Cricket Home :क्रिकेट (Cricket) और ग्लैमर (Glamour) का बड़ा ही गहरा रिश्ता नाता है बॉलीवुड की कई सिने एक्ट्रेस (Cine Actress) ने ज्यादातर क्रिकेटर (Cricketer) को ही अपना हम सफर बनाया है इसके अलावा वहीं पर कई ऐसे भी रिश्ते रहे हैं जो कि अपने अंजाम तक पहुंच ही नहीं पाए। अभी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्तांकोविक के साथ भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर (All Rounder) हार्दिक पंड्या ने दूसरी बार शादी की।
यह भी पढ़ें:WPL 2023 Schedule नीलामी के बाद BCCI ने जारी किया WPL 2023 का पूरा शेड्यूल
शादी से पहले ही नताशा प्रेग्नेंट हुई थी और इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया। हालांकि, इससे पहले भी बॉलीवुड अभिनेत्री को एक क्रिकेटर से प्यार हुआ था और वो प्रेग्नेंट हो गईं थी लेकिन तब उस क्रिकेटर ने उस अभिनेत्री से शादी नहीं की।
Cricket Home बॉलीवुड अभिनेत्री का किसी क्रिकेटर के साथ प्यार और फिर शादी ये बहुत ही आम बात है लेकिन शादी से पहले ही अभिनत्री का प्रेग्नेंट होना हमारे भारत में बहुत ही कम होता है।
Cricket Home : हार्दिक और नताशा की दूसरी शादी

हार्दिक पंड्या ने हाल ही में अभिनेत्री नताशा स्तांकोविक से दूसरी बार शादी की इससे पहले उन्होंने साल 2020 में कोर्ट मैरेज भी की थी, शादी से पहले ही नताशा स्तांकोविक प्रेग्नेंट हो गईं थी और हार्दिक पंड्या ने उनसे कोर्ट मेरीज कर इस रिश्ते को शादी तक पहुंचाया। हालांकि यहाँ पर हम आपको यह बता दे कि हार्दिक पंड्या भर ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जो कि बिना शादी के पिता बने हों।
Cricket Home :विनोद कांबली भी शादी से पहले पिता बने थे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली भी पहले पिता बने फिर उन्होंने शादी की। सचिन तेंदुलकर के बालसखा कांबली ने अपनी पहली पत्नी नोएला लुईस को तलाक दे दिया था, फिर इसके बाद विनोद कांबली मॉडल एंड्रिया हेविट के साथ रिलेशनशिप मे रहने लगे थे और तभी वो प्रेग्नेंट हो गई थी। इसके बाद फिर उन्होंने बेटे को जन्म दिया और इसके 4 साल बाद दोनों ने शादी की।
Cricket Home विव रिचर्ड्स पिता बने लेकिन शादी नहीं की

Cricket Home : वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज विव रिचर्ड्स (Vivian Richards) और बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता (Nina Gupta) के रिश्ते के बारे मे तो अमूमन पूरी दुनिया को पता है। अपने जमाने की बोल्ड अभिनेत्री शादी शुदा क्रिकेटर के साथ रिश्ते में रहने लगी और बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गई,इसके बाद भी उसने बिना शादी किए ही अपनी बेटी को जन्म दिया और अकेले ही उसको बड़ा किया। विव ने उनसे शादी नहीं की और इस बात को पूरी दुनिया जानती है। हाल ही में नीना की बेटी मसाबा की शादी में पिता विव रिचर्ड्स भी शामिल होने पहुंचे थे।
Cricket Home डेविड वार्नर भी शादी से पहले पिता बने

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) ने भी एक एक्ट्रेस और मॉडल जो कि बतौर एथलीट अपना बहुत ही नाम कमा चुकी थी उनके साथ शादी की है। कैंडिस वॉर्नर और डेविड वार्नर शादी से पहले ही माता पिता बन गए थे। दिग्ग्ज क्रिकेटर को साल 2014 के सितंबर में पहली बेटी हुई थी जबकि साल 2015 के अप्रैल में वॉर्नर ने कैंडिस से शादी की।
Cricket Home इस लिस्ट मे इंग्लैंड के जो रूट भी शामिल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) भी शादी से पहले ही पिता बन गए थे, कैरी कॉटरेल (Carry Cotral) साल 2017 में जो रूट (Joe Root) के बच्चे की मां बनीं थी। इस कपल ने अपने पहले बच्चे का नाम अल्फ्रेड विलियम रूट (Alfriend William Root) रखा इसके बाद दोनों की शादी हुई थी और शादी के बाद दोनों एक बार फिर से एक बच्ची के माता पिता बने जिसका नाम उन्होंने इज़ाबेला (Isabella) रखा।