Asia Cup 2023 Final IND Vs SL:  एशिया कप फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे?

Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल  मैच में टीम इंडिया (Team India) की टक्कर श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम के साथ होगी। दोनों ही टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम (Colombo R Premdasa Stadium) में खेला जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम की नजर अब एशिया कप के खिताब को 8वीं बार अपने नाम करने पर होंगी। वहीं श्रीलंका (Sri Lanka) भी अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार 17 सितंबर को खेला जाएगा।

Asia Cup 2023 Final: भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

श्रीलंका (Sri Lanka) के विरुद्द खिताबी मैच में भारतीय टीम (Indian Team) के प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। बांग्लादेश (Bangladesh) के विरुद्द आराम के बाद अब एक बार फिर से विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या जैसे स्टार प्लेयर्स की टीम में एंट्री होगी। वहीं, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी को बाहर बैठना पड़ सकता है। बांग्लादेश (Bangladesh) के विरुद्द भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव किए थे।

यह भी देखें: SL Vs PAK Asia Cup:  रोमांचक मैच मे श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात देकर एशिया कप 2023 के फाइनल मे एंट्री की, अब भारत से होगा खिताबी मुकाबला

Asia Cup 2023 Final: चोटिल अक्षर का खेलना मुश्किल

अक्षर पटेल ने बांग्लादेश के विरुद्द बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 42 रन की जोरदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी मे अक्षर ने 3 चौके और दो गगनचुंबी छक्के भी जड़े थे। लेकिन वह अपनी इस पारी के दौरान  कुछ मुश्किल में भी नजर आए थे और वह लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए थे।

शायद अक्षर को हेमस्ट्रिंग के साथ-साथ कई और इंजरी हुई है, जिस वजह से उनका एशिया कप 2023 के फाइनल में खेलना मुश्किल लगता है। हालांकि बल्लेबाजी के समय अक्षर के हाथ पर भी गेंद बहुत ही तेजी के साथ आकर लगी थी, जिसके बाद वह दर्द में दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Asia Cup 2023 Final: भारत-श्रीलंका (IND Vs SL) के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।

Asia Cup 2023 Final: भारत-श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच कहाँ पर खेला जाएगा?

भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Asia Cup 2023 Final: भारत और श्रीलंका के फाइनल मैच को लाइव कहां देख सकते है?

भारत और श्रीलंका (IND Vs SL) के बीच होने वाले एशिया कप 2023 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर देख पाएंगे, जबकि मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकेगा। यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि अगर मोबाइल पर फैंस एशिया कप देखें तो उसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन अगर लैपटॉप या टीवी पर मैच इस ऐप पर देखा जाएगा तो इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Leave a Comment