BCCI Title Sponsor: अब से अगले 3 साल तक के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित भारत (India) में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों (महिला और पुरुष दोनों) घरेलू क्रिकेट मैचों जैसे ईरानी ट्रॉफी, (Iranian trophy,) दलीप ट्रॉफी (duleep trophy) और रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के साथ-साथ सभी जूनियर क्रिकेट (अंडर-19 और अंडर-23) के लिए शीर्षक प्रायोजक का अधिकार मिल गया है। इससे पहले यह अधिकार मास्टरकार्ड (Master Card ) के पास था। और वहीं मास्टरकार्ड (Master Card) से पहले पेटीएम टाइटल स्पॉन्सर (Paytm Title Sponsor) था।
BCCI Title Sponsor: टाइटल स्पांसर अधिकारों के लिए निविदा
बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट, अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजनों के लिए (ITT) टाइटल स्पांसर अधिकारों के लिए निविदा आमंत्रण जारी किया था। निविदा प्रक्रिया के अनुसार, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड ने टाइटल स्पॉन्सर के आधिकार हासिल कर लिए हैं। अब IDFC फर्स्ट बैंक भारत में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए टाइटल स्पॉन्सर करेगा।
यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि अब अगले 3 साल तक के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को बीसीसीआई द्वारा आयोजित भारत में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों (महिला और पुरुष दोनों), घरेलू क्रिकेट मैचों जैसे ईरानी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के साथ-साथ सभी जूनियर क्रिकेट (अंडर-19 और अंडर-23) के लिए शीर्षक प्रायोजक का अधिकार मिल गया है।
BCCI Title Sponsor: बीसीसीआई ने खुशी जताई
आईडीएफसी (IDFC) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विरुद्द अगले महीने शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज को स्पॉन्सर करेगा। सीरीज के दौरान आईडीएफसी फर्स्ट और बीसीसीआई क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत ही अच्छा अनुभव बनाने के लिए एक साथ आएंगे।
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, “हमें अपने सभी घरेलू मैचों के लिए टाइटल स्पॉन्सर के रूप में आईडीएफसी फर्स्ट का स्वागत करते हुए बहुत ही खुशी हो रही है। उनकी प्रतिबद्धता और क्रिकेट के प्रति उनके नजरिए का हम सम्मान करते है, और हम उनसे एक सफल सहयोग की आशा भी करते हैं जो कि खेल और इसके समर्पित प्रशंसकों को लाभान्वित करेगा।”
BCCI Title Sponsor: पहले अधिकार इनके पास था
BCCI Title Sponsor: यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि इससे पहले टाइटल स्पॉन्सर का अधिकार पेटीएम (Paytm) के पास था। उसके बाद मास्टरकार्ड (Master Card) ने यह अधिकार हासिल किया। अब यह अधिकार आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के पास होंगे। उनके पास तीन साल की अवधि के लिए टाइटल स्पॉन्सर का अधिकार रहेगा।
1 thought on “BCCI Title Sponsor: IDFC फर्स्ट बैंक को 3 साल तक टाइटल स्पॉन्सर का अधिकार मिला, इस पर BCCI ने खुशी जाहिर की।”