Finn Allen Century: न्यूजीलैंड (New Zealand) के ओपनर फिन एलेन (Finn Allen) ने बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) के विरुद्द डुनेडिन में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आतिशी शतक जमाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। एलेन ने महज 62 गेंदों में पांच चौके और 16 छक्के की बदौलत 137 रन बनाए। फिन एलेन की इस शानदार पारी की मदद से न्यूजीलैंड (NZ) ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 224 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा किया।
Finn Allen Century: फिन एलेन ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रिकॉर्ड शतक बनाया

Finn Allen Century: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने बुधवार को डुनेडिन में क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। एलेन ने पाकिस्तान (PAK) के विरुद्द तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 62 गेंदों में पांच चौके और 16 छक्के की मदद से 137 रन बनाए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। इस दौरान फिन एलेन ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
फिन एलेन ने अपनी पारी के दौरान 16 हवाई शॉट खेले। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की। एलेन ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 162 रन की पारी के दौरान 16 छक्के जड़े थे।
Finn Allen Century: ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड टूटा

फिन एलेन ने 137 रन की पारी खेली और न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। एलेन ने पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) का रिकॉर्ड तोड़ा। मैकुलम ने 21 सितंबर 2012 को पल्लेकल में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 123 रन बनाए थे।
Finn Allen Century: इस मामले में सबसे आगे एलेन
फिन एलेन ने एक और मामले में ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ा। एलेन ने मैच के दौरान केवल बाउंड्री से 116 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से एलेन के नाम टी20 इंटरनेशनल मैच में बाउंड्री के जरिये सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने यहां भी पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 96 रन बाउंड्री के जरिये बनाए थे।
Finn Allen Century: न्यूजीलैंड के लिए नायाब रिकॉर्ड
फिन एलेन ने टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एलेन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 16 छक्के जमाए। उन्होंने कोरी एंडरसन (Corey Anderson) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एक पारी में 10 छक्के जड़े थे।
Finn Allen Century: न्यूजीलैंड ने किया पाक का क्लीन स्वीप

फिन एलेन की रिकॉर्ड पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करने में कामयाबी हासिल की। एलेन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 224 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बना सकी।
कीवी टीम ने 45 रन से मैच जीतकर पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहला और दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच क्रमश: 46 और 21 रन से जीता था।
1 thought on “Finn Allen Century: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, एलेन ने 62 गेंदों में पांच चौके और 16 छक्के की मदद से 137 रन बनाए”