आज क्रिकेट जगत में कई भाइयों की जोड़ी अपने देश के लिए क्रिकेट खेल रही है और कई जोड़ियों ने संयास ले लिया है आज हम आपको ऐसे ही Top 10 Twin Brothers in Cricket की जोड़ी के बारे में बताने वाले हैं। और इन जोड़ियों में से एक जोड़ी ने अपने देश के लिए वर्ल्ड कप भी जीता है।
Brothers in Cricket: इरफान पठान और यूसुफ पठान
![Brothers in Cricket](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/09/irfan-and-yusuf-pathan-1024x576.jpeg)
भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर ऑलराउंडर इरफान पठान और यूसुफ पठान दोनों सगे भाई हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक साथ कई मैच खेले हैं सन 2007 के वर्ल्ड कप में यह दोनों भाइयों की जोड़ी टीम में रही है और उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप विजेता भी बनाया है यह दोनों भाइयों की जोड़ी टीम इंडिया में लंबे समय तक एक साथ में खेलती रही है। (Top 10 Twin Brothers in Cricket)
वेस्टइंडीज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो एवं डेरेन ब्रावो
![Brothers in Cricket](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/09/dwen-and-deren-bravo-1024x576.jpeg)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के जे2 सगे ऑलराउंडर भाई वर्ल्ड कप में एक साथ खेल चुके हैं साल 2012 के वर्ल्ड कप में दोनों भाइयों ने टीम में मुख्य भूमिका निभाई थी डेरेन ब्रावो ने ट्वेंटी-20 मैच ना नाम नहीं कमाया है जबकि ड्वेन ब्रावो ने अच्छा नाम कमाया है |
न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी नाथन मैकुलम ब्रेडों मैकुलम
![Brothers in Cricket](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/09/nathan-and-brendum-mcculam-1024x576.jpeg)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के शानदार ऑलराउंडर नाथन मैकुलम और ब्रैंडन मैकुलम दोनों भाई शानदार क्रिकेटर थे मेक्रम भाइयों की जोड़ी साल 2007 9 10 12 और साल 2014 के वर्ल्ड कप में साथ में खेल चुके हैं साल 2012 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ फ्रीडम मैकुलम ने शानदार 58 गेंदों पर 123 रन बनाए हैं जो कि उस टूर्नामेंट का हाईएस्ट स्कोर था ब्रेडों मैकुलम ने इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे वही उनके भाई नाथन मैकुलम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 15 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया और इस तरह न्यूजीलैंड अपना यह मैच 59 रनों से जीत गया |
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का खिलाड़ी एल्बी मोर्केल और मॉर्निं मोर्केल
![Brothers in Cricket](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/09/albi-and-morney-morkel-1024x576.jpeg)
मॉर्निंग और कल और एल्बम और कल दोनों भाइयों ने साल 2007 दो हजार 9010 2012 और 2014 के वर्ल्ड कप में एक साथ क्रिकेट खेला है मोर्नी मोर्केल ने मोरनी मोर कर ले वर्ल्ड कप में 24 विकेट प्राप्त किए हैं वही उनके भाई एल्बी मोर्केल ने 10 विकेट प्राप्त किए हैं और शानदार 308 रन भी बनाए हैं साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में इन दोनों भाइयों ने अपने शानदार क्रिकेट का योगदान दिया है।
यह भी पढ़े: Mahendra Singh Dhoni की बचपन से अब तक की रोचक अनसुनी कुछ बातें
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाड़ी डेविड हसी और माइक हसी
![Brothers in Cricket](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/09/david-and-mike-hussey-1024x576.jpeg)
दिग्गज ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड हसी और माइकल हंसी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बहुत लंबे समय तक साथ में खेले हैं जहां माइकल हसी तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ रहे हैं वहीं उनके भाई डेविड हसी क्वांटिटी में ही खेलते हैं |
डेविड हसी की बात करें तो उन्होंने अपने बड़े भाई माइकल हसी से ज्यादा ट्वेंटी-20 मैच खेला है इन दोनों भाइयों की जोड़ी ने साल 2009 2010 साल 2012 के वर्ल्ड कप में एक साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है दोनों ही भाई अपने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है माइकल हसी ने 437 रन बनाए थे और उनके भाई डेविड हसी ने 10 मैचों में 234 रन बनाए हैं और साथ ही साथ 10 विकेट भी प्राप्त किए हैं | (Top 10 Twin Brothers in Cricket)
टीम इंडिया के अंदर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या
![Brothers in Cricket](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/09/hardik-and-kunal-pandya-1024x576.jpeg)
हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या भारतीय टीम में एक साथ खेल रहे हैं संयोग की बात यह है कि यह दोनों भाइयों की जोड़ी आईपीएल के टूर्नामेंट में फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की टीम के साथ भी हैं हालांकि कुणाल पांड्या की अपेक्षा उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या ने अपने खेल से सारे देशवासियों का दिल जीता है |
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कामरान अकमल और उमरान अकमल
![Brothers in Cricket](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/09/kamraan-and-umraan-akmal-1024x576.jpeg)
भाइयों के लिस्ट में यह जोड़ी बहुत ही फेमस है यह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए दोनों भाइयों ने अच्छे योगदान दिया है कामरान अकमल विकेटकीपर हैं और साथ ही साथ विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं वही उनके भाई उमरान अकमल भी विस्फोटक पारी के लिए जाने जाते हैं।
यह भी पढ़े: जाने भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बारे मे सब कुछ
Brothers in Cricket: मार्क वा और स्टीव वा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
![Brothers in Cricket](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/09/mark-and-steve-waugh-1024x576.jpeg)
जैसा कि हम जिस सगे भाइयों की जोड़ी के बारे में आपको बता रहे हैं इस लिस्ट में एक नाम और आता है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के भूतपूर्व ऑलराउंडर स्टीव वा और उनके भाई मार्क वा का नाम स्टीव वा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी एवं ऑस्ट्रेलिया कप्तान भी रहे हैं और उनके भाई मार्ग अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर थे दोनों भाइयों ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए अपने खेल से योगदान दिया है और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने में भी अपना योगदान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में बंधुओं की जोड़ी का योगदान ऑस्ट्रेलिया कभी नहीं भूल सकता और यह दोनों भाई भी अपने शानदार क्रिकेट कैरियर के आगाज एवं अंजाम को बखूबी आनंद ले रहे हैं |
आयरलैंड टीम के नील ओ ब्रायन एवं केविन ओ ब्रायन
![Brothers in Cricket](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/09/neil-o-and-kevin-o-brian-1024x576.jpeg)
नील ओ ब्रायन और केविन ओ ब्रायन दोनों सगे भाइयों की जोड़ी आयरलैंड क्रिकेट टीम में एक चर्चित खिलाड़ी की भूमिका में है दोनों ही भाइयों ने आयरलैंड क्रिकेट में अपना प्रमुख योगदान दिया है |
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी शान मार्स और मिशेल मार्स
![Brothers in Cricket](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2022/09/shaun-and-mitchel-mars-1024x576.jpeg)
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शान मार्स और मिचेल मार्श का भी नाम है दोनों भाइयों की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए काफी मैच खेली है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में 7 मार्च का नाम एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में प्रख्यात हो चुका है वही उनके भाई मिशेल मार्स एक शानदार ऑलराउंडर बन रहे हैं |