BCCI IPL 2024: बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 फाइनल के बाद क्यूरेटर और ग्राउंडस्टाफ को दिया तोहफा, Great केकेआर ने तीसरी बार जीता आईपीएल का खिताब

BCCI IPL 2024: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से धूल चटाई (Kolkata Knight Riders, captained by Shreyas Iyer, defeated Sunrisers Hyderabad by 8 wickets in the final of IPL 2024)। और इस तरह केकेआर टीम ने  10 साल बाद आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले केकेआर ने साल 2014 और 2012 में आईपीएल ट्रॉफी जीती (KKR won IPL trophy in the year 2014 and 2012) थी। खिताब जीतने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के गुमनाम हीरो को भी मोटी रकम देने का एलान किया।

BCCI IPL 2024: केकेआर ने तीसरी बार जीता आईपीएल का खिताब

BCCI IPL 2024: बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद ग्राउंडस्टाफ और पिच क्यूरेटर (Groundstaff and pitch curator) को मोटी रकम देने का एलान किया। 26 मई को खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया और तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम (IPL title won for the third time) किया।

यह भी देखें: Kavya Maran Crying: Best हैदराबाद के दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूटा, IPL 2024 फाइनल हारने के बाद रोने लगीं काव्या मारन, काव्या का इमोशनल वीडियो हुआ वायरल.

BCCI IPL 2024: आईपीएल फाइनल के बाद हुई इनामों की बरसात

आईपीएल का 17वां सीजन जीतने के बाद केकेआर की टीम (KKR Team) को 20 करोड़ रुपये इनाम राशि के रूप में मिले। वहीं, रनर्स-अप टीम (Runners-up team) पर भी करोड़ो की बरसात हुई। इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के ‘गुमनाम हीरो’ को 25-25 लाख रुपये देने का एलान किया।

BCCI IPL 2024: BCCI ने IPL 2024 Final के बाद इन गुमनाम हीरो को दिया खास तोहफा

दरअसल, बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने सोमवार को घोषणा की कि सभी नियमित आईपीएल वेन्यू के ग्राउंडस्टाफ और पिच क्यूरेटर्स को लीग के दौरान शानदार पिच बनाने के लिए इनाम के रूप में 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ- साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

BCCI IPL 2024: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटरों का शुक्रिया अदा किया

BCCI IPL 2024:
BCCI IPL 2024:

जय शाह ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि हमारे सफल टी20 सीजन के गुमनाम हीरो मैदानकर्मी हैं, जिन्होंने खराब मौसम में भी शानदार पिचें तैयार की। हम उन्हें उनकी मेहनत का इनाम देना चाहेंगे। 10 नियमित आईपीएल वेन्यूज पर ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटरों को 25-25 लाख रुपये (Groundsmen and pitch curators at the 10 regular IPL venues will be paid Rs 25 lakh each) मिलेंगे और तीन अतिरिक्त वेन्यूज पर 10 लाख रुपये मिलेंगे। आपके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद।

BCCI IPL 2024: हाई-स्कोरिंग आईपीएल (IPL 2024 High Scoring Season)

आईपीएल 2024 में 10 टीम के बल्लेबाजों को जमकर रन बनाते हुए देखा गया। आईपीएल के 17वें सीजन में पिच बैटर्स के लिए अनुकूल रही और इस बार हाईएस्ट स्कोर भी बना। सनराइजर्स हैदराबाद (Sun Raisers Hyderabad) की टीम ने आरसीबी (ECB) के खिलाफ बेंगलुरु (Bangalore) में खेले गए मैच में आईपीएल इतिहास (IPL History) का सबसे बड़ा स्कोर (287/3) बनाया।

BCCI IPL 2024: केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा

आईपीएल 2024 का फाइनल (IPL 2024 Final) मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH Vs KKR) के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (SRH Team) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम (Hyderabad Team) का खराब प्रदर्शन रहा। हैदराबाद (Hyderabad) की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 30 रन का स्कोर नहीं बना सका।

केकेआर (KKR) के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ी और हैदराबाद की टीम 113 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में केकेआर की टीम (KKR Team) ने 10.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेट से जीत हासिल की।

Leave a Comment