Asia Cup 2023 IND Vs PAK:  टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबला जीतकर पाकिस्‍तान को दे दिया है गहरा घाव, अपने नाम किया Great रिकॉर्ड

Asia Cup 2023 IND Vs PAK:  भारतीय टीम (Indian Team) ने सोमवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान (Pakistan) को 228 रन के विशाल अंतर से मात दी। भारत (Bharat) ने पाकिस्‍तान को केवल 128 रन पर ऑलआउट किया। इसी के साथ भारतीय टीम ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान के खिलाफ रनों के लिहाज से वनडे इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

भारत ने एशिया कप 2023 में पाकिस्‍तान को 228 रन से हराया

भारत ने पाकिस्‍तान को 128 रन पर ऑलआउट किया

भारत की वनडे में रनों के लिहाज से पाक पर सबसे बड़ी जीत रही

Asia Cup 2023 IND Vs PAK:  भारतीय टीम ने सोमवार को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्‍तान को एकतरफा अंदाज में मात दी। भारत की यह जीत टीम का कलेक्टिव एफर्ट माना जा रहा है। बल्‍लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने कमाल किया।

यह भी देखें: IND Vs PAK Asia Cup:  कोहली और राहुल ने दिखाया ब्लॉकबस्टर शो, फिर कुलदीप ने गेंद से मचाई तबाही, PAK पर मिली BEST ऐतिहासिक जीत की 5 खास बातें

Asia Cup 2023 IND Vs PAK:  भारत ने एशिया कप 2023 में पाकिस्‍तान को 228 रन से हराया

भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को 228 रन से मात देकर अपने नाम एक खास रिकॉर्ड किया। बता दें कि भारत ने कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रन बनाए। यह भारत का पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्‍कोर रहा।

Asia Cup 2023 IND Vs PAK:  भारत की रिकॉर्ड जीत

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्‍तान (Pakistan) को केवल 128 रन पर ढेर कर दिया। इसी के साथ भारत (India) ने वनडे में रनों के अंतर के लिहाज से पाकिस्‍तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले भारत (Bharat0 की पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी जीत 140 रन के अंतर की थी। भारत ने 2008 में ढाका (Dhaka) में पाकिस्‍तान को 140 रन से रौंदा था।

यह भी पढ़ें: क्या आप क्रिकेट के साथ ही कुकिंग का भी शौक रखते है यदि हाँ है तो कुकिंग की नई नई रेसपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Asia Cup 2023 IND Vs PAK:  भारत की पाकिस्‍तान के खिलाफ रनों के अंतर से सबसे बड़ी वनडे जीत

228 रन – कोलंबो, 2023

140 रन – ढाका, 2008

124 रन – बर्मिंघम, 2017

Asia Cup 2023 IND Vs PAK:  रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले भारतीय कप्‍तान बने, जिनके नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने दो वनडे मैच 200 से ज्‍यादा रन के अंतर से जीते। भारत (Bharat) ने 2023 में श्रीलंका (Sri Lanka) को 317 रन से मात दी थी। अब रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारत (India) ने पाकिस्‍तान (Pakistan) को 228 रन के विशाल अंतर से मात दी।

1 thought on “Asia Cup 2023 IND Vs PAK:  टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबला जीतकर पाकिस्‍तान को दे दिया है गहरा घाव, अपने नाम किया Great रिकॉर्ड”

Leave a Comment