Ashes 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 3 विकेट से हरा कर सीरीज मे अपनी दमदार वापसी की। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के द्वारा दिए गए 251 रन के टारगेट को इंग्लैंड (England) की टीम ने 7 विकेट गवांकर हासिल कर लिया। हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में सर्वाधिक 75 रन की बेमिसाल पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी मे मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc) ने पांच विकेट लिए।

Ashes 2023 का तीसरा टेस्ट मैच

Ashes 2023 के तीसरे टेस्ट मे इंग्लैंड (England) ने हेडिंग्ले (Headingley) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहली पारी में 263 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की और से मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने जोरदार 118 रन की पारी खेली। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम में शामिल हुए मार्क वुड (Marc Wood) ने 5 विकेट लेकर अपनी वापसी का डंका बजवाया। क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने भी तीन विकेट लिए।
Ashes 2023: पैट कमिंस ने गेंद से तबाही बचाई
ऑस्ट्रेलिया के 264 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 237 पर ही सिमट गई। कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Strokes) ने 80 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को कम किया। इंग्लैंड की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने तबाही मचाई और 6 विकेट चटकाए।
Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया ने दिया 251 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 224 रन बनाए। ट्रेविस हेड (Travis Head) ने जुझारू पारी खेलते हुए 77 रन बनाए। क्रिस वोक्स (Chris Woakes) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को तीन-तीन विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रन का लक्ष्य दिया।
Ashes 2023: हैरी ब्रूक की दमदार पारी

इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने 75 रन की शानदार पारी खेली। क्रिस वोक्स ने नाबाद 31 और मार्क वुड (Marc Wood) ने 8 गेंद पर 16 रन बनाये। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में खुद को जीवित भी रखा है। फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है।