Arjuna Awards: भारत (India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shmi) को अभी हाल ही में अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Awards) से सम्मानित किया गया है। मंगलवार 9 जनवरी 2023 को राष्ट्रपति भवन में हुए एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड दिया है। अपने टखने की चोट से उबर रहे शमी इस सम्मान को हासिल करने के लिए समारोह में मौजूद थे। उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के 7 मैचों में 24 विकेट लेकर भारत (India) को फाइनल में जगह दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।
आइए एक नजर डालते हैं भारत के कुछ ऐसे स्टार क्रिकेटर्स भी रहे है जिन्होंने कभी Arjuna Awards: का पुरस्कार नहीं जीता है।
Arjuna Awards: नंबर-1 महेंद्र सिंह धोनी ने कभी भी अर्जुन अवॉर्ड का पुरस्कार नहीं जीता है।
![Arjuna Awards](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-design-2024-01-09T154620.179-copy-1-1024x576.jpg)
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईसीसी (ICC) की तीन बड़ी ट्रॉफियां जीतने वाले दुनिया भर के इकलौते कप्तान हैं। महेंद्र सिंह धोनी (M S Dhoni) को पद्म भूषण और राजीव गांधी खेल रत्न (Padma Bhushan and Rajiv Gandhi Khel Ratna ) सहित कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि महेंद्र सिंह धोनी ने कभी भी अर्जुन अवॉर्ड का पुरस्कार नहीं जीता है।
धोनी की कप्तानी में ही भारत (India) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है इसके अलावा भारत साल 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर वन बना था।
Arjuna Awards: नंबर-2 सुरेश रैना को अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिला है।
![Suresh Raina](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2022-09-06-at-13.27.20.png)
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Reina) टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। सुरेश रैना के नाम आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल (IPL And T20 Inter National) को मिलाकर 6,000 से भी ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है हालांकि इस सबके बाद भी रैना को अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिला है।
Arjuna Awards: नंबर-3 कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अर्जुन अवॉर्ड का पुरस्कार नहीं जीता
![Arjuna Awards](https://cricketwisdom.in/wp-content/uploads/2024/01/2571868-4-copy-1024x653.jpg)
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कभी अर्जुन अवॉर्ड का पुरस्कार नहीं जीता है कृष्णमाचारी श्रीकांत के नाम 2,062 टेस्ट रन और 4,091 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
Arjuna Awards: नंबर-4 आशीष नेहरा को कभी अर्जुन अवॉर्ड के पुरस्कार से नहीं नवाजा गया
भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी कभी अर्जुन अवॉर्ड के पुरस्कार से नहीं नवाजा गया। आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का वर्ल्ड कप 2003 में यादगार बॉलिंग स्पेल (6/23) हर किसी को याद है आशीष नेहरा ने भारत के लिए वनडे में 157, टेस्ट में 44 और टी20 इंटरनेशनल में 34 विकेट झटके हैं।