ENG Vs AUS 5th Test पहले दिन ही इंग्लैंड की टीम 283 रनों पर सिमटी, जवाब मे ऑस्ट्रेलिया ने खोया एक विकेट

ENG Vs AUS 5th Test : एशेज सीरीज 2023 ( Ashes Series 2023) का पांचवां टेस्ट मैच लंदन (Landon) के द ओवल (The Oval) मैदान पर खेला जा रहा है। इस सीरीज मे ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने 2-1 से अपनी बढ़त बना कर रख ली है। वहीं, अंतिम और फाइनल मैच में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

ENG Vs AUS 5th Test: High Lights

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया (England And Australia) के बीच  27  जुलाई 2023 से एशेज सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच खेला जा रहा है।  

इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी मे 283 रन बनाए  

खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का भी गिरा एक विकेट।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर एशेज सीरीज 2023 का पांचवां और अंतिम मैच   खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए यह मैच बहुत ही अहम होगा।

यह भी देखें: AUS Vs ENG Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 5वां टेस्ट – पिच रिपोर्ट, मौसम, प्लेइंग इलेवन में बदलाव

ENG Vs AUS 5th Test:  ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी

पांचवें टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 283 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।  सबसे ज्यादा हैरी ब्रूक ने 85 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी मे ऑस्ट्रेलिया के  मिचेल स्टॉर्क ने चार विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ कुकिंग के भी शौकीन है तो कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

ENG Vs AUS 5th Test: ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे   

वही जहां एक तरफ इंग्लैंड की टीम साल 2001 के बाद से अपनी धरती पर एशेज के ताज को बचाने का इरादा करके मैदान पर उतरेगी। वहीं, दूसरी और ऑस्ट्रेलिया की टीम इसे जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल की थी।

ENG Vs AUS 5th Test: चौथे टेस्ट मे बारिश बनी बाधा  

उसके बाद इंग्लैंड की टीम ने अपनी शानदार वापसी दिखाते हुए तीसरे मैच में जीत हासिल की। चौथे मैच में भी  इंग्लैंड की टीम की स्थिति बहुत ही मजबूत थी, लेकिन बारिश ने अंग्रेजी टीम के इरादों पर पानी का काल बनकर उभरी। तो ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में 1 मैच आगे है।

इस सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में कमिंस 1905 में जो डार्लिंग के बाद एक सीरीज के पांचों मैच मे टॉस हारने वाले दूसरे कप्तान बनने से रह गए।   

ENG Vs AUS 5th Test : दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, मोइन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

ऑस्ट्रेलिया-  डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, जोश हेजलवुड

1 thought on “ENG Vs AUS 5th Test पहले दिन ही इंग्लैंड की टीम 283 रनों पर सिमटी, जवाब मे ऑस्ट्रेलिया ने खोया एक विकेट”

Leave a Comment