Dharamshala Cricket Ground पर मच गया बवाल, इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कौन सी कह दी बहुत बड़ी बात?   

Dharamshala Cricket Ground:  वर्ल्ड कप 2023 (WC2023) के 7वें मैच में 10 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश (England Vs Bangladesh) के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच धर्मशाला (Dharamshala) के मैदान पर खेला जाएगा, हालांकि इस मैच से ठीक एक दिन पहले ही इंग्लैंड (ENG) के कप्तान जॉस बटलर (Josh Butler) ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद HPCA पर सवाल उठ रहा है आइए जानते है क्या है यह पूरा मामला?

Dharamshala Cricket Ground पर विवाद

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है और क्रिकेट प्रेमियों को रोजाना एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं। हालांकि वर्ल्ड कप (World Cup) के शुरू होने के बाद से बहुत से विवाद भी हो चुके हैं। एक ऐसा ही विवाद इंग्लैंड और बांग्लादेश (ENG Vs Ban) के मैच से पहले ही शुरू हो गया है और ये विवाद है धर्मशाला के मैदान को लेकर. दरअसल इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के एचपीसीपीए (HPCA) मैदान पर मैच खेले जाना है।

और इस मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कुछ ऐसा कह दिया है जो कि सीधे तौर पर एचपीसीए पर सवालिया निशान खड़े कर देता है। इंग्लैंड के कप्तान ने मैच से एक दिन पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मशाला के मैदान को खराब बता दिया।

यह भी देखें: World Cup 2023: भारत से बाहर किया गया पाकिस्तानी पत्रकार जैनब अब्बास को, उन पर हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप। 

Dharamshala Cricket Ground: इंग्लैंड कप्तान बटलर ने मैदान को खराब बताया

Dharamshala Cricket Ground
Dharamshala Cricket Ground

बटलर ने कहा कि उनके अनुसार धर्मशाला मैदान की आउट फील्ड खराब है। और हमें मैदान पर डाइव करते समय   एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। और जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं तो आप ऐसा कुछ नहीं सोचते है आप फील्डिंग में एक-एक रन बचाने के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हो लेकिन धर्मशाला के मैदान की आउटफील्ड उतनी अच्छा नहीं है जितनी होनी चाहिए थी।

यह भी पढ़ें: क्या आप क्रिकेट के साथ ही लजीज व्यंजन का भी शौक रखते है यदि रखते है तो इन लजीज व्यंजनों की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Dharamshala Cricket Ground:  अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच में भी हुआ था हंगामा

Dharamshala Cricket Ground की आउट फील्ड पर बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Bangladesh Vs Afghanistan) के मैच के समय भी सवाल उठे थे। उस मैच में मुजीब जादरान ने जब डाइव लगाई थी तो मैदान की घास पूरी तरह उखड़ गई थी। अफगानिस्तान के कोच ने ती यहां तक कह दिया था कि मुजीब बहुत ही खुशकिस्मत हैं कि उन्हें चोट नहीं लगी।

यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि धर्मशाला के मैदान का हाल ही में रेनोवेशन हुआ है और उसके बाद से ही उसकी आउट फील्ड पर सवाल खड़े हो रहे हैं। धर्मशाला की आउट फील्ड भी बहुत नरम बताई जा रही है जिसकी वजह से जब भी फील्डर डाइव लगा रहे हैं तो या तो उनका घुटना मैदान पर फंस रहा है या फिर आउट फील्ड को बहुत नुकसान हो रहा है।

Dharamshala Cricket Ground : चोट लगी तो क्या होगा?

यहां पर सवाल ये उठता है कि अगर धर्मशाला के मैदान पर फील्डिंग करने हुए किसी खिलाड़ी को चोट लगी तो क्या होगा? एक खिलाड़ी के चोटिल होने से उस टीम की वर्ल्ड कप जीत की संभावनाएं तक कम हो सकती हैं।  टीम इंडिया (Team India) को भी धर्मशाला में मैच खेलना है और ये मैच 22 अक्टूबर को खेला जाना है। टीम इंडिया का इस मैदान की आउट फील्ड पर क्या रिएक्शन रहता है ये देखने वाली बात होगी।

2 thoughts on “Dharamshala Cricket Ground पर मच गया बवाल, इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कौन सी कह दी बहुत बड़ी बात?   ”

Leave a Comment