Ashes स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया का दूसरा डॉन ब्रैडमैन। “The New Don Bradman? Smith’s Ashes Record Continues to Grow !

Ashes ट्रॉफी मे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शानदार शतक लगाकर कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया हैं। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक लगाया है। स्मिथ ने सबसे तेज 32 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के शतकों की भी उन्होंने बराबरी कर ली है।

Ashes
Ashes

Ashes के दूसरे टेस्ट मे स्मिथ का शतक

Ashes

Ashes के दूसरे टेस्ट मैच मे स्टीव स्मिथ ने 85 रन से आगे खेलते हुए 169 गेंद में अपना शतक पूरा कर किया। यह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 44वां शतक है। स्टीव स्मिथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ आगे निकल गए हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 43 शतक लगाए हैं। एक्टिव खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली 75 शतक लगाकर पहले स्थान पर मौजूद हैं। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर में अपने 9 हजार रन के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15000 रन पूरे कर लिए हैं।

Ashes के शतकधारी स्मिथ सर डॉन ब्रैडमैन के नक्शे कदम पर

इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज में अपना 12वां शतक लगाया। 35 टेस्ट में इंग्लैंड (England) के विरुद्द उनके नाम 12 अर्धशतक भी हैं। वह ऐसा कमाल करने वाले सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। ब्रैडमैन ने एशेज सीरीज में 19 शतक लगाए हैं। वहीं, इंग्लैंड की धरती पर अंग्रेजों के विरुद्द 8वां शतक जड़ा। यहां भी वह सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। ब्रैडमैन ने 11 शतक लगाए हैं।

यह भी देखें: Shivank Vashisht Biography, Wife, IPL, Net Worth

Ashes के शतकधारी स्मिथ ने गावस्कर और सचिन को छोड़ा पीछे

Ashes
Ashes

स्टीव स्मिथ पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सबसे तेज 32 शतक लगाए हैं। उन्होंने अपने 99वें मैच में ही यह कमाल करके दिखाया है। भारत (India) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने 100 टेस्ट मैच में 30 शतक लगाए थे। सचिन तेंदुलकर ने भी 100 टेस्ट मैच में 30 शतक लगाए थे।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के संग कुकिंग के शौकीन कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

इसके अलावा स्टीव स्मिथ वर्तमान समय में क्रिकेट के फैब-4 में शतकों के मामले में टॉप पर हैं। इंग्लैंड के रूट के नाम 30 जबकि विराट कोहली के नाम 28 शतक ही हैं। केन विलियमसन ने भी 28 शतक लगाए हैं। बता दें कि विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को वर्तमान समय में क्रिकेट का फैब-4 माना जाता है। 

2 thoughts on “Ashes स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया का दूसरा डॉन ब्रैडमैन। “The New Don Bradman? Smith’s Ashes Record Continues to Grow !”

Leave a Comment