Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप के सभी मैचों की टाइमिंग का हुआ खुलासा, जाने कब-कब खेले जायेगे मैच? 

Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 ) की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। इस टुनामेंट का शुरुआती मैच पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan Vs Nepal) के बीच खेला जाएगा।

अभी कुछ समय पहले ही एशियन क्रिकेट परिषद की और से टुनामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार एशिया कप मे कुल 13 मैच खेले जायेगे। इस बार का एशिया कप वन डे ( 50 ओवर) मे खेला जाएगा वही दूसरी और अब सभी मैचों की टाइमिंग भी सामने आ चुकी है। टुनामेन्ट के सभी मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3.00 बजे से खेले जायेगे।

यह भी पढ़ें: Babar Azam  पाकिस्तान के कप्तान  ने Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया को दिया चैलेंज, ‘हमारा हर खिलाड़ी जीत का भूखा है।  

Asia Cup 2023 Schedule: टुनामेन्ट मे कुल 6 टीम भाग ले रही है

Asia Cup 2023 Schedule: टुनामेन्ट मे कुल 6 टीम भाग ले रही है जिसमे भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, और अफगानिस्तान की टीम शामिल है। सभी टीमों को 3-3 के दो ग्रुप मे बांटा गया है,ग्रुप “ए” मे भारत, पाकिस्तान, और नेपाल (India, Pakistan And Nepal) को रखा गया है जबकि ग्रुप “बी “ मे बांग्लादेश, अफगानिस्तान और गत विजेता श्रीलंका (Bangladesh, Afghanistan, Sri Lanka) को रखा गया है। टुनामेन्ट दो चरणों मे खेला जाएगा जिसमे ग्रुप चरण और सुपर-4 चरण शामिल होगा।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ कुकिंग मे भी रुचि रखते है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Asia Cup 2023 Schedule: टुनामेंट के 4 मैच पाकिस्तान मे और 9 मैच श्रीलंका मे खेले जाएगे

Asia Cup 2023 Schedule: दो देशों की मेजबानी मे होने वाले टुनामेंट के 4 मैच पाकिस्तान मे और 9 मैच श्रीलंका मे खेले जाएगे, पाकिस्तान मे मैच लाहौर (Lahour) और मुल्तान (Multan) शहरों मे होंगे वही श्रीलंका (Sri Lanka) मे 9 मैच कैंडी (Candy) और कोलंबो (Colombo) मे खेले जायेगे। मल्टी नैशनल टुनामेंट का पहला मैच पाकिस्तान के लाहौर मे और फाइनल मैच 17 सितंबर को श्रीलंका (Sri Lanka) के कोलंबो (Colombo) मे आयोजित होगा। इस दौरान पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज मे सिर्फ 1 ही मैच (पहला मैच) घरेलू सरजमी पर खेलेगा वही टुनामेंट मे 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच एक बहुत ही बड़ा महा मुकाबला देखने को मिलेगा। 

Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप की टाइमिंग और शेड्यूल

30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान मे दोपहर 3.00 बजे से ( ग्रुप स्टेज)

31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी मे दोपहर 3.00 बने से, ( ग्रुप स्टेज)

2 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी मे दोपहर 3.00 बने से, ( ग्रुप स्टेज)

3 सितंबर –बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर मे दोपहर 3.00 बने से, ( ग्रुप स्टेज)

4 सितंबर –भारत बनाम नेपाल, कैंडी मे दोपहर 3.00 बने से, ( ग्रुप स्टेज)

5 सितंबर –अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका,  लाहौर मे दोपहर 3.00 बने से, ( ग्रुप स्टेज)

6 सितंबर –ए-1 बनाम बी2, लाहौर मे दोपहर 3.00 बने से, (सुपर-4)

9 सितंबर –बी1 बनाम बी2, कोलंबो मे दोपहर 3.00 बजे से  (सुपर-4)

10 सितंबर ए1 बनाम ए2, कोलंबो मे दोपहर 3.00 बजे से  (सुपर-4)

12 सितंबर- ए2 बनाम बी1  कोलंबो मे दोपहर 3.00 बजे से  (सुपर-4)

14 सितंबर- ए1 बनाम बी1,  कोलंबो मे दोपहर 3.00 बजे से  (सुपर-4)

15 सितंबर-  ए2 बनाम बी2, कोलंबो मे दोपहर 3.00 बजे से  (सुपर-4)

17 सितंबर- फाइनल मैच – कोलंबो मे दोपहर 3.00 बजे से          

1 thought on “Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप के सभी मैचों की टाइमिंग का हुआ खुलासा, जाने कब-कब खेले जायेगे मैच? ”

Leave a Comment