

Happy Birthday Zaheer Khan: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का आज जन्मदिन

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का आज जन्मदिन है। जहीर खान साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे। उनकी गेंदबाजी ने भारत को कई मैच जिताए। इस समय वह कमेंट्री और कोचिंग की दुनिया में व्यस्त हैं। हाल ही में आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें अगले सीजन के लिए अपना मेंटर नियुक्त किया है। जहीर जब खेलते थे तो जमकर कमाते थे लेकिन संन्यास लेने के बाद भी उनकी कमाई रुकी नहीं है।

बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज अपनी संपत्ति में लगातार इजाफा करता जा रहा है। आज जहीर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और इसे लगातार बढ़ाते जा रहे हैं।

Happy Birthday Zaheer Khan: कितनी है नेटवर्थ

Happy Birthday Zaheer Khan: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर खान की नेटवर्थ तकरीबन 209 करोड़ रुपये है। इसमें क्रिकेट खेलते हुए उनके द्वारा की गई कमाई, संन्यास के बाद कमेंट्री और कोचिंग से आने वाला पैसा शामिल है। जहीर लंबे समय तक मुंबई इडियंस से जुड़े रहे। यहां से भी उन्होंने जमकर पैसा कमाया। इसके अलावा उनका एक रेस्टोरेंट भी है जिसका नाम है Zaheer Khan Dine Fine’। जहीर कई ब्रांड एंडोरसमेंट से भी पैसा कमाते हैं। उन्होंने पुणे में TOSS नाम से स्पोर्ट्स लाउंच भी खोला है। वह प्रो स्पोर्ट फिटनेस के को-फाउंडर भी हैं।

उनके पास शानदार लग्जरी कारें का अच्छा कलेक्शन भी है। जहीर के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, निशान एक्स ट्रेल, मर्सिडीज बेंज एक क्लास, होंडा एकॉर्ड, टोयोटा फॉर्च्यूनर, ऑडी ए8, जैसी कारें हैं। साल 2021 में जहीर ने मुंबई के सेनपाति बापत मार्ग पर 11.5 करोड़ का डुप्लेक्स भी खरीदा है।

Happy Birthday Zaheer Khan: ऐसा रहा है करियर

जहीर ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच खेले हैं और 311 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 200 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 282 विकेट चटकाए हैं। जहीर ने भारत के लिए 17 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें 17 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वह भारत के महान तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं।

यह भी देखें: IND Vs BAN 1st T20 Highlights: Great टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में बांग्‍लादेश को 7 विकेट से शिकस्त देकर किया विजयी आगाज,  

Happy Birthday Zaheer Khan: फिल्म से भी खूबसूरत है जहीर की प्रेम कहानी

 Happy Birthday Zaheer Khan: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान आज 45 साल के पूरे हो गए हैं। जहीर खान को हाल ही में आईपीएल की LSG टीम ने उन्हें मेंटोर के रूप में नियुक्त किया। जहीर की गिनती भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती हैं वेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

कहते है कि इश्क से बड़ा कुछ नहीं होता है। जब किसी को भी मोहब्बत हो जाए तो धर्म की दीवार भी टूट जाती है। ऐसे कई क्रिकेटर्स भी रहे हैं, जिन्होंने इश्क में पड़कर मजहब की दीवार को तोड़ा और दूसरे धर्म की लड़की को हमसफर बनाया। उनकी लव स्टोरी फिल्म से भी ज्यादा खूबसूरत रही।

जहीर खान की शादी साल 2017 में हुई थी। उनकी शादी सागरिका घाटगे नाम की एक्ट्रेस से हुई। सागारिका को फैंस ‘चक दे इंडिया’ की प्रीति सभरवाल के रूप में पहचानते हैं। शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया से ही सागरिका डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने प्रीति का रोल शानदार तरीके से निभाया था।

दरअसल,भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे के मौके पर आज उनकी लव स्टोरी के बारे में बताते है। जहीर और सागरिका घाटगे की पहली मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी। हालांकि, उनकी रिश्ते को शुरुआत को ओपन नहीं रखा गया, लेकिन यह तब सार्वजनिक हो गया जब उन्हें 2016 में जहीर के करीबी दोस्त युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में एक साथ देखा गया।

जहीर खान और सागरिका घाटगे ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया और एक रात के खाने के दौरान, जहीर ने सागरिका के लिए अपने प्यार का इजहार किया, जो उनके रिश्ते की शुरुआत थी।

सागरिका एक हिंदू परिवार से आती हैं और उन्होंने प्यार के खातिर धर्म की परवाह नहीं की और जहीर से शादी कर ली। उनके परिवार वाले पहले इस रिश्ते के बिल्कुल खिलाफ थे, लेकिन जहीर से मिलने के बाद सागरिका के पिता ने रिश्ते को हरी झंडी दे दी।

इस बात की अटकलें थीं कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सागरिका पर बॉलीवुड से दूर रहने का दबाव डाला था। हालांकि, सागरिका ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए ये स्पष्ट किया कि जहीर उनके करियर का बहुत समर्थन करते हैं।

जहीर खान और सागरिका घाटगे ने 2017 में सगाई की और उसी वर्ष नवंबर के महीने में शादी की।

