आईपीएल 2022 का 46वां मुकाबला केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत कर अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 13 रन से हरा दिया और टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला अपने नाम किया।
इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स(सी एस के ) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 202 रन बनाए थे। ऐसे में दूसरी ओर से सनराइजर्स हैदराबाद ने 203 रन के जवाब में 20 ओवर खेलकर 6 विकेट का नुकसान करके 189 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 13 रन से हार गई।
पहले बल्लेबाजी करने आए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी पारी को समीक्षा करें तो सलामी बल्लेबाजों द्वारा बरसाए गए चौकों-छक्कों की बात होगी. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने घरेलू मैदान पर 99 रनों की शानदार पारी खेली वे अपने आईपीएल करियर के दूसरे शतक से चूक गए. हालांकि, ऋतुराज ने डेवॉन कॉन्वे के साथ मिलकर 182 रनों की मजबूत साझेदारी की, यह साझेदारी इस सीजन की अभी तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने लिए आए लेकिन वे मात्र 8 ही रन बना पाए.
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दोनों विकेट टी नटराजन ने लिए। उमरान मलिक और एडेन मार्कराम महंगे साबित हुए। उमरान ने 4 ओवर में 48 और मार्कराम ने 3 ओवर में 36 रन दिए।
सनराइजर्स हैदराबाद जब 202 रन का पीछा करने के लिए उतरी तो उनकी शुरुआत अच्छी हुई. हैदराबाद की सलामी जोड़ी खतरा बनती दिख रही थी. ऐसे में धोनी ने दांव खेलते हुए गेंद मुकेश चौधरी के हाथ मे थमाई और माही का यह दांव कामयाब हो गया. मुकेश चौधरी ने मैच के छठे ओवर में पहले अभिषेक शर्मा को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर राहुल त्रिपाठी का विकेट लेकर अपनी टीम CSK को मैच में वापस ला दिया.केन विलियमसन एक किनारा संभाले खड़े थे. उन्हें दूसरे छोर से एडन मार्करम का साथ मिला जो बहुत ही शानदार फार्म मे थे. मार्करम के फॉर्म की झलक उनके खेले शानदार शॉट्स में साफ दिख रही थी. लेकिन कप्तान केन को उनका भी साथ ज्यादा देर नहीं मिला. 10वें ओवर में मार्करम मिचेल सैंटनर की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे . विलियमसन जब अपने अर्धशतक से काफी करीब मात्र 3 रन दूर थे तो उनका शिकार भी ड्वेन प्रिटोरियस ने करके टीम को चौथी सफलता दिला दी. मिडिल ओवर में बैटिंग करने उतरे निकोलस पूरन आखिर गेंद तक नाबाद रहे. निकोलस पूरन ने 33 गेंदों पर 64 रन बनाए और अपनी टीम (सनराइजर्स हैदराबाद) के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. पूरन की इस पारी में उन्होंने 6 छक्के लगाए .
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मुकेश चौधरी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 24 गेंद में 4 विकेट 46 रन देकर लिए. उनके अलावा प्रिटोरियस और सैंटनर दोनों को 1-1 विकेट मिला.