Cricket Home क्रिकेटरों को भारी पड़ा क्रिकेट बोर्ड से उलझना, करियर हुआ बर्बाद, 1 भारतीय भी शामिल

Cricket Home  क्रिकेटरों का अपने क्रिकेट बोर्डों (Cricket Board) के साथ लड़ना-झगड़ना कोई नई बात नहीं है रिटायरमेंट (Retirement) के बाद कई क्रिकेटर अपने क्रिकेटर बोर्ड, उसके अधिकारियों, चनयकर्ता और कोचिंग स्टाफ में कमियां निकालते  ही रहते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट खेलते हुए अपने क्रिकेट बोर्ड से पंगा ले लिया था।

हालांकि, इसके बाद इन क्रिकेटरों का अपने क्रिकेट बोर्ड से पंगा लेना बहुत ही भारी पड़ा। क्योंकि उसके बाद या तो इन क्रिकेटरों का करियर खत्म हो गया या फिर उन्हें बहुत ही कम मौके दिए गए उन्हें टीम या प्लेइंग इलेवन (Playing 11) से बाहर रखा जाने लगा जिस वजह से उन्हें खुद ही संन्यास लेने पर मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें:Cricket Home बॉलीवुड की अभिनेत्री,शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई, क्रिकेटर ने किसी का छोड़ा साथ, तो किसी ने किया कोर्ट मैरेज

Cricket Home अंबाती रायडू

Cricket Home
Cricket Home

इस तरह के क्रिकेटरों की सूची मे सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Raydu) का आता है अंबाती रायडू को साल 2019 की वनडे वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया था।  उनकी जगह विजय शंकर (Vijay Shankar ) को शामिल किया था, तब उस समय के मुख्य चयनकर्ता एमएस के प्रसाद (M S K Prasad) ने विजय शंकर (Vijay Shankar) को  टीम मे शामिल करते हुए उन्हें थ्री डी(3D) खिलाड़ी बताया था। इसके बाद अंबाती रायडू ने चयनकर्ताओं पर अपना गुस्सा निकालते हुए एक ट्वीट किया था कि वर्ल्ड कप (World Cup) के मैच देखने के लिए उन्होंने थ्री डी (3D) चश्मे का ऑर्डर दे दिया है।

हालांकि,  इसके बाद भी बीसीसीआई (BCCI) ने इस ट्वीट पर कोई कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन इसके बाद उनको फिर टीम में कभी जगह नहीं मिल पाई। इसके बाद फिर साल 2019 में ही रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।  

Cricket Home मोहम्मद आमिर

Cricket Home
Cricket Home

पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammed Aamir) ने महज 28 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट (Inter National Cricket) से संन्यास ले लिया था 17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले आमिर (Amir) ने संन्यास लेते समय पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड, कोच, चयनकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने संन्यास लेने की वजह कोच मिसबाह उल हक और तेज गेंदबाजी कोच वकार यूनिस को बताया था, आमिर ने आरोप लगाया था कि कोच खिलाड़ियों को उनके विरुद्द भड़का रहे थे और उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी देखें ;क्या आप क्रिकेट के साथ कुकिंग का भी शौक रखते है तो कुकिंग मे नई नई रेसिपी के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Cricket Home केविन पीटरसन

इंग्लैंड (England) के इस दिग्गज क्रिकेटर ने साल 2012 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था खबरों की माने, तो ईसीबी (ECB) उन्हें आईपीएल (IPL) में खेलने की अनुमति नहीं दे रहा था। इसके लिए पीटरसन (Peterson) ने बोर्ड की आलोचना की थी हालांकि, साल  2012 में ही उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया था और टीम में वापस आ गए थे। लेकिन फिर वो ज्यादा दिन तक टीम का हिस्सा नहीं रहे।  

Cricket Home
Cricket Home

साल 2013 में इन्होंने अपना अंतिम वनडे और टी20 मैच खेले और साल 2014 में अंतिम टेस्ट मैच खेला। बोर्ड से पंगा लेने के बाद फिर कभी पीटरसन को ज्यादा अवसर प्रदान नहीं हुए और उनका करियर खत्म हो गया हालांकि, पीटरसन ने इसे लेकर बाद में एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने वनडे से संन्यास ले लिया था और फिर ईसीबी (ECB) ने मुझे टी20 इंटरनेशनल खेलने से बैन कर दिया था।

Cricket Home मे ब्रावो

वेस्टइंडीज (West Indies) के सबसे सफल ऑलराउंडर्स (All Rounder) में से एक ड्वेन ब्रावो भी अपने क्रिकेट बोर्ड से झगड़ा कर चुके हैं। 2014 में जब ब्रावो वेस्टइंडीज (West Indies) के कप्तान थे तो उस समय उन्होंने भुगतान ना करने को लेकर बोर्ड के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने इस बारे में बोर्ड को बातचीत के लिए खत लिखा था, लेकिन बोर्ड इसके लिए नहीं माना था, ब्रावो और बोर्ड के बीच बात इतनी खराब हो गई थी कि उन्होंने भारत (Bharat) दौरे से अपना नाम भी वापस ले लिया था।

Cricket Home
Cricket Home

इस झगड़े के बाद ब्रावो (Bravo) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया था, इसके बाद टी20 इंटरनेशनल (T20 Inter National) क्रिकेट में ब्रावो (Bravo) को कम ही टीम मे शामिल किया जाने लगा। उसके बाद  ब्रावो ने भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट की तरफ अपना रुख का लिया था, फिर उसके बाद साल 2018 में ब्रावो ने  टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया हालांकि, 2019 में एक बार फिर से संन्यास से वापसी करते हुए कुछ इन्टर नैशनल मैच खेले। फिर उसके बाद एक बार फिर से साल 2021 में रिटायमेंट ले ली।

Leave a Comment