शादी के बाद सागरिका ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है और अब वो हैंड-प्रिंटेड साड़ियों का बिजनेस करती हैं।

जहीर खान को आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Zaheer Khan LSG IPL) ने अपना नया मेंटर नियुक्त किया। लखनऊ टीम के मेंटर 2022 और 2023 में गौतम गंभीर थे। फिर 2024 आईपीएल सीजन में वह टीम का साथ छोड़कर केकेआर से जुड़ गए। तब से यह पोस्ट खाली थी। अब उम्मीद है कि जहीर खान के आने से टीम आईपीएल में अपना पहला खिताब जीत पाएगी।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई-नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Happy Birthday Zaheer Khan: जहीर खान बने लखनऊ के मेंटर

Happy Birthday Zaheer Khan:
Happy Birthday Zaheer Khan:

Happy Birthday Zaheer Khan: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनिका ने बुधवार को कोलकाता में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बड़ी अनाउंसमेंट की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम का मेंटर बनाया। गौतम गंभीर के केकेआर से जुड़ने के बाद ये पद खाली था और अब जहीर खान को उनकी जगह ये बड़ी जिम्मेदारी मिली।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपनी टीम का मेंटर बनाया है। 45 साल के जहीर खान की दो साल बाद आईपीएल में वापसी हुई है।

इससे पहले वह 2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस से जुड़े थे। जहीर खान को अब लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेंटर बनाया है। बता दें कि गौतम गंभीर के केकेआर से जुड़ने के बाद LSG में ये पद खाली था।

Happy Birthday Zaheer Khan: जहीर खान की IPL में दो साल बाद वापसी

Happy Birthday Zaheer Khan: दरअसल, जहीर खान ने 2008 में आईपीएल डेब्यू किया था और उन्होंने साल 2017 में आखिरी बार आईपीएल खेला। इसके बाद वह अलग-अलग भूमिका में नजर आए। 2018 से 2022 तक वह मुबंई इंडियंस के साथ रहे। अब आईपीएल 2025 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के रूप में नियुक्त किए गए हैं।

उनसे पहले गौतम गंभीर इस पद पर थे, लेकिन आईपीएल 2024 के बाद गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थाम लिया। उनके केकेआर से जुड़ने के बाद ये पद खाली था और अब जहीर खान ने उन्हें रिप्लेस किया।

कोलकाता में आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहीर खान भी मौजूद थे, जहां उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की नीली जर्सी देकर फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनिका ने अपनी टीम में शामिल किया। LSG से जुड़ने के बाद जहीर खान ने कहा कि मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि लखनऊ सुपर जायंट्स को अगले लेवल तक ले जाने का पूरा प्रोसेस तैयार हैं और अगला सीजन बेहद स्पेशल होने वाला है।

Happy Birthday Zaheer Khan: वो इंजीनियर क्रिकेटर, जिसने नकल बॉल का किया आविष्कार

Happy Birthday Zaheer Khan: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर का आज जन्मदिन है। वह 46 वर्ष के हो गए। साल 2000 में उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया था और साल 2015 में क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। 2011 वनडे वर्ल्ड कप में जहीर खान ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जहीर खान ने क्रिकेट में नकल बॉल का आविष्कार किया था। उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ क्रिकेट को चुना।

Happy Birthday Zaheer Khan: इंजीनियरिंग छोड़ चुना क्रिकेट

Happy Birthday Zaheer Khan: भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 2000 में सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले जहीर खान को क्रिकेट से इतना प्यार था कि उन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़ क्रिकेट का मैदान चुन लिया। इंजीनियर में लोग अक्सर कुछ न कुछ नया बनाते या खोजते रहते हैं। जहीर ने भी ऐसा ही किया और उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में ‘नकल बॉल’ का आविष्कार किया।

गौरतलब हो कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने 2000 में भारत के लिए खेलना शुरु किया था। साल 2014 में उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। जहीर 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 2 साल तक आईपीएल का हिस्सा रहे। इसके बाद भी वह आईपीएल से जुड़े रहे। अब वह युवा टैलेंट को निखारने का काम करते हैं।

Happy Birthday Zaheer Khan: नकल बॉल का किया इजाद

हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब जहीर खान का क्रिकेट करियर खराब चल रहा था। साल 2004-05 में जहीर खान के करियर का खराब फेस चल रहा था। उस वक्त उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इस दौरान वो एक   खोज में निकल गए। जब वह क्रिकेट के मैदान पर वापस आए तो उनकी बॉलिंग में एक नयापन दिखा। उन्होंने बॉलिंग वेरिएशिन के तौर ‘नकल बॉल’ का इजाद किया।

Happy Birthday Zaheer Khan: 2011 वर्ल्ड कप में निभाई अहम भूमिका

उस वक्त दुनिया ‘नकल बॉल’ से हैरान रह गई थी, लेकिन आज लगभग हर तेज गेंदबाज नकल बॉल करने की कोशिश करता है। जहीर खान  ने साल 2003 और 2011 वनडे वर्ल्ड में भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुआई की। जहीर खान ने 2011 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई थी।

Leave a Comment