Cricket Home  महिला खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का BCCI ने किया ऐलान, 17 खिलाड़ीयो को किया शामिल, किसको हुआ सबसे ज्यादा फायदा या नुकसान?

Cricket Home: बीसीसीआई (BCCI) ने भारत (Bharat) की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए साल 2022-23 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contracts) का ऐलान कर दिया है,  जिसमे इस बार कुल 17 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

Cricket Home मे एनुएल रीटेनरशिप फीस

महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet  Kaur) के अलावा ओपनर और उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को सबसे टॉप के ऊंचे ए-ग्रेड में रखा गया है जबकि इसके बाद दूसरे नमबर पर बी ग्रेड में कुल 5 और आखिरी मे सी ग्रैड में कुल 9 खिलाड़ियों को इसमे शामिल किया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ए-ग्रेड में शामिल महिला खिलाड़ियों को सालाना एनुएल रीटेनरशिप फीस (Annual Retainer ship Fees) के तौर पर 50 लाख रुपये देती है।

 जबकि बी ग्रेड में मौजूद खिलाड़ियों को 30 लाख रुपए और सी ग्रेड में जगह बनाने वालों को 10 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Krunal Pandya Biography, Wife, Net Worth, IPL, Inter National Career,टीम इंडिया मे प्लाप, लेकिन आईपीएल की हर टीम मे उनकी 1 खास पहचान   

Cricket Home मे ग्रैड सिस्टम के खिलाड़ी

ग्रेड-ए–  स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर

ग्रेड-बी- राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष,

ग्रेड-सी- अंजलि शर्वाणी, पूजा वस्त्रकार, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल, यस्तिका भाटिया, मेघना सिंह, देविदा वैद्य, एस मेघना।

Cricket Home मे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

पिछले साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contracts) में ए-ग्रेड में कुल 5 खिलाड़ियों को जगह दी गई थी लेकिन इस साल  2022-23 के लिए ए-ग्रेड में केवल 3 खिलाड़ियों को ही जगह मिली है। पिछले साल ए-ग्रेड में शामिल रही राजेश्वरी गायकवाड़ को इस साल ग्रेड-बी में शामिल किया गया है। और तो और इस बार पूनम यादव (Poonam Yadav) को तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल ही नहीं किया गया है।

युवा जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा जैसे कई नए नामों को इस बार ग्रेड-बी में शामिल किया गया   है साल 2022 मे हुए वनडे वर्ल्ड कप (One Day World Cup) और इस साल खेले गए टी20 विश्व कप (T20 Vishv Cup) में इन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद रेणुका ठाकुर और दो अन्य खिलाड़ियों को ग्रेड-सी से बी में पहुंचाया गया है।

Cricket Home मे नए चेहरों को ग्रेड-सी

इस बार बीसीसीआई (BCCI) ने कई नए चेहरों को ग्रेड-सी (Grad-C) में उनका पहला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contracts) दिया है इसमें मेघना सिंह, देविका वैद्य, एस मेघना, अंजलि शर्वाणी, राधा यादव और यस्तिका भाटिया शामिल हैं स्नेह राणा और हरलीन देओल ने अपना स्थान बनाए हुए रखा है जबकि पूजा वस्त्राकर के खेल मे आई गिरावट की वजह से वह बी से सी-ग्रेड में आ गई हैं।

Cricket Home मे भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर

पिछले एक साल से हरमनप्रीत कौर ने तीनों फॉर्मेट में भारत (Bharat) के लिए कप्तानी संभाली है उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) साल 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स (ComenWealth Gems) के फाइनल तक पहुंचीं थी, इसके बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप (T20 Vishva Cup) का सेमीफाइनल खेली थी दोनों ही मैच मे उसे ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने परास्त किया था।

यह भी देखें: क्रिकेट लाइव मैच देखते हुए अगर आप कुछ अच्छा खाते है तो नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Cricket Home मे भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना

दूसरी और स्मृति मंधाना भारत( Smriti  Mandhana India) की तरफ से लिमिटेड ओवर में अपना शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, और इसे देखते हुए ही उन्हें पिछले साल वनडे (One Day) में उपकप्तान बनाया गया था। दीप्ति शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम मे अपनी एक अलग ही मजबूती पेश की हैं।

1 thought on “Cricket Home  महिला खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का BCCI ने किया ऐलान, 17 खिलाड़ीयो को किया शामिल, किसको हुआ सबसे ज्यादा फायदा या नुकसान?”

Leave a Comment