Chetan Sharma चेतन शर्मा Sting Operation ने मचाई खलबली, बड़ी सजा की तैयारी मे BCCI   

Chetan Sharma: क्रिकेट जगत के लिए मंगलवार का दिन काफी चौंकाने वाला रहा। बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chief selector) का एक चैनल द्वारा किया गया स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) पूरी दुनिया में वायरल हो गया। चेतन उस स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में साफतौर पर टीम चयन के मसलों पर बातचीत करते हुए नजर आए। वहीं उन्होंने विराट कोहली (Virat kohli) और पूर्व बीसीसीआई (BCCI) प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) के बीच हुए विवाद पर भी बड़े खुलासे किए।

यह भी पढ़ें ;Rishabh Pant Updated ऋषभ पंत की हालत पहले से बेहतर, बैसाखी के सहारे चलते दिखे, खुद के फोटोज शेयर किए सोशल मीडिया पर

 Chetan Sharma ने स्टिंग ऑपरेशन में क्या कहा?

चेतन शर्मा मंगलवार को स्टिंग ऑपरेशन में कुछ ऐसी बाते कह गए जिसके कारण वो अब विवाद में फंस गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने हाल में चेतन को दूसरी बार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया था। इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले गए टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया था। पीटीआई भाषा की एक खबर के मुताबिक चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन में उन्होंने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर भी बड़े आरोप लगा दिए।

Chetan Sharma
Chetan Sharma

Chetan Sharma ने आरोप लगाया कि खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद टीम में बने रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। चेतन ने यह तक आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बुमराह (Bumrah) की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच विवाद हो गया था। उन्होंने बताया कि बुमराह उस सीरीज को खेलने के लिए फिट नहीं थे, लेकिन वो फिर भी खेले।

यह भी देखे : क्या आप क्रिकेट लाइव के साथ कुछ अच्छा खाते है तो नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

 Chetan Sharma  ने गांगुली और कोहली विवाद पर क्या बोला?

Chetan Sharma
Chetan Sharma

चेतन शर्मा ने यह आरोप भी लगाया कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच ईगो यानी कि अहंकार की लड़ाई थी। पीटीआई ने इस बारे में जब चेतन शर्मा से संपर्क किया तो वो बातचीत के लिए उपलब्ध नहीं थे। पता चला है कि बीसीसीआई इस मामले पर गौर कर रहा है। मामले की जांच इसलिए की जा रही है क्योंकि सेलेक्टर्स अनुबंध से जुड़े होते हैं और उन्हें मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं होती है।

Chetan Sharma  का फैसला जय शाह करेंगे

Chetan Sharma
Chetan Sharma

बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई (PTI) से कहा, ‘‘बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह चेतन के भविष्य को लेकर फैसला करेंगे। प्रश्न यह उठता है कि क्या टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या या वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा यह जानते हुए कि चेतन आंतरिक चर्चाओं का खुलासा कर सकते हैं, उनके साथ चयन बैठक में बैठना चाहेंगे।’’

Leave a Comment