Axar Patel Wedding Wonderful अक्षर पटेल और मेहा दोनों एक दूजे के हुए, रचाई शादी।

Axar Patel Wedding   अक्षर पटेल ने अपनी शादी की वजह से ही न्यूजीलैंड के विरुद्द वनडे मैच की  सीरीज से छुट्टी ली थी। इन्होंने गुजरात के वडोदरा में मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए।

भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल गुरुवार 26 जनवरी रिपब्लिक डे और बसंत पंचमी के दिन वडोदरा में मेहा पटेल के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। टीम इंडिया के ऑल राउंडर अपनी शादी की वजह से ही न्यूजीलैंड के विरुद्द वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, अक्षर ने अपनी शादी का कोई फोटो या वीडियो शेयर नहीं किया है, लेकिन ट्विटर पर कई फैन अकाउंट्स ने उनके यादगार दिन की कुछ तस्वीरें साझा कीं।

Axar Patel Wedding
Axar Patel Wedding

मेहा और अक्षर के लंबे समय से रिलेशन में होने की चर्चा थी। मेहा पटेल पेशे से डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं और वह डाइट प्लान शेयर करती रहती हैं। वह डाइट की जानकारी लोगों को बताती रहती हैं। मेहा इंस्टाग्राम पर बहुत ही एक्टिव हैं।

क्रिकेट विश्व कप के इतिहास मे कोई ओर कर पाएगा ऐसा?

रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद अक्षर पटेल लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। अपनी गेंदबाजी के लिए चर्चा में रहने वाले अक्षर ने इस दौरान बल्लेबाजी से भी काफी प्रभावित किया। शादी के बाद अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्द टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे। हालांकि, रवींद्र जडेजा फिट हो चुके हैं और आने वाले समय में अक्षर के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखना आसान नहीं होगा। अक्षर पटेल की शादी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में अक्षर दूल्हा बने दिखाई दे रहे हैं।

Axar Patel Wedding
Axar Patel Wedding

भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, केएल राहुल के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर की शादी है वो अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल से शादी कर रहे हैं दोनों एक दूसरे को बीते 10 साल से जानते हैं लंबे वक्‍त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अब अक्षर और मेहा एक होने जा रहे हैं। दोनो की शादी का वीडियो भी अब सामने आ गया है अक्षर इस वीडियो में घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्‍हनिया के घर जाते हुए नजर आ रहे हैं।

दूध में घी मिलाकर पीने से होते हैं जबरदस्त फायदे

Axar Patel Wedding मे अक्षर घोड़ी पर सवार

सोशल मीडिया पर अक्षर के घोड़ी पर सवार होने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, एक दिन पहले ही दोनों की मेहंदी की रसम हुई थी। इस दौरान अक्षर पटेल और मेहा की डांस परफॉर्मेंस का वीडियो भी सामने आया था, अक्षर पटेल ने शादी के चलते ही न्‍यूजीलैंड के विरुद्द वनडे मैच और टी20 सीरीज से ब्रेक लिया हुआ है।

Axar Patel Wedding
Axar Patel Wedding

अक्षर ने एक साल पहले ही मेहा से सगाई थी, सगाई करने के बाद दोनों कई बार छुट्टी मनाते नजर आए। अक्षर की पत्‍नी मेहा डाइटीशियन एवं न्‍यूट्रीशियन है मेहा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं वो इंस्‍टाग्राम रील्‍स बनाने की शौकीन हैं इनकी रील्‍स फैन्‍स भी काफी पसंद करते हैं हाल ही में अक्षर (Axar) ने मेहा (Meha) को एक लग्‍जरी कार गिफ्ट दी थी।

Leave a Comment