ENG Vs AUS Day 5 Highlights: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Eng Vs Aus) के बीच खेली जा रही एशेज़ 2023 की सीरीज के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला गया। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) की टीम ने 49 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही एशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही। इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो गया था।
ENG Vs AUS Day 5 Highlights
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से शिकस्त दी।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी 334 रन पर सिमटी
स्टुअर्ट ब्रॉड की विदाई जीत के साथ हुई
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के संग कुकिंग के शौकीन लोग नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।
ENG Vs AUS Day 5 Highlights आखिरी टेस्ट मे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी
ENG vs AUS 5th Test Day 5: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला गया। पांचवें दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की। हालांकि, एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी।
आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को 249 रनों की जरूरत थी। उसके हाथ में विकेट सुरक्षित थे, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए टीम को जीत दिला दी। क्रिस वोक्स ने चार विकेट चटकाए। वहीं, मोईन अली ने तीन विकेट चटकाए। अपने आखिरी मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट चटकाए। पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 334 रन बनाकर आउट हो गई।
चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 135 रन बनाए। क्रीज पर डेविड वॉर्नर (58) और उस्मान ख्वाजा (69) रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ही बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है और इस समय कंगारू टीम बहुत ही मजबूत स्थिति में है।
ENG Vs AUS Day 5 Highlights : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराया
इंग्लैंड ने आखिरी एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 334 रन पर सिमट गई। सबसे ज्यादा उस्मान ख्वाजा (72) ने रन बनाए। आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को 249 रन बनाने थे। इंग्लैंड को 10 विकेट लेने थे। क्रिस वोक्स (4) और मोईन अली (3) ने बेहतरीन गेंद कर टीम को जीत दिला दी।