AUS Vs IND: ऑस्ट्रेलिया और भारत की टी20 सीरीज वर्ल्ड कप 2023 के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया  

AUS Vs IND: ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस समय वर्ल्‍ड कप 2023 (WC2023) में पूरी तरह से व्‍यस्‍त है। वर्ल्ड कप के बाद ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) की टीम भारत (India) के विरुद्द पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। मैथ्‍यू वेड (Matthew Wade ) को इस सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा अनुभवी डेविड वॉर्नर, स्‍टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड टी20 स्‍क्‍वाड (David Warner, Steve Smith and Travis Head T20 squad) में अपनी जगह बनाने मे सफल रहे है। आइए आपको बताते है कि ऑस्‍ट्रेलिया स्‍क्‍वाड में किसे मिली जगह और कौन हुआ बाहर।

AUS Vs IND: 5 मैच की टी20 सीरीज

AUS Vs IND: आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC ODI WC2023) के बाद ऑस्‍ट्रेलिया (AUS) के आठ खिलाड़ी भारत (IND) में ही रुकेंगे क्‍योंकि इनका चयन आगामी पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए हुआ है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम वर्ल्‍ड कप 2023 के बाद भारत के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी।

यह भी देखें: Pak Vs SA: World Cup में शर्मसार पाकिस्तान, 24 साल बाद साउथ अफ्रीका ने WC मे पाकिस्तान की शिकस्त दी   

AUS Vs IND: 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित

AUS Vs IND:
AUS Vs IND:

ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को भारत के विरुद्द होने वाली पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए कंगारू टीम (Kangaroo Team) की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के लिए उन्होंने अनुभवी विकेट कीपर बल्‍लेबाज मैथ्‍यू वेड को ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान सौपी है। दूसरी और इस टीम में डेविड वॉर्नर, स्‍टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टोइनिस और एडम जंपा (David Warner, Steve Smith, Travis Head, Glenn Maxwell, Marcus Stoinis and Adam Zampa ) भी शामिल किए गए हैं।

वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड सदस्‍य जोश इंग्लिस और शॉन एबट (Josh Inglis and Shawn Abbott) ट्रेवलिंग रिजर्व रहेंगे जबकि तनवीर संघा (Tanveer Sangha) भी भारत में ही रहेंगे। आईपीएल (IPL) सितारे टिम डेविड, मैट शॉर्ट और नाथन ऐलिस (Tim David, Matt Short and Nathan Ellis) वर्ल्‍ड कप के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍क्‍वाड से जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ लजीज व्यंजन का भी आनंद लेते है तो इन लजीज व्यंजनों की रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

AUS Vs IND: ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे उपलब्‍ध

AUS Vs IND:
AUS Vs IND

ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस वर्ल्‍ड कप के समापन के बाद स्‍वदेश लौट जाएंगे और पाकिस्‍तान (Pakistan) के विरुद्द टेस्‍ट सीरीज की तैयारी करेंगे। वहीं, दूसरी और मिचेल स्‍टार्क, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन (Mitchell Starc, Josh Hazlewood, Mitchell Marsh and Cameron Green.) भारत के विरुद्द होने वाले टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्‍सा लेंगे। ऑस्‍ट्रेलिया टीम के प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बैली (george Baillie) ने टीम में अनुभव और युवाओं के मिश्रण पर खुशी जताई है।

AUS Vs IND: जॉर्ज बैली ने क्‍या कहा

इस टीम में अनुभव और युवाओं का अच्‍छा मिश्रण है। हमें उम्‍मीद है कि टी20 में महत्‍वपूर्ण खिलाड़ियों का विकास होगा। मैथ्‍यू वेड पहले भी कप्‍तानी कर चुके हैं और शायद यही वजह है कि उन्‍हें बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। भारत के विरुद उसके घर में सीरीज खेलना हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहती है। हालांकि हमारे इस स्‍क्‍वाड मे कई सदस्‍यों को भारत में खेलने का अनुभव है।

AUS Vs IND: ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍क्‍वाड

मैथ्‍यू वेड (कप्‍तान), जेसन बेहरनडोर्फ, शॉन एबट, टिम डेविड, नाथन ऐलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्‍पेंसर जॉनसन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, तनवीर संघा, मैथ्‍यू शॉर्ट, स्‍टीव स्मिथ, मार्कस स्‍टोइनिस और डेविड वॉर्नर।

Leave a Comment