Asia Cup 2023 की शुरुआत मे केवल 9 दिन का समय बाकी, टीम इंडिया सहित सभी टीमों का स्क्वॉड यहां देखें  

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर अब इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। और इसका फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भाग ले रही इन 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है।

इस बार एशिया कप (Asia Cup) वनडे फॉर्मेट में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) में 4 मैच और बाकी फाइनल सहित 9 मैच श्रीलंका (Sri Lanka) में होंगे। इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान (Afghanistan) और श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team) की स्कॉड (Squad) का एलान अभी होना बाकी है। ऐसे में जानते हैं एशिया कप (Asia Cup) के लिए घोषित टीमें कैसी है?

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

यह भी देखें: IND Vs IRE 2nd T20: टीम इंडिया ने आयरलैंड को 33 रन से शिकस्त दी, इस जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाया

Asia Cup 2023 के लिए भारत समेत इन टीमों का हो चुका है एलान

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान) , मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर।

बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजिद तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजु रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: तैजुल इस्लाम, सैफ हसन और तंजिम हसन साकिब।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

नेपाल टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला,  किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी।

भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

स्टैंडबाय प्लेयर- संजू सैमसन

Asia Cup 2023 के लिए 2 टीमों का स्क्वाड घोषित नहीं

श्रीलंका (Sri Lanka) और अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए अभी तक अपनी टीम का एलान नहीं किया है।

Asia Cup 2023 का पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल – मुल्तान

31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – कैंडी

2 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान – कैंडी

3 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – लाहौर

4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल – कैंडी

5 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – लाहौर

सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

6 सितंबर: A1 बनाम B2 – लाहौर

9 सितंबर: B1 बनाम B2 – कोलंबो

10 सितंबर: A1 बनाम A2 – कोलंबो

12 सितंबर: A2 बनाम B1 – कोलंबो

14 सितंबर: A1 बनाम B1 – कोलंबो

15 सितंबर: A2 बनाम B2 – कोलंबो

17 सितंबर: फाइनल – कोलंबो

2 thoughts on “Asia Cup 2023 की शुरुआत मे केवल 9 दिन का समय बाकी, टीम इंडिया सहित सभी टीमों का स्क्वॉड यहां देखें  ”

Leave a Comment