BAN Vs AFG Match Report: बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team) की तरफ से उनके बेहतरीन ऑल राउंडर मेहदी हसन मिराज ने एक बार फिर से अपना शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन दोहराते हुए अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के खिलाफ खेले गए मैच मे पहले घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किये और फिर बल्लेबाजी मे अपना हाथ दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम की जीत में अपना सबसे बड़ा योगदान दिया।
BAN Vs AFG Match Report: टीम का अंदरूनी विवाद

टीम सेलेक्शन को लेकर कई तरह की अंदरूनी विवादों के साथ वर्ल्ड कप 2023 में उतरी बांग्लादेश की टीम ने अपनी जीत के साथ इस टूर्नामेंट मे आगाज किया है। शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने अपने पहले ही मैच में अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से मात दी। बांग्लादेश टीम की इस जीत के स्टार खुद कप्तान शाकिब (Shakib) और ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehdi Hassan Miraj) रहे, जिनकी स्पिन गेंदबाजी ने अफगानी बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए सिर्फ 156 रन पर समेट दिया। फिर मिराज ने अर्धशतक भी जमाया और टीम को जीत तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
BAN Vs AFG Match Report: साउथ एशिया की इन दो टीमों की टक्कर
धर्मशाला के एचपीसीए (HPCA) क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार 7 अक्टूबर को वर्ल्ड कप (WC) के तीसरे मैच में साउथ एशिया की इन दो टीमों की टक्कर हुई। स्पिन-ऑलराउंडरों से भरी हुई इन दोनों टीमों के बीच धर्मशाला की तेज पिच पर टक्कर को लेकर क्रिकेट प्रेमियों मे बहुत ही उत्सुकता थी। खास तौर पर सभी की नजरें बांग्लादेशी टीम पर टिकी हुई थी, जो कि वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले तक कप्तान शाकिब अल हसन और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल की जुबानी जंग के बीच फंसी हुई थी। तमीम को इस वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी।
BAN Vs AFG Match Report: पेसरों की पिच पर स्पिनरों का कहर
BAN Vs AFG Match Report: शाकिब अल हसन ने टॉस जीतने के साथ ही पहले गेंदबाजी की शुरुआत की, सुबह के वक्त शुरू हुए इस मैच में तेज गेंदबाजों का असर दिखने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। बांग्लादेशी पेसर शुरुआत में सफलता हासिल करने में पूरी तरह से नाकाम रहे इसके बाद फिर कप्तान शाकिब (3/30) ने खुद मोर्चा संभाला और शुरुआती दो विकेट हासिल कर लिये। अफगानिस्तानी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में लगातार नाकाम होते रहे।
BAN Vs AFG Match Report: अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज का संघर्ष

24वें ओवर तक अफगानिस्तान ने 110 रन बना लिये थे और उनके 2 ही विकेट गिरे थे लेकिन यहां से मिराज (3/25), मेहमुदुल्लाह समेत अन्य गेंदबाजों ने विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया। सिर्फ रहमानुल्लाह गुरबाज (47) ने कुछ संघर्ष किया लेकिन दूसरी ओर से रनों की कमी और गिरते विकेटों के बीच वो भी अपना धैर्य खो बैठे और मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने, अफगानिस्तान का निचला क्रम कोई संघर्ष नहीं कर सका और इस तरह से पूरी टीम सिर्फ 37.2 ओवरों में 156 रन पर ही ढेर हो गई।
BAN Vs AFG Match Report: शांतो-मिराज की दमदार पारियां
हालांकि शुरुआत तो बांग्लादेशी बैटिंग की भी अच्छी नहीं रही थी और सिर्फ 27 रन पर दोनों ओपनर, तंजीद हसन और लिटन दास पवेलियन लौट गए थे। फिर टीम को युवा बल्लेबाल नजमुल हुसैन शांतो और मिराज ने संभाला. पिछले कुछ मैचों से टॉप ऑर्डर में बैटिंग कर रहे मिराज ने एक बार फिर इस फैसले को सही साबित किया। मिराज और शांतो के बीच लाजवाब 97 रनों की साझेदारी हुई, जिसने बांग्लादेश की जीत पक्की कर दी।
BAN Vs AFG Match Report: शांतो ने विजयी चौका लगाया
मिराज (57) अपना अर्धशतक बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान शाकिब अल हसन भी ज्यादा देर नहीं टिके शांतो ने हालांकि मैच को खत्म करने की ठानी हुई थी। अपना पहला ही वर्ल्ड कप मैच खेल रहे शांतो (59 नाबाद) ने एक जुझारू अर्धशतक जमाया और 35वें ओवर में चौके के साथ मैच खत्म करते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाई।
1 thought on “BAN Vs AFG Match Report: मेहदी हसन मिराज के ऑल राउंडर प्रदर्शन से अफगानिस्तान को हराकर बांग्लादेश की वर्ल्ड कप मे शानदार जीत से शुरुआत। ”