Arshdeep Singh; मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मैच बहुत ही रोमांचित हुआ था, धाकड़ बल्लेबाजों की बल्लेबाजी एक तरफ और अर्श दीप का आखिरी ओवर दूसरी तरफ। अर्श दीप ने एक नहीं दो –दो स्टम्प उखाड़ दिए।
Arshdeep Singh ने तोड़े स्टम्प
सिर्फ उखाड़े नहीं बल्कि तोड़ भी डाले, ये कैसे हुआ, ये तो आप सभी ने देखा ही होगा, मगर स्टम्प टूटने पर चुंगी कितने पैसों की लगती है ये बहुत ही चौकाने वाला है स्टम्प की कीमत हजारों मे नहीं वरन लाखों मे होती है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक स्टम्प की कीमत 48000 NZD होती है NZD का मतलब न्यूज़ीलैंड डॉलर, एक NZD की रुपए मे कीमत 50.40 रुपए होती है यानि 48000 NZD हुए 24,19,030 रुपए।
एक जोड़ी स्टम्प की कीमत 24 लाख रुपए होती है इसका मतलब अर्शदीप ने 24 लाख की चुंगी लगाई है ये जानकारी द वे ओवल स्टेडियम के एक ऑफिशियल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दी है।
Arshdeep Singh की शानदार गेंदबाजी
इस मैच मे अर्शदीप के कारनामे की बात करे तो, मुंबई को आखिरी ओवर मे जीत के लिए 16 बनाने थे। अर्शदीप के इस ओवर मे मुंबई सिर्फ 2 रन ही बना पाई और अपने 2 विकेट भी खो दिए, उन्होंने जो 2 विकेट लिए वो भी क्लीन बोल्ड के विकेट थे। कोई इन्साइड एज नहीं पूरी तरह से यार्कर खेल शुरू हुआ। आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर बल्लेबाज तिलक वर्मा गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंद पर तिलक कोई रन नहीं बना पाए।
Arshdeep Singh की तीसरी और चौथी गेंद पर विकेट
तीसरी गेंद अर्शदीप ने स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज तिलक वर्मा को ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हुए यार्कर डाली गेंद का एक ही मकसद था स्टम्प को चूमना, पर गेंद की रफ्तार ऐसी थी कि गेंद ने मिडिल स्टम्प को बीच से तोड़कर बिखेर दिया। फिर अम्पायर्स की मीटिंग हुई, और फिर पवेलियन से बैकअप स्टम्प को लाया गया।
अब बारी थी चौथी गेंद की, मुंबई की और से बल्लेबाज नेहल बढेरा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए, अर्शदीप ने एक बार फिर से तेज गेंद डाली, एक दम हूबहू तीसरी गेंद की तरह नतीजा भी तीसरी गेंद वाला, बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुआ और मिडिल स्टम्प फिर बीच से टूट गया ऐसा लगा मानो रिपले दिखाया गया हो तीसरी गेंद का, मगर जो था इतिहास था मुंबई इंडियंस पस्त हो गई।
Arshdeep Singh: मुंबई और पंजाब के मैच मे क्या हुआ?
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 215 रन का बड़ा लक्ष्य रखा, टीम की तरफ से कप्तान सेम करन ने 55 रन जबकि हरप्रीत सिंह भाटिया ने 41 रन की पारी खेली। इसके जवाब मे मुंबई की टीम अपने कोटे के 20 ओवर मे 201 रन ही बना पाई, मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्श दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर मे महज 2 रन देकर अपनी टीम को 13 रन से विजय दिला दी।
उन्होंने कुल 4 ओवर मे 29 रन देकर 4 विकेट लिए इसके अलावा नेथन एलिस ने और लियां लिविंगस्टोन ने भी 1-1 विकेट हासिल किया पंजाब किंग्स की और से कप्तान सेम करन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से कुल 55 रन बनाए वही मुंबई की और से रोहित शर्मा ने 44 रन सूर्य कुमार यादव ने 667 और ग्रीन ने 57 रन की पारियाँ खेली।
Arshdeep Singh को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
2 thoughts on “Arshdeep Singh अर्शदीप ने 2 गेंद पर 2 स्टंप तोड़े थे, जाने कितने लाख का नुकसान हुआ?”