Babar Azam  पाकिस्तान के कप्तान  ने Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया को दिया चैलेंज, ‘हमारा हर खिलाड़ी जीत का भूखा है।  

Babar Azam : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। और अब बस इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। और अभी हाल ही में भारतीय टीम (Indian Team) की घोषणा भी हुई है। टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान (Pakistan) के विरुद्द मैच खेलकर करेगी। इस महा मुकाबले से पहले पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारतीय टीम (Indian Team) को लेकर भी इशारों-इशारों में एक बड़ी बात कह दी है।

यह भी देखें: Asia Cup 2023 की शुरुआत मे केवल 9 दिन का समय बाकी, टीम इंडिया सहित सभी टीमों का स्क्वॉड यहां देखें  

Babar Azam ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान होने के बाद दिया बड़ा बयान

Babar Azam 
Babar Azam 

पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के विरुद्द वनडे सीरीज (One day Series)  से पहले कहा, कि हमारी टीम के सभी खिलाड़ी जीत की ‘भूख’ से प्रेरित हैं और अब बस सभी कि नजरें एशिया कप (Asia Cup) और विश्व कप (World Cup) खिताब को जीतने पर टिकी हैं। हमने हाल ही में देखा है कि विभिन्न मैचों में अलग-अलग खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच (Player Of The Match) बने है। और यह किसी भी टीम के लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत है। क्योंकि जब आप बड़े टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो यकीनन टीम और व्यक्तिगत रूप से आपका भी मनोबल बढ़ता है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग का शौक रखने वाले कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Babar Azam 
Babar Azam 

आपको यहाँ पर हम यह बता दें कि वनडे सीरीज के पहले दो वनडे मैच हंबनटोटा (Hambantota) में खेले जाएंगे। वहीं, तीसरा मैच कोलंबो (Colombo) के आर प्रेम दासा स्टेडियम (R PremaDasa Stadium)  में खेला जाएगा।

इसके साथ साथ ही बाबर आजम ने यह भी कहा कि श्रीलंका (Sri Lanka) उनके लिए दूसरा घर जैसा ही है। उन्हें यहां पर खेलना भी बहुत अच्छा लगता है। इस बार एशिया कप (Asia Cup) की मेजबानी श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) के पास है। श्रीलंका में फाइनल सहित 9 मैच और पाकिस्तान में 4 मैच खेले जाएंगे।

Babar Azam की कप्तानी मे 2 सितंबर को होगा भारत- पाक मैच  

Babar Azam 
Babar Azam 

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम (Indian Team) अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान (Pakistan) के विरुद्द श्रीलंका (Sri Lanka) के कैंडी (Candy) में खेलेगी। इसके बाद भारत (India) को अपना दूसरा मैच नेपाल (Nepal) के विरुद्द 4 सितंबर को खेलना है। भारत, पाकिस्तान और नेपाल (India, Pakistan, And Nepal) की टीम एक ही ग्रुप-ए मे शामिल है  जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Sri Lanka, Bangladesh, And Afghanistan)  की टीमें शामिल हैं।

1 thought on “ Babar Azam  पाकिस्तान के कप्तान  ने Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया को दिया चैलेंज, ‘हमारा हर खिलाड़ी जीत का भूखा है।  ”

Leave a Comment