Arjun Tendulkar Century: Ranji Trophy 2022-23, Goa vs Rajasthan, सदी के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में एक बड़ा कारनामा करके दिखाया है। Arjun Tendulkar ने डेब्यू करते हुए अपनी पहली ही पारी में शानदार शतक लगा दिया है। 23 वर्षीय अर्जुन ने राजस्थान टीम के विरुद्द गोवा की ओर से खेलते हुए 207 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए। इस दौरान इन्होंने 179 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया।
Arjun Tendulkar अपने पिता की राह
Arjun Tendulkar ने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह रणजी के डेब्यू मैच में सेंचुरी लगाई है। उस समय सचिन तेंदुलकर ऐसा कारनामा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज थे। हालांकि ये मैच साल 1988 में खेला गया था। सचिन ने मुंबई की ओर से खेलते हुए 15 साल 231 दिन की आयु में यह कारनामा कर दिखाया था। वहीं, अर्जुन तेंदुलकर ने 23 साल 81 दिन की आयु में डेब्यू करते हुए यह शतक जड़ा है।
Arjun Tendulkar को मुंबई की टीम ने नहीं दिया था मौका
Arjun Tendulkar को इससे पहले रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इन्हें मुंबई की टीम मे खेलने का मौका नहीं मिल सका। इसके बाद अर्जुन ने गोवा मे शिफ्ट होने का फैसला लिया था, वहां इन्होंने डेब्यू करते हुए सेंचुरी जड़ी।
Arjun Tendulkar को आईपीएल में भी डेब्यू का इंतजार
Arjun Tendulkar आईपीएल मे मुंबई इंडियंस के साथ रहे है।लेकिन पिछले 2 साल से इन्हें डेब्यू करने का मौका भी नहीं मिला है। अर्जुन को पहले सीजन मे 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा गया था, उसके अगले सीजन मे इन्हें 30 लाख रुपये में जोड़ा गया। रणजी मैच में शतक जड़ने के बाद अब इनके लिए आईपीएल में डेब्यू का रास्ता खुल चुका है।
यह भी पढ़े – Jayant Yadav Stats, Wiki, Biography, wife, age, Century, IPL
Arjun Tendulkar ने की सुयश प्रभुदेसाई के साथ मजबूत साझेदारी
अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन एकेडमी ग्राउंड में इस मैच के दौरान सुयश प्रभुदेसाई के साथ 221 रन की साझेदारी की।
Arjun Tendulkar के शतक से विशाल स्कोर की ओर गोवा
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी गोवा की टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति होने तक 8 विकेट खोकर 493 रन बना लिए हैं। गोवा टीम की शुरुआत खराब रही और इसने 59 रन के स्कोर तक सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया। उसके बाद सुयश ने स्नेहल कौथंकर (59) के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, जिसने टीम को संभाल लिया।
यह भी पढ़े – Kuldeep Sen Wiki, Biography, Age, Wife, Stats, Records
सुयश प्रभुदेसाई ने जड़ा दोहरा शतक
गोवा टीम ने जिस वक्त 5वां विकेट गंवाया, उस समय टीम ने 201 रन बना लिए थे और सुयश क्रीज पर मौजूद थे। उसके बाद अर्जुन तेंदुलकर ने इनका साथ देते हुए दमदार साझेदारी की, जिसके साथ टीम 400 के पार पहुंच गई। सुयश 416 गेंदों में 29 चौकों की मदद से 212 रन बनाकर आउट हुए। दिन की समाप्ति तक विपक्षी टीम की ओर से अंकित चौधरी, अराफत खान, कमलेश नागरकोटी और मानव सुथर 2-2 विकेट ले चुके हैं।