BBL13 मे खेलने के लिए David Warner ने हेलीकॉप्टर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एंट्री की, डेविड वॉर्नर की एंट्री का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

BBL13: बिग बैश लीग (BBL) के 34वें मैच में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर्स (Sydney Sixers and Sydney Thunders ) के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच मे डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। डेविड वॉर्नर मैच से पहले भाई की शादी से सीधे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पहुंचे। लेकिन जिस अंदाज में वह मैदान पर पहुंचे वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वॉर्नर हेलीकॉप्टर से अपने घरेलू मैदान में पहुंचे। डेविड वॉर्नर की इस एंट्री का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

BBL13 मे डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर्स के लिए आज खेलेगे  

BBL 13: David Warner heroic entry in Sydney cricket ground: बिग बैश लीग के 34वें मैच में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर्स के बीच मुकाबला होगा। डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर्स के लिए आज लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी देखें: ICC Test Rankings: Mohammed Siraj ने केपटाउन टेस्ट के बाद लंबी उड़ान भरी टेस्ट रैंकिंग मे, रोहित-विराट को भी टेस्ट रैंकिंग मे फायदा हुआ

BBL13: भाई की शादी से सीधे पहुंचे मैदान पर

BBL13
BBL13

ऐसे में वॉर्नर मैच से पहले भाई की शादी से सीधा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड Sydney Cricket Ground पहुंचे, लेकिन जिस अदा में वह मैदान पर पहुंचे थे वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। थंडर्स के मैच से पहले वॉर्नर हेलीकॉप्टर से अपने घरेलू मैदान में पहुंचे। काले रंग के हेलीकॉप्टर में डेविड वॉर्नर ने मैदान पर लैंड किया।

BBL13: वॉर्नर की यह अदा फैंस को बहुत पसंद आई  

इस दौरान वॉर्नर David Warner खुद भी काली टीशर्ट और शॉर्ट्स में नजर आए। वॉर्नर की एंट्री को रिकॉर्ड करने के सभी कैमरामैन मैदान पर मौजूद थे। वॉर्नर ने लैंड करने के बाद हाथ हिलाकर मैदान पर सबका स्वागत भी किया। ऐसे में कुछ चैनल के एंकर ने उनसे बात करने की कोशिश भी की। 

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ कुकिंग का भी शौक रखते है तो कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

BBL13 में वापसी हो रही है वॉर्नर की

BBL13
BBL13

वॉर्नर की इस शानदार एंट्री पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी- अपनी प्रतिक्रिया जताई। उनके फैंस अपने इस वॉर्नर की अदा के दीवाने हो गए हैं। यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि इस मैच में वॉर्नर टॉम कुरेन (tom curran) के चोटिल होने की वजह से बीबीएल David Warner BBL comeback में अपनी वापसी कर रहे हैं। कुरेन चोट की वजह से बीबीएल में आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे।

BBL13 के बाद आईएलटी20 में खेलते नजर आयेगे

बीबीएल के बाद वॉर्नर आईएलटी20 (ILT20) में खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) जाएंगे। आईएलटी20 में वह दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals)  की तरफ से खेलेंगे। इसके बाद वॉर्नर वेस्टइंडीज (WI) के विरुद्द ऑस्ट्रेलिया (AUS) की ओर से टी20 सीरीज में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

BBL13: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब वनडे की बारी

यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि अभी हाल ही में वॉर्नर ने अपने 12 साल लंबे टेस्ट क्रिकेट करियर David Warner test career को अलविदा कह दिया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने वनडे से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इस बीच वॉर्नर दो बार ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। वह अब अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहते हैं।

Leave a Comment