BCCI Annual Contract: बीसीसीआई (BCCI) ने वार्षिक खिलाड़ी रिटेनरशिप 2023-24 (Annual Player Retainer ship 2023-24) का ऐलान कर दिया है और जिसकी वजह से कई युवा खिलाड़ियों की तकदीर बदल गई है। वहीं इसके विपरीत बीसीसीआई के नियमों की अनदेखी करने की वजह से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन (Shreyas Iyer and Ishan Kishan) को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्स (Central Contract) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
वहीं युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से एक और बड़ा इनाम मिल गया है उन्हे इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड बी (Grade B of Central Contract) में शामिल कर लिया गया है।
BCCI Annual Contract: बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की
![](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-design-2024-02-29T180351.459-1024x576.jpg)
BCCI Annual Contract: बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई द्वारा जारी खिलाड़ियों का रिटेनरशिप 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक के लिए मान्य रहेगा। ग्रेड ए प्लस (Grade A Plus) की श्रेणी में मात्र चार खिलाड़ियों को ही जगह दी गई है। वहीं, युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को ग्रेड बी में शामिल किया गया है।
BCCI Annual Contract: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड
![](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-design-2024-02-29T181832.116-1-1024x576.jpg)
ग्रेड ए+ (4 खिलाड़ी)
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा
ग्रेड ए (6 खिलाड़ी)
आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या
ग्रेड बी (5 खिलाड़ी)
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल
ग्रेड सी (15 खिलाड़ी)
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार।
BCCI Annual Contract: ध्रुव जुरेल और सरफराज का भी लग सकता है
नंबर
![BCCI Annual Contract:](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-design-2024-02-29T182248.467-1024x576.jpg)
इसके अलावा जो खिलाड़ी जारी समय सीमा के भीतर न्यूनतम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20I खेलने के मानदंडों को पूरा करते हैं। उन्हें ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा। ध्रुव जुरेल और सरफराज खान (Dhruv Jurel and Sarfaraz Khan) अब तक 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं अगर वे धर्मशाला टेस्ट मैच (Dharam Shala Test Match) में भारतीय प्लेइंग इलेवन (Indian Playing Eleven) का हिस्सा होते हैं तो वह ग्रेड सी (Grade C) में अपने आप शामिल हो जाएंगे।
BCCI Annual Contract: तेज गेंदबाजों की भी सिफारिश की गई है
वहीं, राष्ट्रीय चयन समिति (National Selection Committee ) ने बीसीसीआई से फास्ट बॉलिंग अनुबंध की भी सिफारिश की है। इसमें आकाश दीप, विजयकुमार वैश्यक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा (Akash Deep, Vijaykumar Vaishyak, Umran Malik, Yash Dayal and Vidwath Kawerappa) जैसे गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत लाने की सिफारिश भी की गई है।
1 thought on “BCCI Annual Contract की लिस्ट हुई जारी, ईशान किशन और श्रेयस पर गिरी गाज, Genius यशस्वी को 1 और बड़ा इनाम मिला”