इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 13 रनों से हरा दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। और इसके विपक्ष में चेन्नई की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 160 रनों का स्कोर ही बना सकी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत शानदार हुई थी.इस टूर्नामेंट में पहली बार उनकी सलामी जोड़ी ने पावर प्ले में पचास रन के आंकड़े को पार किया था. लेकिन उसके मोईन अली के एक के बाद एक दो ओवर में उसकी सलामी जोड़ी दोनों ओपनर यानी फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली शून्य पर आउट होकर लौट गए. फाफ डु प्लेसी मे 22 बाल पर 38 रन और विराट कोहली ने मात्र 30 रन बनाए.
इसके बाद बीच के ओवरों में महिपाल लोमरोड़ ने बल्लेबाजी मे अच्छे हाथ दिखाए, जिस की वजह से टीम को 170 प्लस के टोटल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महिपाल ने 27 बाल पर 42 रन की जोरदार पारी खेली. उनके साथ-साथ रजत पाटीदार ने 15 बाल पर 21 रन और दिनेश कार्तिक ने 17 बाल पर 26 रन बनाए.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओर से महीश तीक्षणा सबसे सफल बोलर रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 174 रन के टारगेट का पीछा करना शुरू किया तो सीएसके की शुरुआत तो अच्छी रही और पावरप्ले में उसने बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन जोड़े. लेकिन जैसे ही 7वें ओवर में शाहबाज अहमद ने रुतुराज गायकवाड़ की विकेट लेकर अपना शिकार बनाया उसके बाद से चेन्नई ने लगातार अंतराल पर एक के बाद एक विकेट गंवाने का सिलसिला शुरू कर दिया.
रॉबिन उथप्पा 1 रन , अंबाती रायुडू 10 रन, रवींद्र जडेजा 3 रन और एम एस धोनी 2 रन जैसे नामी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक भी नहीं पहुँच पाए और आखिर में टीम को यहां 13 रन से मैच गवाकर अपनी 7वीं हार का मुंह देखना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने (3/35) और ग्लेन मैक्सवेल (2/35) दोनों ने मिलकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए.
मैक्सवेल ने अपनी शानदार गैनदबाज़ी से उथप्पा और रायुडू को अपना शिकार बनाकर सी एस के(चेन्नई सुपर किंग्स) की कमर ही तोड़ दी. इसके बाद हर्षल पटेल ने खतरनाक हो रहे मोईन अली (34) के और ड्वेन प्रिस्टोरियस और रवींद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया