गुजरात टाइटंस के सामने आरसीबी, विराट कोहली पर होगी खास नजर

गुजरात टाइटंस के सामने आरसीबी, विराट कोहली पर होगी खास नजर

एक तरफ लगातार दो हार और दूसरी तरफ विराट कोहली की खराब फॉर्म की टेंशन. एक साथ दो बड़ी समस्याओं के समाधान की उम्मीद के साथ फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शनिवार 30 अप्रैल को फिर से मैदान में उतरेगी और इस बार उसके लिए चुनौती और भी कठिन होगी क्योंकि उनका मुकाबला है आई पी एल 2022 में अभी तक की सबसे सफलतम टीम गुजरात टाइटंस . एक ही ग्रुप में मौजूद होने के बावजूद ये दोनों टीमें पहली बार टकराएंगी. गुजरात टीम के लिए तो ये माना जा रहा है की यह टीम तो एक तरह से अजेय ही है और उनकी मौजूदा टीम में एक के बाद एक हर मैच मे कोई मैच विनर निकल कर आ रहा है, लेकिन बैंगलोर को अदद एक मैच विनर की कमी है और इसी मैच विनर की तलाश में प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की बहुत संभावना है ।


शनिवार को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में इन दोनों टीमों की रोमांचक टक्कर होगी. इस मैच में गुजरात लगातार 4 जीत और पॉइंट्स टेबल में अपने पहले स्थान के साथ उतरेगी. वहीं बैंगलोर लगातार दो हार के बाद इस मैच में जीत की वापसी की बड़ी उम्मीद लेकर आएगी. टीम की जीत की किसी भी तरह की आस तभी जगेगी, जो अगर उसकी बैटिंग ने कुछ कमाल किया, जो की इस सीजन में केवल एक या दो मैचों को छोड़कर ज्यादातर नदारद ही रही है. ऐसे में यहां भी बदलाव की संभावना अधिक है.


पिछले मैच में बैंगलोर ने बदलाव करते हुए अनुज रावत को बाहर किया था और रजत पाटीदार को शामिल किया था. विराट कोहली शुरू मे ओपनिंग के लिए आए थे, जबकि रजत पाटीदार तीसरे नंबर पर. इसका कुछ खास फायदा नहीं हुआ था और दोनों के दोनों बल्लेबाज नाकाम रहे थे. इसके बावजूद गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी इसी व्यवस्था का क्रम जारी रहेगा.


टीम बल्लेबाजी में सिर्फ एक फेर बदल करती दिख सकती है और इसके लिए युवा बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई को बाहर बेंच मे बैठना पड़ सकता है. सुयश ने अपने डेब्यू मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन उसके बाद से कुछ खास नहीं कर पाए.
ऐसे में उनके स्थान पर आ सकते हैं बाएं हाथ के युवा जुझारू बल्लेबाज महिपाल लोमरोड़, जो काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. टीम की गेंदबाजी बहुत ही अच्छी रही है और यहां कोई फेर बदल नहीं होगा, बशर्ते किसी को कोई फिटनेस की समस्या न आए.


जहां तक गुजरात टाइटंस की बात है, तो ये टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करके जीत रही है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, हर मोर्चे पर और हर मैच में एक न एक खिलाड़ी आगे बढ़कर अपनी टीम को मुश्किल हालातों से बाहर निकालकर मैच जिता रहा है. टीम को हालांकि, ओपनर शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ परेशान कर रहा होगा क्योंकि लगातार पांच मैचों की पांचों पारियों में वह नाकाम रहे हैं. हालांकि, ऋद्धिमान साहा के हैदराबाद के खिलाफ लगाए गए शानदार अर्धशतक ने टीम को बहुत हद तक कुछ राहत दिलाई होगी. टीम की गेंदबाजी मे प्रदर्शन लगातार अच्छा कर रही है. हालांकि लॉकी फर्ग्यूसन का प्रदर्शन भी अभी तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन फिर भी वह टीम के अहम हथियार हैं.


संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरातः हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल,डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अभिनव मनोहर,लॉकी फर्ग्युसन, अल्जारी जोसफ, मोहम्मद शमी और यश दयाल.
बैंगलोरः फाफ डुप्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोड़, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जॉश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज

Leave a Comment